Skip to content
Home » PGR » syngenta » Cultar syngenta Uses in Hindi | Price | Dose | Content | कलटार टॉनिक के फायदे

Cultar syngenta Uses in Hindi | Price | Dose | Content | कलटार टॉनिक के फायदे

किसान भाई बागवानी कर रहे है. या आप आलू-प्याज की खेती कर रहे है. इसके अलावा कंद वर्गीय फसलो की खेती कर रहे है! कंदो आकार और गुणवता काफी मायिने रहता है. इसके अलावा उपज में बढवार होना भी जरुरी होता है. किसान भाई आज हम बात करेंगे की आप कैसे Cultar टॉनिक की मदत से कंदो और फलो का आकार बढ़ा सकते है. साथही उपज में बढ़ोतरी कर सकते है. (Cultar Syngenta)

cultar syngenta uses in hindi

इसके अलावा हम जानेंगे Cultar टॉनिक से जुडी कुछ अन्य महत्वपूर्ण बाते!! जिसमे हम जानेंगे (syngenta cultar) टॉनिक का छिडकाव केसा होता है ? क्या फसलो पर फायदे देखनेको मिलते है ? क्या हम इसे बागवानी कि खेती में इस्तेमाल कर सकते है ? Price और Dose कितना है ? जानेंगे विस्तारसे.

टेक्निकल कंटेंट क्या है ?

इसमे किसान भाई Paclobutrazol 23 % SC है. यंह एक Systemic Plant growth Regulator है. पौधे में सिस्टमिक तरीकेसे फेल कर काम करता है.

Pro Tip- ” कई बार छोटे छोटे लिए गये सही निर्णय, बड़े रिजल्ट दे जाते है.”- अज्ञात.

छिडकाव केलिये बेस्ट टाइम ?

पहला स्प्रे: 40-45 दिन बाद ( कंद वाली फसलो केलिये ) बुवाई से 40-45 दिन बाद आप कर सकते है.

दूसरा स्प्रे: 15 दिन के अंतराल के बाद.

छिडकाव करनेसे से होने फायदे ?

  • कंदों कि आकार में वृद्धी होती है. साथही यंह एक पौध विकास नियामक है. उत्पादन में वृधि करता है.
  • पौधे का विकास करता है. प्रकाश संश्लेषण कि क्रिया को जनरेट करता है.फसल को हरीभरी रखता है.
  • पौधे को रोंगों से लड़ने कि क्षमता प्रदान करना. फलों कि चमक और रंग आकार में वृद्धी करना.
  • हरित लवक कि मात्रा में वृद्धी करता है. फसलो को मजबूती प्रदान करता है.
  • अधिक ठंड पड़ रही है तो पाला सहन सहन करनेकी ताकत देता है.

इसको आप टॉनिक, फंफुदनाशक,NPK, किसी भी कीटनाशक के साथ मिक्स करके स्प्रे कर सकते है!! लेकिन आप खरपतवार नाशक के साथ मिक्स ना करे. रिजल्ट टाइम बात करे तो लगभग 20 दिन तक अच्छा रिजल्ट देखनेको मिलता है!! अब हम करते है किन फसल में हम इसका इस्तेमाल कर सकते है ?

SUITABLE CROPS –

मुख रूपसे आप इसे आलू , प्याज, लहसुन, गाजर, मुली, शकरकंद, मूंगफली, कद्दू , बैंगन और मिर्च में स्प्रे कर सकते है. इसके अलावा किसान भाई आप इसे आम, पपीता, कटहल और नींबू पर स्प्रे कर सकते है.

cultar syngenta

बात करते है संक्षिप्त में होनेवाले फायदो के बारेमे ?

आलू:

छिडकाव करतेही यंह अपना काम करना शुरू कर देता है. पौधे में पूरा फेल जाता है. पौधे को स्वस्थ बनाता है!! प्रकाश संश्लेषण की क्रिया को जनरेट करता है. तथा हरित लवक की मात्रा को बढाता है. आलू का आकार बढाता है, वजन में वृधि करता है और पौधे को रोगों से लढ़नेकी ताकत देता है!! पौधे को हराभरा बनाता है, आलुवो का रंग में चमक लाता है. तथा गुणवता में सुधार करता है.

प्याज:

प्याज के आकार में वृद्धी होती है. यंह प्याज का एक पौध विकास नियामक है. उत्पादन में वृधि करता है. पौधे का विकास करता है!! प्रकाश संश्लेषण कि क्रिया को जनरेट करता है. फसल को हरीभरी रखता है!! पौधे को रोंगों से लड़ने कि क्षमता प्रदान करना. प्याज कि चमक और रंग में वृद्धी करता है. हरित लवक कि मात्रा में वृद्धी करता है. फसल को मजबूती प्रदान करता है. अधिक ठंड पड़ रही है तो पाला सहन सहन करनेकी ताकत देता है.

लहसुन:

लहसुन का आकार बढ़ाता है. यंह लहसुन का एक पौध विकास नियामक है. उत्पादन में वृधि करता है. पौधे का विकास करता है. प्रकाश संश्लेषण कि क्रिया को जनरेट करता है. फसल को हरीभरी रखता है. पौधे को रोंगों से लड़ने कि क्षमता प्रदान करना!! प्याज कि चमक और रंग आकार में सुधार करता है. हरित लवक कि मात्रा में वृद्धी करता है!! फसल को मजबूती प्रदान करता है. अधिक ठंड पड़ रही है तो पाला सहन सहन करनेकी ताकत देता है.

गाजर:

कंदों कि आकार में वृद्धी होती है. यंह गाजर का एक पौध विकास नियामक है. उपज में वृधि करता है!! पौधे का विकास करता है. प्रकाश संश्लेषण कि क्रिया को जनरेट करता है. फसल को हरीभरी रखता है. पौधे को रोंगों से लड़ने कि क्षमता प्रदान करना. गाजर कि चमक और रंग आकार में सुधार करता है!! हरित लवक कि मात्रा में वृद्धी करता है. फसल को मजबूती प्रदान करता है!! अधिक ठंड पड़ रही है तो पाला सहन सहन करनेकी ताकत देता है.

मुली:

कंदों कि आकार में वृद्धी होती है. यंह मुली का एक पौध विकास नियामक है. उपज में वृधि करता है. पौधे का विकास करता है. प्रकाश संश्लेषण कि क्रिया को जनरेट करता है!! फसल को हरीभरी रखता है. पौधे को रोंगों से लड़ने कि क्षमता प्रदान करना!! मुली कि चमक और रंग आकार में सुधार करता है!! हरित लवक कि मात्रा में वृद्धी करता है. फसल को मजबूती प्रदान करता है. अधिक ठंड पड़ रही है तो पाला सहन सहन करनेकी ताकत देता है.

मूंगफली:

फलियों का आकार बढ़ाता है. यंह एक पौध विकास नियामक का काम करता है. उपज में वृधि करता है. पौधे का विकास करता है. प्रकाश संश्लेषण कि क्रिया को जनरेट करता है. फसल को हरीभरी रखता है!! पौधे को रोंगों से लड़ने कि क्षमता प्रदान करना. हरित लवक कि मात्रा में वृद्धी करता है!! फसलो को मजबूती प्रदान करता है. अधिक ठंड पड़ रही है तो पाला सहन सहन करनेकी ताकत देता है.

आम:

आम का आकार बढ़ाता है. यंह आम का  एक पौध विकास नियामक का काम करता है. उत्पादन में वृधि करता है. पौधे का विकास करता है. प्रकाश संश्लेषण कि क्रिया को जनरेट करता है. पेड़ को हराभरा रखता है!! पौधे को रोंगों से लड़ने कि क्षमता प्रदान करना. आम कि चमक और रंग आकार को सुधारता है. हरित लवक कि मात्रा में वृद्धी करता है!! पेड़ को मजबूती प्रदान करता है. अधिक ठंड पड़ रही है तो पाला सहन सहन करनेकी ताकत देता है.

पपीता:

आकार को बढ़ाता है. यंह एक पौध विकास नियामक का काम करता है. उत्पादन में वृधि करता है. पौधे का विकास करता है. प्रकाश संश्लेषण कि क्रिया को जनरेट करता है!! पौधे को रोंगों से लड़ने कि क्षमता प्रदान करना. पपीते कि चमक और रंग आकार में सुधार करता है. हरित लवक कि मात्रा में वृद्धी करता है. पौधे  को मजबूती प्रदान करता है!! अधिक ठंड पड़ रही है तो पाला सहन सहन करनेकी ताकत देता है.

नींबू :

आकार में वृद्धी होती है. यंह नींबू का एक पौध विकास नियामक है. उत्पादन में वृधि करता है!! प्रकाश संश्लेषण कि क्रिया को जनरेट करता है. पौधे को रोंगों से लड़ने कि क्षमता प्रदान करना!! नींबू कि चमक और रंग आकार में वृद्धी करता है!! हरित लवक कि मात्रा में वृद्धी करता है. पेड़ को मजबूती प्रदान करता है!! अधिक ठंड पड़ रही है तो पाला सहन सहन करनेकी ताकत देता है!!

Market Rate/ Price:

तो यंह लगभग 50ml का पैक 330 रू तक आ जाता है. लोकेशन के अनुसार थोडा price उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है. किसान भाई आपके यंहा कितने रेट में मिल रहा है ? कमेन्ट में जरुर बताये!! अगर बात करे इसके निर्माता कंपनी के बारेमे तो यंह Syngenta का उत्पाद है. इसके अलावा किसान भाई इसके ओरिजिनल उत्पाद को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है!! ऑनलाइन ख़रीदारी पर पाये 20-40% तक की छुट , आज ही ख़रीदे

Dosage:

आलू , प्याज, गाजर, मुली, लहसुन (कंद वाली ) फसलो केलिये: cultar syngenta tonic :

150-170 लीटर पानी में 60-80ml प्रति एकड़ , 6-8ml प्रति 15 लीटर पानी में मिक्स करके छिडकाव कर सकते है.

आम और कटहल केलिये (बागवानी ): cultar syngenta:

20-25 ml प्रति पेड़ छिडकाव कर सकते है.

Drip irrigation केलिये: cultar syngenta tonic:

60ml प्रति एकड़ कि दर से दे सकते है.

विशेष सावधानी कि बात करे तो आप  छिडकाव करने से पहले खेत में नम्मी होना बहुत जरुरी है. स्प्रे करते समय टंकी को अछेसे से डंडे के सहायतासे अछेसे हिलाले ताकि दवाई अछेसे से घुल मिल जाये!! सिल्कोंन चिपको मिलके छिडकाव करते है तो किसान भाईयो काफी अछे रिजल्ट देख्नोनेको मिलते है, शाम के समय छिडकाव करनेसे 100% रिजल्ट मिलेंगे!!

अन्य टॉनिक :

अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवाल ?

क्या हम Expire हुवा Cultar Syngenta tonic  इस्तेमाल कर सकते है ? नहीं

क्या हम cultar Syngenta tonic को आम पर स्प्रे कर सकते है ? हाँ

तो किसान भाई यंह जानकारी आपको केसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये. आपका सुजाव हमारे लिए जरूरी है. एसीही अन्य खेती बड़ी से जुडी महत्वपूर्ण दवाईयो की latest जानकारी केलिए आप हमारा ब्लॉग subscribe कर सकते है. और अन्य किसान भाई से share कर सकते है.

पोस्ट को पढने केलिये आपका बहोत बहोत धन्यवाद्, तबतक किसान भाई ख्याल रखिये अपना और अपनी फसल का. !! जय हिन्द जय भारत !!

4 thoughts on “Cultar syngenta Uses in Hindi | Price | Dose | Content | कलटार टॉनिक के फायदे”

  1. कलटार अनार मे इस्तमाल कर सकते है क्या
    अगर करसकते है तो इसकी मात्रा कितणी हो और इसका उपयोग कैसे करें

  2. बरसात के मौसम में कलतार जमीन में डालने के बाद कितने समय तक बारिश नहीं होनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *