किसान भाई नमस्कार. आज हम बात करेंगे UPL कंपनी का Ulala Insecticide कीटनाशक के बारेमे, जानेगे इसका छिडकाव करनेसे होनवाले फायदे के बारेमे और साथ हि जानेगे इसका price, dose कितना है ? किन किन फसलो में इसका हम स्प्रे कर सकते है? बेस्ट स्प्रे टाइम कब होता है ? जानेंगे विस्तारसे.
Contents
सबसे पहले बात करते है इसके टेक्निकल content के बारेमे ?
इसमे Flonicamid 50 % WG फोर्मे यांनिकी Wettable Granules शेव कि आकृति फॉर्म में आता है. यंह एक systemic + Translaminar insecticide है!! यंह मुख रूपसे रस्चुसक कीटो को नियत्रण करता है.
अफ्फिद, जेसीड्स , थ्रिप्स , सफ़ेद मच्छर, हरा मच्छर , ब्राउन प्लांट हॉपर , वाइट बेक प्लांट हॉपर को अछेसे कण्ट्रोल कर लेता है!! मोड ऑफ़ एक्शन कि बात करे तो यंह किट कि सेंट्रल नर्वस सिस्टम को block कर देता है. जिससे किट कि मौत हो जाती है. रिजल्ट टाइम कि बात करे तो 7-8 दिन तक इसका अच्छा रिजल्ट देख्नोनेको मिलाता है.
किन किन फसल में हम इसका इस्तेमाल कर सकते है ?
मुख रूपसे कपास, धान, चना, मका, गना, अरहर, सोयाबीन, मुंग, बरबटी, बैंगन, पत्तागोभी, भिंडी, मिर्च और अन्य सभी सब्जी वर्गी फसलो में इस्तेमाल कर सकते है!! अब हम बात करते है फसलो पर संक्षिप्त में होनेवाले फायदों के बारेमे ?
कपास :
अफ्फिद, जेसीड्स, थ्रिप्स, सफ़ेद मछर, हरा मच्छर, ब्राउन प्लांट हॉपर, वाइट बेक प्लांट हॉपर को अछेसे कंट्रोल करता है!! फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! पौधे को मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है!! पौधे को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.
चना :
चने में अफ्फिद जेसीड्स, थ्रिप्स, सफ़ेद मछर, हरा मच्छर, ब्राउन प्लांट हॉपर, वाइट बेक प्लांट हॉपर को अछेसे कंट्रोल करता है!! चने को सुरक्षा प्रदान करता है!! उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. पौधे को मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है!! फसल को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.
मिर्च :
मिर्च में अफ्फिद, जेसीड्स, थ्रिप्स, सफ़ेद मछर, हरा मच्छर, ब्राउन प्लांट हॉपर, वाइट बेक प्लांट हॉपर को अछेसे कंट्रोल करता है!! फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.
अरहर :
अरहर में अफ्फिद, जेसीड्स, थ्रिप्स, सफ़ेद मछर, हरा मच्छर, ब्राउन प्लांट हॉपर, वाइट बेक प्लांट हॉपर को अछेसे कंट्रोल करता है!! उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. फसल को मजबूती देता है!! फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है!! पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है. फल फूलो कि dropping को कम करनेमे मदत करता है.
मुंग :
मुंग पर अफ्फिद जेसीड्स, थ्रिप्स, सफ़ेद मछर, हरा मच्छर, ब्राउन प्लांट हॉपर, वाइट बेक प्लांट हॉपर को अछेसे कंट्रोल करता है!! फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है!! फल फूलो कि dropping को कम करनेमे मदत करता है.
टमाटर :
टमाटर में अफ्फिद, जेसीड्स, थ्रिप्स, सफ़ेद मछर, हरा मच्छर, ब्राउन प्लांट हॉपर, वाइट बेक प्लांट हॉपर को अछेसे कंट्रोल करता है!! फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. फसल को मजबूती देता है!! पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है. फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है!! पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है. फल फूलो कि dropping को कम करनेमे मदत करता है.
सोयाबीन :
सोयाबीन में अफ्फिद, जेसीड्स, थ्रिप्स, सफ़ेद मछर, हरा मच्छर, ब्राउन प्लांट हॉपर, वाइट बेक प्लांट हॉपर को अछेसे कंट्रोल करता है!! फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. फसल को मजबूती देता है!! पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है. फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.
उड़द :
उड़द में अफ्फिद, जेसीड्स, थ्रिप्स, सफ़ेद मछर, हरा मच्छर, ब्राउन प्लांट हॉपर, वाइट बेक प्लांट हॉपर को अछेसे कंट्रोल करता है!! पौधे को सुरक्षा प्रदान करता है!! उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. पौधे को मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है. फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है!! पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है. फल फूलो कि dropping को कम करनेमे मदत करता है.
मकई :
अफ्फिद, जेसीड्स, थ्रिप्स, सफ़ेद मछर, हरा मच्छर, ब्राउन प्लांट हॉपर, वाइट बेक प्लांट हॉपर को अछेसे कंट्रोल करता है!! फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.
मटर :
मटर में अफ्फिद, जेसीड्स, थ्रिप्स, सफ़ेद मछर, हरा मच्छर, ब्राउन प्लांट हॉपर, वाइट बेक प्लांट हॉपर को अछेसे कंट्रोल करता है!! फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. फसल को मजबूती देता है!! पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है. पौधे को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है. किसान भाई अब हम बात करते है इसके Price के बारेमे ?
Price/Marker rate –
तो यंह लगभग 60 gm का पैक 500-600 रू, 150 gm का पैक 1400-1500 रू तक आ जाता है. लोकेशन के अनुसार थोडा प्राइस उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है. अगर बात करे इसके निर्माता कंपनी के बारेमे तो यह UPL का उत्पाद है. इसके इलावा किसान भाई आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है. ऑनलाइन ख़रीदारी पर पाये 10-30% तक की छुट
Dosage –
50-60 gm प्रति एकड़, 5-6 gm प्रति 15 लीटर पानी में मिक्स करके छिडकाव कर सकते है. छिडकाव करने से पहले टंकी को अछेसे से डंडे के सहायतासे अछेसे हिलाले ताकि दवाई अछेसे से घुल मिल जाये!! सिल्कोंन चिपको मिलके छिडकाव करते है. तो किसान भाई काफी अछे रिजल्ट देख्नोनेको मिलते है.
तो किसान भाई यंह जानकारी आपको केसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, आपका सुजाव हमारे लिए जरूरी है. एसिही अन्य महत्वपूर्ण दवाईयो की latest जानकारी केलिए आप हमारा ब्लॉग subscribe कर सकते है और अन्य किसान भाई से share कर सकते है.
पोस्ट को पढने केलिये आपका बहोत बहोत धन्यवाद् !! तबतक किसान भाई ख्याल रखिये अपना और अपनी फसल का !! जय हिन्द जय भारत !!.
अन्य कीटनाशक :
अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवाल ?
क्या ULALA Insecticide कि Expire तारीख होती है ? हाँ.
क्या हम Expire हुवा कीटनाशक इस्तेमाल कर सकते है ? नहीं.
क्या ULALA Insecticide मिलीबग को मरता है ? हाँ.
क्या हम टमाटर पे ULALA Insecticide का छिडकाव कर सकते है ? हाँ.
क्या ULALA Insecticide Banned हो गया है ? नहीं.
क्या ULALA Insecticide मखी को मारता है ? हाँ.