Skip to content
Home » FERTILIZER » Boron Fertilizer: बोरान खाद के फायदे, नुकसान, उपयोग, कीमत एंव पोषण

Boron Fertilizer: बोरान खाद के फायदे, नुकसान, उपयोग, कीमत एंव पोषण

किसान भाई आज हम बात करेंगे Boron पोषक तत्वों के बारेमे ? जो हमे टाटा की Solubor उत्पाद में हमे मिलता है. Boron का पौधे में क्या काम होता है ? पौधे को boron fertilizer की आवश्कता क्यों पडती है ? इसके क्या फायदे है ? हमे boron का इस्तेमाल करना चाहिए या नही करना चाहिए ?

इसके अलावा किसान भाई हम जानेंगे boron से जुडी कुछ अन्य महत्वपूर्ण बाते. जिसमे इसका dosage क्या लेना है ? boron का इस्तेमाल करनेका सही समय कब होता है ? इसका मार्केट रेट क्या है ? साथही हम किन किन फसलो में हम इसका इस्तेमाल कर सकते है ? जानेंगे विस्तारसे.

Boron पौधे केलिए क्यों जरूरी है ?

किसान भाई सूक्ष्म पोषक तत्व एक प्रकार से हमारे खाने में नमक का इस्तेमाल करनेकी तरह काम करते है. जैसे की आप जानते सब्जी में नमक कम पड़ जाये तो सब्जी खाने में अच्छी नही लगती. सब्जी का सारा टेस्ट चला जाता है. कहनेका मतलब है सब्जी अच्छी नही लगती है. ठीक इसी तरह boron का पौधे में काम होता है.

boron fertilizer

यदि पौधे में boron की कमी आ जाये. तो आप देखेंगे पौधे सही तरीकेसे अपना विकास नही कर पाते है. फल्लियो के दाने अधूरे भरे हुए दिखाई देंगे. फल-फूलो गलन होती दिखाई देंगे. प्रॉपर तरीकेसे फल-फूलो की सेटिंग नही हो पाती है. पौधे में परागकण क्रिया ठीक से नही हो पाती है. पत्तिया ठीक से ग्रो नही कर पाती है. फसल की बढ़वार सही तरीकेसे नही हो पाती है. एक लाइन बताये तो आपको उपज में गिरावट दिखाई देगी.

इसमे मिलनेवाला टेक्निकल ?

इसमे किसान भाई boron 20% की मात्रा में मिलता है. जो एक पौधे केलिए जरुरी होता है.

Boron के इस्तेमाल से क्या फायदे मिलते है ?

  • सबसे जरूरी की यंह परागण की क्रिया को बढ़ावा देता है. जिससे पौधे में फूलो की संख्या में वृद्धी होती है तथा फूलो की dropping कम होती है.
  • फलो की प्रॉपर सेटिंग करता है. गुणवत्ता और फलो का बढाता है. उपज बढ़ाता है!! पौधे में boron की कमी को दूर करता है. साथही पौधे को कैल्शियम, पोटैशियम और नाइट्रोजन को पचानेमे मदत करता है!! पौधे की कोशिकावो शक्ति देता है. जिससे पौधे की आन्तरिक क्रिया में सुधार मिलता है.
  • पर्नरंध्रे को प्रॉपर खोलने और बंद करेनेमे मदत करता है. जिससे पौधे अछेसे साँस ले पाते है. परिणाम स्वरुप प्रकाश संश्लेषण की क्रिया सुचारू होती है!! दुयम जडो की ग्रोथ करता है. मिट्ठी से आयन अवशोषित करनेमे मदत करता है.
  • पौधे की प्रॉपर ग्रोथ करता है. फल्लियो के दाने अछेसे भरते है. अधूरी दाने के फल्लियो की समस्या कम होती है. कणों की लंबाई बढाता है !! इसके अलावा पौधे में हारमोन को रेगुलेट करता है.

छिडकाव केलिये बेस्ट समय ?

पहला स्प्रे – फुल खिलनेकी पूर्व अवस्था में ( बुवाई से 40-45 दिन पूर्व )

दूसरा स्प्रे – फ्लोवेरिंग के समय

Boron को आप टॉनिक, फंफुदनाशक, Amino acid एंव किसी भी कीटनाशक के साथ मिक्स करके स्प्रे कर सकते है!! लेकिन आप खरपतवार नाशक के साथ मिक्स ना करे. फसल को नुकसान हो सकता है, फसल ख़राब हो सकती है. विशेष सावधानी कि बात करे तो आप इसे 35 डिग्री से अधिक तापमान होने पर स्प्रे ना करे फसलो में रिजल्ट कम देखनेको मिलते है. हो सके तो किसान भाई सुबह या श्याम के समय छिडकाव करेंगे तो अच्छा रहता है.

रिजल्ट टाइम की बात करे ? तो लगभग 15 दिन तक अच्छा रिजल्ट देखनेको मिलता है. आगे पढ़े किन फसलो पर छिडकाव करना लाभदायक रहता है ?

किन फसलो में इसका इस्तेमाल हम कर सकते है ?

boron fertilizer

मुख रूपसे कपास, धान, चना, मका, गना, अरहर, सोयाबीन, मुंग, उड़द, बरबटी, बैंगन, पत्तागोभी, मिर्च, मटर और अन्य सभी सब्जी वर्गी फसलो में इस्तेमाल कर सकते है. इसके इलावा आप इसे केला, पपीता, आम, अमरुद, सेंफ, अंगूर, तरबूज, खरबूज, संतरा, अक्रोड, ड्रैगन फ्रूट, अदरक, लहसुन, कांदा, गेंहू,जोवर, बाजरा, मूंगफली और फूलो की खेती में इस्तेमाल कर सकते है. लगभग सभी फसलो पर boron का इस्तेमाल कर सकते है!! संक्षिप्त में समजते है फसलो पर इसके इस्तेमाल से क्या परिणाम मिलते है ?

Crop Benefits:

कपास:

छिडकाव करते है यंह पत्तियों से जल्दी अवशोषित हो जाता है. और पुरे सिस्टम में फ़ैल जाता है. जिससे पोधे की दुय्यम जड़े बढती है. पौधे की प्रकाश संश्लेषण बनाने की क्रिया सुचारू होती है. फुल अछेसे खिलते है. फल फूलो की dropping कम होती है!! पौधे अछेसे मिट्ठी से पोटैशियम और कैल्शियम अवशोषित करते है. परागकण की क्रिया सुचारू होती है. इसके अलावा पौधे में हारमोन को अछेसे रेगुलेट करता है. Boron की कमतरता को दूर करता है. उपज बढ़ाता है.

धान:

छिडकाव करनेकी तुरंत बाद हि यंह अपना काम शुरू कर देता है. धान कि बढ़वार करता है!! एंव जड़ो की संख्या में बढ़ोतरी करता है. बाल्लियो कि क्वालिटी में सुधार करता है. साथही बाल्लियो की लंबाई बढ़ाता है. रंग, आकार में सुधार करता है!! पौधे में हरित लवक कि मात्रा को बढ़ाता है. जिससे फसल हरीभरी रहती है!! पौधे में खाना बनानेकी क्रिया को सुचारू करता है. पौधे की आंतरिक क्रिया को रेगुलेट करता है. पौधे मिट्ठी से कैल्शियम, पोटैशियम और नाइट्रोजन जैसे पोषक तत्वों अवशोषित करनेमे मदत करता है. उपज बढ़ाता है. Boron की कमी को दूर करता है.

चना + अरहर:

छिडकाव करतेही यंह अपना काम शुरू कर देता है. परागकण की क्रिया को रेगुलेट करता है!! प्रकाश संश्लेषण की क्रिया को जनरेट करता है. फूलो को अछेसे खिलाता है!! साथही फूलो को dropping कम करता है. फूलो की संख्या में वृद्धी करता है!! Boron की कमी को दूर करता है. दानो की भराई अछेसे होती है!! दानो की क्वालिटी, रंग और आकार में सुधार होता है. हरित लवक की मात्रा जनरेट करता है. पौधे को कैल्शियम, पोटैशियम और नायट्रोजन पोषक तत्वों को अवशोषित करनेमे मदत करता है. उपज बढाता है.

सोयाबीन:

फसल में हरित लवक कि मात्रा को बढ़ाता है, पौधे को हराभरा बनाता है. Boron कि कमी को दूर करता है. फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है तथा फूलो कि गलन को रोकता है, दानो कि भराई करता है तथा क्वालिटी में सुधार करता है!! फसल कि बढ़वार करता है. पौधे को मिट्ठी से कैल्शियम, पोटैशियम और नायट्रोजन जैसे पोषक तत्वों लेनेमे मदत करता है. उपज बढाता है.

गेंहू:

स्प्रे के तुरंत बाद हि तेजीसे यंह अपना काम चालू करता है. पत्तियों के माध्यम से पौधे में फैलता है!! पौधे का तंत्रिका तंत्र को सुधारता है. पौधे की खाना बनानेकी कि गति को बढ़ाता है. हरित लवक में वृद्धी करता है!! Boron की कमी को दूर करता है. कणों की लंबाई बढाता है!! दानो को प्रॉपर तरीकेसे भरता है. पौधे की मिट्ठी से कैल्शियम, पोटैशियम तत्वों को अवशोषित करनेमे मदत करता है. फसल की प्रॉपर बढ़वार करता है.

अब हम बात करते है boron fertilizer का मार्केट में कितनेका मिलता है ? खर्चा कितना आ सकता है ?

Market rate/ price:

तो लगबग 250gm का पैक 150-200 रु तक आ जाता है. आपको लोकेशन के अनुसार थोडा price उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है. आपके यंहा कितने रेट मे मिलता है , कमेंट में जरुर बताये!! अगर बात करे इसके निर्माता कंपनी के बारेमे, तो यंह TATA Rallis का उत्पाद है. इसके इलावा किसान भाई आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है!! ऑनलाइन ख़रीदारी पर पाये 10-40% की छुट

किसान भाई ऐसा कुछ नहीं है की आपको सिर्फ टाटा रल्लिस का Solubor boron ही लेना है!! आपको यंहा यंह यदि उपलब्ध है. तो आप वंह खरीद सकते है. यदि नही है, तो आप अन्य कंपनीयो का भी boron 20 ले सकते है.

विशेष सुचना : बस किसान भाई ध्यान रहे की लोकल उत्पाद की खरीददारी से थोडा बचके. रिजल्ट नही मिल पाते है. जेनुइन उत्पाद खरीदे. परिणाम अछे मिलते है.

बेस्ट result केलिये boron fertilizer का कितना dose लेना है ?

Dosage:

150-200 लीटर पानी में 150-300gm प्रति एकड़, 15-30gm प्रति 15 लीटर पानी में मिक्स करके छिडकाव कर सकते है. 25-50 gm प्रति 25 लिटर पेट्रोल पंप.

अधिक तापमान में छिडकाव ना करे, result कम मिलते है, सुबह और श्याम के समय छिडकाव केलिए अच्छा रहता है!! खरपतवार नाशक के साथ न दे फसल को नुकसान होता है!! किसान भाई छिडकाव करने से पहले टंकी को अछेसे से डंडे के सहायतासे अछेसे हिलाले ताकि दवाई अछेसे से घुल मिल जाये. सिलिकॉन चिपको का इस्तेमाल काफी अच्छा रहता है. इसे आप अन्य किसी भी कीटनाशक, फफूंद नाशक दवाई, NPK जलद घुलन शील खाद के साथ इस्तेमाल कर सकते है.

क्या boron fertilizer फसल को नुकसान पहुँचता है ?

देखिये हर चीज के फायदे और नुकसान तो होते ही है, आप इसे जरूरत से अधिक मात्रा में इस्तेमाल करेंगे तो यंह फसल को नुकसान पहुंचाता है, पौधे को तनाव में ला सकता है!! इसके अलावा किसान भाई बहुत कम मात्रा में छिडकाव करेंगे तो रिजल्ट कम मिलेंगे, बताई गयी मात्रा में ही इस्तेमाल करे.

अन्य जानकारिया :

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ?

क्या में boron fertilizer को चाय की बाग में इस्तेमाल कर सकता हूँ ? हाँ

में क्या इसे Paddy में इस्तेमाल कर सकता हूँ ? हाँ

क्या में boron fertilizer को केले में इस्तेमाल कर सकता हूँ ? हाँ

यंह पानी में घुलता है या नही ? घुलता है.

क्या हम NPK जलद घुलनशील खाद और boron fertilizer20 को एकसाथ दे सकते है ? हाँ, बिलकुल दे सकते है

तो किसान भाई यंह जानकारी आपको कैसी लगी. हमे कमेंट में जरुर बताये. आपका सुजाव हमारे लिए जरुरी है. ऐसीही अन्य खेती-बाड़ी से जुडी latest महत्वपूर्ण जानकारी केलिए आप हमारा ब्लॉग subscribe कर सकते है. और अपने अन्य किसान भाई से share कर सकते है.

पोस्ट को पढ़ने केलिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, तबतक किसान भाई ख्याल रखिये अपना और अपनी फसल का. !! जय हिंद जय भारत !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *