किसान भाई कपास की खेती में whitefly यानिकी सफ़ेद मछर/ सफ़ेद मक्खी का प्रकोप काफी नुकसान देह होता है. जिससे कपास की फसल की पैदावार कम होती है फसल ख़राब हो जाती है !! आज का हमारा ब्लॉग का टॉपिक है की आप कैसे सफेद मक्खी को dhanpreet कीटनाशक ( acetamiprid 20 sp ) की मदत से कंट्रोल कर सकते है.
जिससे किसान भाई हमारी फसल का नुकसान होने से बचे और हमे अच्छी उपज मिले!! और साथ ही हम जानेंगे dhanpreet insecticide से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बाते जिसमे यंह किन किन कीटो की रोकथाम करता है ? किन किन फसलो में हम इसका इस्तेमाल कर सकते है ? क्या dose लेने है ? इसका मार्केट रेट कितना है ? क्या यंह हमारे फसलो को कोई नुकसान तो नहीं पहुंचाता है ? जानेंगे विस्तारसे!! किसान भाई सबसे पहले हम बात करते है इसमे मिलनेवाले टेक्निकल कंटेंट के बारेमे ?
Contents
TECHNICAL CONTENT ?
इसमे किसान भाई हमे Acetamiprid 20 sp टेक्निकल मिलता है, यंह soluable powder फॉर्म में आता है यंह एक Systemic insecticide है!! जो सिस्टमिक तरीकेसे काम करता है ,पौधे के तंत्रिका तंत्र में जाकर किट की रोकथाम करता है!! साथ ही यंह translaminar property रखता है जिससे यदि किट पत्तियों के निचे जाकर भी छुप जाये तभी यंह उसे मार देता है!! किसान भाई अब हम बात करते हैdhanpreet insecticide ( acetamiprid 20 sp ) का छिडकाव हम किन किन फसलो में कर सकते है ?

SUITABLE CROPS –
मुख रूपसे हम इसका छिडकाव कपास, मिर्च, सरसों, निम्बू , भिंडी, मुंग, उड़द, धनिया, जीरा, टमाटर, मूंगफली, बेंगन, और आलू में कर सकते है!! अब किसान भाई जानते है यंह किन किन कीटो की रोकथाम करता है ?
INSECT CONTROL-
यंह मुख रूपसे सफ़ेद मक्खी, अफ्फिद, जेस्सिद और थ्रिप्स यानिकी रसचुसक कीटो को कंट्रोल करता है!! मोड ऑफ़ एक्शन कि बात करे तो यंह पौधे सिस्टम जाकर पुरे पौधे में फेलता है!! जेसेही किट पत्तियों से रस चूसता है , यंह किट कि respiratory सिस्टम में जाकर उसे ब्लॉक करता है!! जिससे किट अपना कंट्रोल खो देता है और धीरे धीरे ख़त्म हो जाता है!! रिजल्ट टाइम कि बात करे तो 15-20 दिन तक इसका अच्छा रिजल्ट देख्नोनेको मिलाता है!! इसे आप टॉनिक ,NPK, किसी भी कीटनाशक के साथ मिक्स करके स्प्रे कर सकते है!! लेकिन आप खरपतवार नाशक के साथ मिक्स ना करे. फसल को नुकसान पहुंच सकता है.
किसान भाई अब बात करते है फसलो को मिलनेवाले फायदों के बारेमे ?
कपास :
पौधे को तनाव से बचाता है , फूलो की गलन कम करता है. कपास में सफ़ेद मक्खी, जेस्सिद, थ्रिप्स और अफ्फिद को कंट्रोल करता है!! पौधे को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज को बढ़ाने केलिये सहायक है. मजबूती देता है!! पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है. पौधे को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.
मिर्च :
मिर्च में होनेवाले मुख: थ्रिप्स, सफेद मक्खी और अफ्फिद को कंट्रोल करता है. सुरक्षा प्रदान करता है!! उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. पौधे को मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है!! फसल को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.
टमाटर :
टमाटर में मुख्यतः सफ़ेद मक्खी, जेस्सिद, थ्रिप्स और अफ्फिद को कंट्रोल करता है!! फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज बढ़ाने में मदत करता है. फसल को मजबूती देता है!! विकास करनेमे मदत करता है. पौधे को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे ताकत देता है.
मुंग :
मुंग में मुख्यतः सफ़ेद मक्खी और जेस्सिद को कंट्रोल करता है!! उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. फसल को मजबूती देता है. सुरक्षा प्रदान करता है!! पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है. फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे ताकत देता है.
उड़द :
उड़द में मुख्यतः सफ़ेद मछर और जेस्सिद को कंट्रोल करता है!! पौधे को सुरक्षा प्रदान करता है!! उपज बढ़ाने में मदत करता है!! मजबूती देता है | क्वालिटी बनाये रखता है!! पोधे का विकास करनेमे सहयता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है!! पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है!!
किसान भाई अब बात करते है इसके मार्केट रेट के बारेमे ? खर्चा कितना आ सकता है ?
MARKET RATE-
तो यंह लगभग 250gm का पैक 450-500 रू तक आ जाता है!! लोकेशन के अनुसार थोडा price उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है!! किसान भाई आपके यंहा कितने रेट में मिल रहा है हमे जरुर बताये!! किसान भाई लोकल दवाईयो की खरीददारी से दूर रहीये जेन्युइन दवाईयो का चुनाव ही अच्छा रहता है!! अगर बात करे इसके निर्माता कंपनी के बारेमे तो यंह Dhanuka इंडिया का उत्पाद है!! इसके इलावा किसान भाई आप Acetamiprid कीटनाशक को ऑनलाइन भी खरीद सकते है. ऑनलाइन ख़रीदे
किसान भाई बता दे की यंही टेक्निकल acetamiprid 20 sp अन्य कंपनीया भी दे रही है!! ऐसा कुछ नहीं है की आपको dhanpreet insecticide ही लेना है, यंही टेक्निकल आपके यंहा जो कंपनी दे रही है आप वंह खरीद सकते है!! लेकिन ध्यान रहे किसान भाई लोकल दवाईयों की खरीददारी करने से बचे, अपनी मेहनत का पैसा और अपनी फसल को नुकसान से बचाईये.
किसान भाई अब हम बात करते है इसके dose के बारे मे ?
DOSAGE –
आपको लेना है 40-80 gm प्रति 200 लीटर पानी में प्रति एकड़!! 4-8 gm प्रति 15 लीटर पानी में घोलके छिडकाव कर सकते है.
Pro tip : इसके साथ आप टॉनिक में biovita याफिर सागरिका ले सकते है!! छिडकाव करने से पहले टंकी को अछेसे से डंडे के सहायतासे अछेसे हिलाले ताकि दवाई अछेसे से घुल मिल जाये!!
कुछ होनेवाले नुकसान और कुछ सावधानिया ?
जेसे की आपको पता है अति किया तो नुकसान होता है!! ठीक वेसे ही दवाई को अधिक मात्रा में लेकर छिडकाव करनेसे फसल ख़राब हो सकती है!! और ध्यान देने की बात यंह है, की दवाई को बहोत कम मात्रा में लेकर छिडकाव करनेसे दवाई का असर कम होता है!! रिजल्ट नही मिल पाते है!! आपको दोबारा स्प्रे करना पड़ सकता है , सही मात्रा लेकर छिडकाव करिए अपना कीमती समय और मजदूरो पर होनेवाले खर्च को बचाईये!! मुंह पर कपड़ा न बांध कर छिडकाव करनेसे सांस् लेने में तकलीफ होना, उलटी आना , सिरदर्द होना , आँखों में जलन होना , पेट दर्द होना यंह कुछ समस्याये आ सकती है!! किसान भाई दवाई जहरीली है कृपया आप इसे अपने बच्चो अपने जानवरों की पहुंच से दूर रखिये |
अन्य कीटनाशक:
अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवाल ?
हम क्या acetamiprid 20 sp और फफूंद नाशक को एकसाथ दे सकते है ? हाँ
क्या acetamiprid 20 sp insecticide इल्लियो Expire को मार गिराता है ? नही
क्या हम Expire हुवा acetamiprid 20 sp insecticide इस्तेमाल कर सकते है? ना ही करे तो अच्छा है रिजल्ट कम आने के चांसेस बढ़ ज्याते है.
तो किसान भाई यंह जानकारी आपको केसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये , आपका सुजाव हमारे लिए जरूरी है | एसिही अन्य महत्वपूर्ण दवाईयो की latest जानकारी केलिए आप हमारा ब्लॉग subscribe कर सकते है और अन्य किसान भाई से share करके अपना सम्मान बढ़ा सकते है!! पोस्ट को पढने केलिये आपका बहोत बहोत धन्यवाद् !!तबतक किसान भाई ख्याल रखिये अपना और अपनी फसल का !! जय हिन्द जय भारत !!