किसान भाई मिर्च की खेती कर रहे है !! थ्रिप्स और शूट बोरर इल्ली का पौधे पर अटैक काफी नुकसान देह होता है. जिससे मिर्च की उपज कम होती है, मिर्च की गुणवत्ता में गिरावट आती है !! मार्केट में अच्छा भाव नही मिल पता है. किसान भाई आज का हमारा ब्लॉग का टॉपिक है, की आप कैसे basf exponus insecticide की मदत से थ्रिप्स और इल्लियो को कंट्रोल कर सकते है.
ताकि मिर्च का नुकसान होने से बचे और हमे अच्छी उपज मिले और साथ ही हम जानेंगे basf exponus insecticide से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बाते जिसमे यंह किन किन कीटो की रोकथाम करता है ? और किन किन फसलो में हम इसका इस्तेमाल कर सकते है ? कितना dose लेना है ? क्या इसका मार्केट रेट है ? क्या यंह हमारे फसलो को कोई नुकसान तो नहीं पहुंचाता है ? जानेंगे विस्तारसे.
Contents
इसमे मिलनेवाला टेक्निकल कंटेंट ?
इसमे किसान भाई हमे broflanilide 300 G/L SC टेक्निकल मिलता है , यंह लिक्विड गाढे फॉर्म में आता है यंह एक contact insecticide है. जो contact तरीकेसे काम करता है , पत्तियों पर फेल कर किट की रोकथाम करता है. तुरंत असर करता है जेसेही थ्रिप्स, इल्लिया इसके संपर्क में आती है वंह तुरंत मरने लगती है.
छिडकाव हम किन किन फसलो में कर सकते है ?
मुख रूपसे हम इसका छिडकाव मिर्च, सोयाबीन, अरहर, टमाटर और बेंगन में कर सकते है. इसके अलावा आप इसे चना, मुंग, उड़द में कर सकते है.
Read more: Biovita टॉनिक इतना फेमस क्यों है ?
अब किसान भाई जानते है यंह किन कीटो की रोकथाम करता है ?
यंह मुख रूपसे थ्रिप्स, फलछेदक इल्ली , शूट बोरर इल्ली, तनाछेदक इल्ली और सेमी लूपर को ख़त्म करता है. मोड ऑफ़ एक्शन कि बात करे तो यंह छिडकाव करते साथ ही किट को मारना शुरू कर देता है , तुरंत असर करता है. रिजल्ट टाइम कि बात करे तो 10-15 दिन तक इसका अच्छा रिजल्ट देख्नोनेको मिलाता है. इसे आप टॉनिक ,NPK, किसी भी कीटनाशक के साथ मिक्स करके स्प्रे कर सकते है. लेकिन आप खरपतवार नाशक के साथ मिक्स ना करे. फसल को नुकसान पहुंच सकता है.
फसलो को मिलनेवाले फायदे ?
सोयाबीन :
पौधे को तनाव से बचाता है , फूलो की गलन कम करता है. फल्लीभेदक इल्ली, तनाछेदक इल्ली और सेमी लूपर को ख़त्म करता है. पौधे को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज को बढ़ाने केलिये सहायक है. मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है. पौधे को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.
Read more: रोगर कीटनाशक से जुडी जरूरी बाते क्या है ?
अरहर :
अरहर में होनेवाले मुख: फलभेद्क इल्ली और तनाछेदक इल्ली को कंट्रोल करता है!! सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है.!! पौधे को मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है!! फसल को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है. basf exponus insecticide टॉपिक.
मिर्च :
मिर्च में मुख्यतः थ्रिप्स , शूट बोरर और फ्रूट बोरर इल्ली को ख़त्म करता है!! गुणवत्ता बनाये रखता है. फसल को सुरक्षा प्रदान करता है!! उपज बढ़ाने में मदत करता है. फसल को मजबूती देता है. विकास करनेमे मदत करता है. पौधे को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे ताकत देता है.
Read more: अधिकतर किसान भाई क्यों सरपंच कीटनाशक का इस्तेमाल करते है ?
बेंगन :
बेंगन में मुख्यतः शूट बोरर, फलभेदक इल्ली और तनाछेदक इल्ली को कंट्रोल करता है!! उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! फसल को मजबूती देता है. बेंगन की गुणवता बनाये रखता है!! सुरक्षा प्रदान करता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे ताकत देता है.
टमाटर :
टमाटर में मुख्यतः थ्रिप्स , फ्रूट बोरर और शूट बोरर इल्ली को ख़त्म करता है!! पौधे को सुरक्षा प्रदान करता है!! उपज बढ़ाने में मदत करता है. टमाटरो को क्वालिटी बनाये रखता है!! मजबूती देता है. क्वालिटी बनाये रखता है!! पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है. फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है!! पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.
इसके मार्केट रेट के बारेमे ? खर्चा कितना आ सकता है ? Price ?
तो यंह लगभग 17ml का पैक 850-950 रू तक आ जाता है, लोकेशन के अनुसार थोडा price उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है. किसान भाई आपके यंहा कितने रेट में मिल रहा है हमे जरुर बताये. किसान भाई लोकल दवाईयो की खरीददारी से दूर रहीये जेन्युइन दवाईयो का चुनाव ही अच्छा रहता है. same टेक्निकल कंटेंट वाली सस्ती पड़नेवाली लोकल दवाई की खरीददारी से बचिये. अगर बात करे इसके निर्माता कंपनी के बारेमे तो यंह BASF इंडिया का उत्पाद है. इसके इलावा किसान भाई आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है. ऑनलाइन ख़रीदे
बात करते है इसके dose के बारे मे ?
आपको लेना है 42-62ml प्रति 500 लीटर पानी में प्रति हेक्टर,1.25 ml प्रति 15 लीटर पानी में घोलके छिडकाव कर सकते है, 2 -2.5 ml प्रति 25 लीटर पेट्रोल पंप. आप दो बार छिडकाव कर सकते है. इसके साथ आप टॉनिक में biovita याफिर सागरिका ले सकते है.
छिडकाव करने से पहले टंकी को अछेसे से डंडे के सहायतासे हिलाले ताकि दवाई अछेसे से घुल मिल जाये , यदि आपके पास सिल्कोंन चिपको है उसे मिलाके छिडकाव करते है तो किसान भाई काफी अछे रिजल्ट मिलते है.
कुछ होनेवाले नुकसान और कुछ सावधानिया ?
जेसे की आपको पता है अति किया तो नुकसान होता है ठीक वेसे ही दवाई को अधिक मात्रा में लेकर छिडकाव करनेसे फसल ख़राब हो सकती है. और ध्यान देने की बात यंह है की दवाई को बहोत कम मात्रा में लेकर छिडकाव करनेसे दवाई का असर कम होता है रिजल्ट नही मिल पाते है. आपको दोबारा स्प्रे करना पड़ सकता है , सही मात्रा लेकर छिडकाव करिए अपना कीमती समय और मजदूरो पर होनेवाले खर्च को बचाईये.
मुंह पर कपड़ा न बांध कर छिडकाव करनेसे सांस् लेने में तकलीफ होना , उलटी आना , सिरदर्द होना , आँखों में जलन होना , पेट दर्द होना यंह कुछ समस्याये आ सकती है. किसान भाई दवाई जहरीली है कृपया आप इसे अपने बच्चो अपने जानवरों की पहुंच से दूर रखिये.
अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवाल ? FAQ ?
हम क्या basf exponus insecticide और फफूंद नाशक को एकसाथ दे सकते है ? हाँ
क्या exponus insecticide सफ़ेद मछर , अफ्फिद , जेस्सिद की रोकथाम करता है ? नही
क्या हम basf exponus insecticide के साथ अन्य रसचुसनेवाले किट की दवाई दे सकते है ? नहीं
तो किसान भाई यंह जानकारी आपको केसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये , आपका सुजाव हमारे लिए जरूरी है. एसिही अन्य महत्वपूर्ण दवाईयो की latest जानकारी केलिए आप हमारा ब्लॉग subscribe कर सकते है और अन्य किसान भाई से share करके सम्मान बढ़ा सकते है.
पोस्ट को पढने केलिये आपका बहोत बहोत धन्यवाद् , तबतक किसान भाई ख्याल रखिये अपना और अपनी फसल का !! जय हिन्द जय भारत !!