किन फसलो पर cabrio top fungicide का छिडकाव करना चाहिए ?इसको टॉनिक के साथ दे सकते क्या ? क्या यंह फसल को कोई नुकसान पंहुचाता है ? छिडकाव करने पूर्व क्या सावधानी रखे ? price कितनी है ? dose क्या लेना है ? किसान भाई जानेंगे सभी सवालो के जवाब विस्तारसे .
Contents
इसमे कोनसा टेक्निकल कंटेंट है ?
इसमे pyraclostrobin 5% +Methiram 55% WG यानिकी Wettable granular फॉर्म में आता है यंह एक Protective + Contact Fungicide है. यंह मुख रूपसे fungus को नियंत्रित करता है.
Downy mildew, purple blouth ,Early blight, Late blight को कण्ट्रोल कर लेता है. मोड ऑफ़ एक्शन कि बात करे तो यंह cell कि respiratory सिस्टम में जाकर उसे ब्लॉक करता है और उसका सांस् लेना बिलकुल हि बंद करवा देता है. उस तरेकेसे cell कि फंगस बिलकुल ख़तम हो जाती है , धीरे धीरे से cell कि फंगस ख़तम होती जाती है और फंगस ख़तम हो जाता है.
रिजल्ट टाइम कि बात करे तो 22-24 दिन तक इसका अच्छा रिजल्ट देख्नोनेको मिलाता है!! इसको आप टॉनिक ,NPK, किसी भी कीटनाशक के साथ मिक्स करके स्प्रे कर सकते है लेकिन आप खरपतवार नाशक के साथ मिक्स ना करे.
हमे किन फसलो पर इसका छिडकाव करना चाहिए ?
मुख रूपसे कपास, सोयाबीन, टमाटर ,अंगूर , प्याज , आलू , लहसुन और मूंगफली पर कर सकते है!! चलिये विस्तारसे समजते है ,फसलो पर इसका छिडकाव करनेसे क्या फायदे होंगे तथा किन फंगस को यंह कंट्रोल करता है ?
कपास :
कपास में आनेवाले फंगस Downy mildew, purple blouth ,Early blight, Late blight को कण्ट्रोल कर लेता है !! उपज में वृद्धी केलिये सहायक है तथा पौधे को मजबूती प्रदान करता है!! फसल को सुरक्षा प्रदान करता है साथही पोधे का विकास करनेमे सहयता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे कि रोगप्रतिकारक शक्ति को बढ़ाता है तथा फल फूलो कि dropping को कम करनेमे मदत करता है |
सोयाबीन :
सोयाबीन पर होनेवाले फंगस Downy mildew, purple blouth ,Early blight, Late blight को कण्ट्रोल कर लेता है. cabrio top fungicide फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! फसल को मजबूती देता है | पोधे का विकास करनेमे सहयता करता है. फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है!! पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है |फल फूलो कि dropping को कम करनेमे मदत करता है.
टमाटर :
टमाटर में होनेवाले फंगस Downy mildew, purple blouth ,Early blight, Late blight को कण्ट्रोल कर लेता है!! फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! फसल को मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहयता करता है. फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है!! पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है. फल फूलो कि dropping को कम करनेमे मदत करता है.
अंगूर :
अंगूर में होनेवाले फफूंद Downy mildew, purple blouth ,Early blight, Late blight को कण्ट्रोल कर लेता है!! फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! फसल को मजबूती देता है | पोधे का विकास करनेमे सहयता करता है. फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है!! पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है. फल फूलो कि dropping को कम करनेमे मदत करता है!!
प्याज :
प्याज में होनेवाले फंगस Downy mildew, purple blouth ,Early blight, Late blight को कण्ट्रोल कर लेता है!! सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहयता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है | पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.
आलू :
आलू में होनेवाले Downy mildew, purple blouth ,Early blight, Late blight को कण्ट्रोल कर लेता है!! फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. cabrio top fungicide उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. फसल को मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहयता करता है. फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है!! पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है. फल फूलो कि dropping को कम करनेमे मदत करता है.
लहसुन :
Downy mildew, purple blouth ,Early blight, Late blight को कण्ट्रोल कर लेता है!! फसल को सुरक्षा प्रदान करता है | उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! फसल को मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहयता करता है. फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है!! पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है. फल फूलो कि dropping को कम करनेमे मदत करता है.
मूंगफली :
मूंगफली में होनेवाले Downy mildew, purple blouth ,Early blight, Late blight को कण्ट्रोल कर लेता है!! cabrio top fungicide फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! फसल को मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहयता करता है !! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.
गेंहू :
गेंहू में होनेवाले Downy mildew, purple blouth ,Early blight, Late blight को कण्ट्रोल कर लेता है!! सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहयता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.
चना :
चने में होनेवाले Downy mildew, purple blouth ,Early blight, Late blight को कण्ट्रोल कर लेता है!! फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहयता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.
मिर्च :
मिर्च में होनेवाले Downy mildew, purple blouth ,Early blight, Late blight को कण्ट्रोल कर लेता है!! फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! मजबूती देता है |पोधे का विकास करनेमे सहयता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है | पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.
मार्केट रेट/ price ?
तो यंह लगभग 1 kg का पैक 1800-1900 रू तक आ जाता है लोकेशन के अनुसार थोडा price उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है!! अगर बात करे इसके निर्माता कंपनी के बारेमे तो यह BASF का उत्पाद है |
छिडकाव केलिये कितना dose लेना चाहिए ?
150 लीटर पानी में 400gm प्रति एकड़ , 35-40gm प्रति 15 लीटर पानी में मिक्स करके छिडकाव कर सकते है. छिडकाव करने से पहले टंकीको अछेसे से डंडे के सहायतासे अछेसे हिलाले ताकि दवाई अछेसे से घुल मिल जाये, सिल्कोंन चिपको मिलके छिडकाव करते है तो किसान भाईयो काफी अछे रिजल्ट देख्नोनेको मिलते है
अन्य फफूंद नाशक :
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ?
इसका छिडकाव कपास पर किया जा सकता है क्या ? हाँ
ह्यूमिक एसिड के दे सकते है क्या ? हाँ
seaweed extractके साथ दे सकते है क्या ? हाँ
क्या CABRIO TOP fungicide कीटनाशक कि Expire तारीख होती है ? हाँ
क्या हम Expire हुवा cabrio top fungicide इस्तेमाल कर सकते है ? नहीं
तो किसान भाई यंह जानकारी आपको केसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये , आपका सुजाव हमारे लिए जरूरी है. एसिही अन्य महत्वपूर्ण दवाईयो की latest जानकारी केलिए आप हमारा ब्लॉग subscribe कर सकते है !! अपने अन्य किसान भाई और अपने करीबी रिश्तेदारो से share कर सकते है.
पोस्ट को पढने केलिये आपका बहोत बहोत धन्यवाद् , तबतक किसान भाई ख्याल रखिये अपना और अपनी फसल का !! जय हिन्द जय भारत !!