किसान भाई कपास खेती कर रहे !! या आपकी धान सेंफ गेंहू की खेती है, बाविस्टिन (Bavistin fungicide) का छिडकाव करना चाहते ? Carbendazim 50 wp से फफूंद की रोकथाम होगी या नही ? किन किन फफुन्दो को बाविस्टिन कंट्रोल कर लेता है ? क्या हम इसे सब्जी वर्गीय फसलो में छिडकाव कर सकते है ? क्या बाविस्टिन को लेकर कुछ सावधानिया है ? किसान भाई जानेंगे विस्तारसे.
Contents
इसमे मिलनेवाला टेक्निकल कंटेंट ?
इसमे किसान भाई Carbendazim 50% WP यानिकी पावडर फॉर्म में आता है. यंह एक broad spectrum Systemic Fungicide है!! जो सिस्टमिक तरीकेसे काम करता है, पौधे के तंत्रिका तंत्र में जाकर फफूंद की रोकथाम करता है. broad spectrum fungicide होने की वजह से बहुतसे फफूंद को यंह कंट्रोल कर लेता है. और साथ ही यंह protective एंव curative है. जिससे पौधे में protective होने की वजह से फफूंद को आनेसे रोकता है, curative से पौधे में आये हुए फफूंद को ख़त्म करता है. छिडकाव के साथ आप इससे बिज उपचारित भी कर सकते है.
Read More: Biovita X टॉनिक इतना फेमस क्यों है ?
Bavistin fungicide किन फफूंद की रोकथाम करता है ?
यंह मुख रूपसे blast, stem rot, false smut, tikka disease, powdery mildew, collor rot, anthracnose, leaf spot, powdery mildew और scab को कंट्रोल करता है!! मोड ऑफ़ एक्शन कि बात करे तो यंह cell कि respiratory सिस्टम में जाकर उसे ब्लॉक करता है. और उससे फफूंद का सांस् लेना बिलकुल हि बंद हो जाता है, उस तरेकेसे cell कि फंगस बिलकुल ख़तम हो जाती है , धीरे धीरे से cell कि फंगस ख़तम होती जाती है और फंगस ख़तम हो जाता है!! रिजल्ट टाइम कि बात करे तो 20 दिन तक इसका अच्छा रिजल्ट देख्नोनेको मिलाता है. इसको आप टॉनिक ,NPK, किसी भी कीटनाशक के साथ मिक्स करके स्प्रे कर सकते है लेकिन आप खरपतवार नाशक के साथ मिक्स ना करे. फसल को नुकसान पहुंच सकता है.
Read More: Ridomil Gold फफूंद नाशक कितना असरदार है ?
बाविस्टिन का छिडकाव हम किन फसलो में कर सकते है ?
तो किसान भाई हम इसे कपास, सेंफ, मूंगफली, धान, गेंहू, अरहर, बेंगन,पत्तागोभी,पालक, मिर्च और अंगूर में इस्तेमाल कर सकते है. किसान भाई अब बात करते है फसलो को मिलनेवाले फायदों के बारेमे ?
कपास :
कपास में होनेवाले powdery mildew, blast, leaf spot, Alternaria leaf, root rot, collar rot Anthracnose को कंट्रोल करता है!! फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है!! पौधे को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.
Read More: अधिकतर किसान भाई Bio 303 को इतना क्यों पसंद करते है ?
अंगूर :
अंगूर में होनेवाले powdery mildew, blast, leaf spot, Anthracnose, Tikka leaf को कंट्रोल करता है!! सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. पौधे को मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे मदत करता है!! फसल को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.
मिर्च :
मिर्च में होनेवाले powdery mildew, blast , leaf spot, Anthracnose, Tikka leaf को कंट्रोल करता है!! फसल को सुरक्षा प्रदान करता है!! उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. फसल को मजबूती देता है. विकास करनेमे सहायता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.
Read More: क्या ह्यूमिक एसिड से वाकई जडो की बढ़वार होती है ?
बेंगन :
बेंगन में आनेवाले फंगस powdery mildew, blast, leaf spot, Anthracnose, Tikka leaf को कंट्रोल करता है!! उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. फसल को मजबूती देता है!! सुरक्षा प्रदान करता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है!! पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है. फल फूलो कि dropping को कम करनेमे मदत करता है.
सेंफ :
सेंफ पर होनेवाले फंगस scab, powdery mildew, blast, leaf spot, Anthracnose, Tikka leaf को कंट्रोल करता है!! फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है!! पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है. फल फूलो कि dropping को कम करनेमे मदत करता है.
धान :
धान में होनेवाले फफूंद Blast, Stem rot, False smut को कंट्रोल करता है!! फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहयता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.
गेंहू :
गेंहू में होनेवाले फंगस blast, powdery mildew, smut, leaf spot, Alternaria leaf, Anthracnose, Tikka leaf को नियंत्रित करता है!! फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. फसल को मजबूती देता है!! पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.
अरहर :
अरहर में होनेवाले powdery mildew, blast, leaf spot, Alternaria leaf, Anthracnose, Tikka leaf को कंट्रोल करता है!! पौधे को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! पौधे को मजबूती देता है. विकास करनेमे सहायता करता है.
फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है!! पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है. फल फूलो कि dropping को कम करनेमे मदत करता है.
पत्तागोभी :
पत्तागोभी में होनेवाले powdery mildew, blast, leaf spot, Alternaria leaf, Anthracnose, Tikka leaf की रोकथाम करता है!! सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. फसल को मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है!! पौधे को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.
मूंगफली :
मटर में होनेवाले powdery mildew , blast, leaf spot, Anthracnose, Tikka leaf, Black scurf, को कंट्रोल करता है!! फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है!! पौधे को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है!! किसान भाई अब बात करते है इसके मार्केट रेट के बारेमे ? खर्चा कितना आ सकता है ?
Price/ Market Rate-
तो यंह लगभग 100 gm का पैक 150-200 रू तक आ जाता है. लोकेशन के अनुसार थोडा price उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है. किसान भाई आपके यंहा कितने रेट में मिल रहा है. हमे जरुर बताये. अगर बात करे इसके निर्माता कंपनी के बारेमे, तो यह Crystal crop protection का उत्पाद है!! इसके अलावा किसान भाई आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है. ऑनलाइन ख़रीदे
किसान भाई बता दे की यंही टेक्निकल अन्य कंपनीया भी दे रही है. ऐसा कुछ नहीं है की आपको बाविस्टिन ही लेना है. यंही टेक्निकल आपके यंहा जो कंपनी दे रही है, आप वंह खरीद सकते है!! विशेष सावधानी की बात यंह है की आप लोकल दवाईयो की खरीददारी से दूर रहीये जेन्युइन दवाई का चुनाव ही अच्छा रहता है. किसान भाई अब बात करते है इसके dose के बारे मे ?
Dose –
बीज उपचार केलिए आपको लेना है:
1 क्विंटल बीजो को = 300 -500 gm से उपचार कर सकते है,
1 kg seeds = को 3-5 gm से उपचारित कर सकते है |
उपचारित करनेके बाद किसान भाई लगबघ 30 minute तक आप इसे छाव में सुखा ले ताकि दवाई अछेसे बिज पर लग जाये, उसके बाद आप बुवाई कर सकते है.
छिडकाव केलिए आपको लेना है :
कपास धान गेंहू मूंगफली और सब्जी वर्गीय फसलो केलिए आपको लेना है.
150 लीटर पानी में 150-200 gm प्रति एकड़ , 15-20 gm प्रति 15 लीटर पानी में मिक्स करके छिडकाव कर सकते है.
सेंफ केलिए आपको लेना है.
150 लीटर पानी में 250-300 gm , 25-30 gm प्रति 15 लीटर पानी में और साथ ही 50-60 gm प्रति 25 लीटर पानी में पेट्रोल पंप से कर सकते है.
छिडकाव करने से पहले टंकी को अछेसे से डंडे के सहायतासे अछेसे हिलाले ताकि दवाई अछेसे से घुल मिल जाये , सिल्कोंन चिपको मिलके छिडकाव करते है. तो किसान भाई काफी अछे रिजल्ट देख्नोनेको मिलते है.
अन्य फफूंद नाशक :
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ?
क्या Bavistin fungicide कि Expire तारीख होती है ? हाँ.
क्या हम Expire हुवा Bavistin fungicide इस्तेमाल कर सकते है ? नहीं.
यंही टेक्निकल saaf fungicide में मिलता है क्या दोन्हो का प्रमाण एक ही है ? नहीं ,टेक्निकल समान है बस carbendazim का प्रमाण बाविस्टिन (Bavistin fungicide) में ज्यादा है और saaf fungicide में कम देखनेको मिलता है.
Dhanustin fungicide और bavistin fungicide में एकही टेक्निकल है ? हाँ.
तो किसान भाईयो यंह जानकारी आपको केसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, आपका सुजाव हमारे लिए जरूरी है. एसिही अन्य महत्वपूर्ण दवाईयो की latest जानकारी केलिए आप हमारा ब्लॉग subscribe कर सकते है और साथ ही आप अन्य किसान भाई से share कर सकते है.
पोस्ट को पढने केलिये आपका बहोत बहोत धन्यवाद् , तबतक किसान भाई ख्याल रखिये अपना और अपनी फसल का !! जय हिन्द जय भारत !!.