Metabolically active compound के क्या फायदे है ? फसलो पर छिडकाव करनेसे क्या परिणाम मिलते है ? किन फसलो में छिडकाव करना चाहिए ? dose कितनी लेनी चाहिए ? छिडकाव केलिये बेस्ट समय कब होता है ? खर्चा कितना आयेगा ? ह्यूमिक acid के साथ Macarena upl को मिक्स करके दे सकते है क्या ? किसान भाई जानेंगे विस्तारसे .
Contents
इसमे कोनसा टेक्निकल कंटेंट रहता है ?
इसमे Metabolically Active Compound है यंह अमेरिकन टेक्नोलॉजी पर आधारित है. यंह एक Plant growth Regulator है.
छिडकाव केलिये बेस्ट समय कब होता है ?
पहला स्प्रे – फूल बनने के अवस्था में
दूसरा स्प्रे – फल बनने कि अवस्था में करना चाहिए
छिडकाव से होनेवाले फायदे ?
- Metabolically active compound पोधों को आतंरिक क्रियाओ में उत्प्रेरक करता है.
- ग्लायिसिन बूटेन पोधों के तनाव को कम करके प्रकाश संश्लेषण कि क्रिया को बढाता है.
- फल फूलो में वृद्धी करता है.
- एंटी ऑक्साइड पोधों को विभिन्न प्रकार के अजैविक तनाव से लड्नेकी कि शक्ति प्रदान करता है.
- जड़ो द्वारा पोषक तत्वों का अवशोषण को बढाता है.
- अधिक ठंड पड़ रही है तो पाला सहन कि क्षमता देता है . रोगों से लड्नेकी कि ताकत प्रदान करता है.
- पोधों कि ग्रोथ को बढाता है. उत्पादन को बढाता है.
इसको आप टॉनिक, फंफुदनाशक, किसी भी कीटनाशक के साथ मिक्स करके स्प्रे कर सकते है. लेकिन आप खरपतवार नाशक और NPK के साथ मिक्स ना करे.
किन फसल में इसका इस्तेमाल कर सकते है ?
मुख रूपसे कपास, धान, चना, मका, गना, अरहर, सोयाबीन, मुंग ,उड़द , बरबटी , बैंगन ,पत्तागोभी ,मिर्च, मटर और अन्य सभी सब्जी वर्गी फसलो में इस्तेमाल कर सकते है. लगभग सभी फसलो पर इसका इस्तेमाल कर सकते है.
संक्षिप्त में फसलो को होनेवाले फायदों के बारेमे बात करे तो ?
कपास :
Metabolically active compound कपास के पोधों को आतंरिक क्रियाओ में उत्प्रेरक करता है. ग्लायिसिन बूटेन पोधों के तनाव को कम करके प्रकाश संश्लेषण कि क्रिया को बढाता है. फल फूलो में वृद्धी करता है. एंटी ऑक्साइड पोधों को विभिन्न प्रकार के अजैविक तनाव से लड्नेकी कि शक्ति प्रदान करता है.
जड़ो द्वारा पोषक तत्वों का अवशोषण को बढाता है. अधिक ठंड पड़ रही है तो पाला सहन कि क्षमता देता है रोगों से लड्नेकी कि ताकत प्रदान करता है. कपास कि ग्रोथ को बढाता है. उत्पादन को बढाता है.
Read more : प्लानोफिक्स टॉनिक इतना फेमस क्यों है ?
धान :
Metabolically active compound macarena upl पोधों को आतंरिक क्रियाओ में उत्प्रेरक करता है. ग्लायिसिन बूटेन पोधों के तनाव को कम करके प्रकाश संश्लेषण कि क्रिया को बढाता है. बालियों कि वृद्धी करता है. एंटी ऑक्साइड पोधों को विभिन्न प्रकार के अजैविक तनाव से लड्नेकी कि शक्ति प्रदान करता है.
जड़ो द्वारा पोषक तत्वों का अवशोषण को बढाता है!! अधिक ठंड पड़ रही है तो पाला सहन कि क्षमता देता है!! और रोगों से लड्नेकी कि ताकत प्रदान करता है. पोधों कि ग्रोथ को बढाता है. उत्पादन को बढाता है.
Read more : Mancozeb M45 फफूंद नाशक से जुडी जरूरी बाते क्या है ?
चना :
Metabolically active compound macarena upl पोधों को आतंरिक क्रियाओ में उत्प्रेरक करता है!! ग्लायिसिन बूटेन पोधों के तनाव को कम करके प्रकाश संश्लेषण कि क्रिया को बढाता है!! फल फूलो में वृद्धी करता है!! एंटी ऑक्साइड पोधों को विभिन्न प्रकार के अजैविक तनाव से लड्नेकी कि शक्ति प्रदान करता है!! जड़ो द्वारा पोषक तत्वों का अवशोषण को बढाता है.
अधिक ठंड पड़ रही है तो चने को पाला सहन कि क्षमता देता है और रोगों से लड्नेकी कि ताकत प्रदान करता है. पोधों कि ग्रोथ को बढाता है. उपज को बढाता है.
सोयाबीन :
Metabolically active compound macarena upl सोयाबीन आतंरिक क्रियाओ में उत्प्रेरक करता है!! ग्लायिसिन बूटेन पोधों के तनाव को कम करके प्रकाश संश्लेषण कि क्रिया को बढाता है!! फल फूलो में वृद्धी करता है!! एंटी ऑक्साइड पोधों को विभिन्न प्रकार के अजैविक तनाव से लड्नेकी कि शक्ति प्रदान करता है!! जड़ो द्वारा पोषक तत्वों का अवशोषण को बढाता है.
अधिक ठंड पड़ रही है तो पाला सहन कि क्षमता देता है और रोगों से लड्नेकी कि ताकत प्रदान करता है. पोधों कि ग्रोथ को बढाता है. उत्पादन को बढाता है.
Read more : जादातर किसान भाई पोटाश खाद का इस्तेमाल क्यों करते है ?
मुंग :
आतंरिक क्रियाओ में उत्प्रेरक करता है. ग्लायिसिन बूटेन पोधों के तनाव को कम करके प्रकाश संश्लेषण कि क्रिया को बढाता है. फल फूलो में वृद्धी करता है. एंटी ऑक्साइड पोधों को विभिन्न प्रकार के अजैविक तनाव से लड्नेकी कि शक्ति प्रदान करता है.
जड़ो द्वारा पोषक तत्वों का अवशोषण को बढाता है. अधिक ठंड पड़ रही है तो पाला सहन कि क्षमता देता है और रोगों से लड्नेकी कि ताकत प्रदान करता है. पोधों कि ग्रोथ को बढाता है. उत्पादन को बढाता है.
बेंगन :
पोधों को आतंरिक क्रियाओ में उत्प्रेरक करता है. ग्लायिसिन बूटेन पोधों के तनाव को कम करके प्रकाश संश्लेषण कि क्रिया को बढाता है. एंटी ऑक्साइड पोधों को विभिन्न प्रकार के अजैविक तनाव से लड्नेकी कि शक्ति प्रदान करता है. जड़ो द्वारा पोषक तत्वों का अवशोषण को बढाता है.
अधिक ठंड पड़ रही है तो पाला सहन कि क्षमता देता है और रोगों से लड्नेकी कि ताकत प्रदान करता है. पोधों कि ग्रोथ को बढाता है. उपज को बढाता है.
टमाटर :
Metabolically active compound macarena upl पोधों को आतंरिक क्रियाओ में उत्प्रेरक करता है. ग्लायिसिन बूटेन टमाटरो के तनाव को कम करके प्रकाश संश्लेषण कि क्रिया को बढाता है. फल फूलो में वृद्धी करता है. एंटी ऑक्साइड पोधों को विभिन्न प्रकार के अजैविक तनाव से लड्नेकी कि शक्ति प्रदान करता है. जड़ो द्वारा पोषक तत्वों का अवशोषण को बढाता है.
अधिक ठंड पड़ रही है तो पाला सहन कि क्षमता देता है और रोगों से लड्नेकी कि ताकत प्रदान करता है. पोधों कि ग्रोथ को बढाता है. टमाटर कि उपज को बढाता है.
मिर्च :
Metabolically active compound macarena upl पोधों को आतंरिक क्रियाओ में उत्प्रेरक करता है. ग्लायिसिन बूटेन पोधों के तनाव को कम करके प्रकाश संश्लेषण कि क्रिया को बढाता है. एंटी ऑक्साइड पोधों को विभिन्न प्रकार के अजैविक तनाव से लड्नेकी कि शक्ति प्रदान करता है. जड़ो द्वारा पोषक तत्वों का अवशोषण को बढाता है.
अधिक ठंड पड़ रही है तो पाला सहन कि क्षमता देता है और रोगों से लड्नेकी कि ताकत प्रदान करता है. पोधों कि ग्रोथ को बढाता है. मिर्च कि उपज को बढाता है.
खर्चा कितना आयेगा ? Price कितनी है ?
तो यंह लगभग 1 लीटर का पैक 1300-1350 रू तक आ जाता है लोकेशन के अनुसार थोडा Price उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है. अगर बात करे इसके निर्माता कंपनी के बारेमे तो यंह UPL india का उत्पाद है. इसके इलावा किसान भाई आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है. ऑनलाइन ख़रीदे
छिडकाव केलिये कितना dose लेना सही रहता है ?
150-200 लीटर पानी में 300 ml प्रति एकड़ , 30 ml प्रति 15 लीटर पानी में मिक्स करके छिडकाव कर सकते है.
छिडकाव करने से पहले टंकी को अछेसे से डंडे के सहायतासे अछेसे हिलाले ताकि दवाई अछेसे से घुल मिल जाये, सिल्कोंन चिपको मिलाके छिडकाव करते है तो किसान भाईयो काफी अछे रिजल्ट देख्नोनेको मिलते है. शाम के समय छिडकाव करनेसे 100% रिजल्ट मिलेंगे.
अन्य टॉनिक :
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ?
ह्यूमिक acid के साथ दे सकते है क्या ? हाँ
अरहर पर छिडकाव कर सकते है क्या ? हाँ
क्या Macarena upl टॉनिक कि expire तारीख होती है ? हाँ
क्या हम Expire हुवा tonic इस्तेमाल करना चाहिए ? नहीं
तो किसान भाई यंह जानकारी आपको केसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये आपका कोई सुजाव है तो कमेंट करके जुरूर बताये , पोस्ट को पढने केलिये आपका बहोत बहोत धन्यवाद् , तबतक किसान भाई ख्याल रखिये अपना ओर अपनी फसल का !! जय हिन्द जय भारत !!
मैंथी की फसल में इसका प्रयोग करने से नुकसान तो नहीं होगा