किन फसलो में Paushak Super (cytokinin) का इस्तेमाल करना चाहिए ? लाभ और नुकसान क्या है ? price कितनी है ? dose क्या लेना है ? किसान भाई जानेंगे विस्तारसे .
Contents
पहले जान लेते है कि इसमे कोनसा टेक्निकल कंटेंट है ?
इसमे Cytokinin और Enzyme है. यंह एक plant growth regulator है.
बात करलेते है छिडकाव केलिये बेस्ट समय कब होता है ?
पहला स्प्रे – फूल बनने के अवस्था में ( 40-45 दिन बाद )
दूसरा स्प्रे – फल बनने कि अवस्था में करना चाहिए
छिडकाव करनेसे मिलनेवाले फायदे ?
- उत्पादन में वृधि करता है. पौधे को सही दिशा में वृद्धी करना.
- फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है. फल -फूलो का झड़ना कम होता है.
- हरित लवक कि कमी को दूर करता है. प्रोटीन कि मात्रा को जनरेट करता है.
- फलो का आकार बढ़ाता है. प्रकाश संश्लेषण कि क्रिया बढ़ाता है.फसल को हरीभरी रखता है.
इसको आप टॉनिक, फंफुदनाशक,NPK, किसी भी कीटनाशक के साथ मिक्स करके स्प्रे कर सकते है!! लेकिन आप खरपतवार नाशक के साथ मिक्स ना करे!! रिजल्ट टाइम कि बात लगभग 22 दिन तक का अच्छा रिजल्ट देखनेको मिलता है.
किन फसलो पर छिडकाव करना चाहिए ?
मुख रूपसे कपास, धान, चना, मका , गना , अरहर, सोयाबीन, मुंग ,उड़द , बरबटी , बैंगन ,पत्तागोभी ,मिर्च, मटर और अन्य सभी सब्जी वर्गी फसलो में उस कर सकते है!! लगभग सभी फसलो पर इसका इस्तेमाल कर सकते है!! चलिये विस्तारसे जानते है कि आखिर इसके छिडकाव करनेसे क्या परिणाम मिलते है ?
कपास :
कपास कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है!! यंह एक पौध विकास नियामक का काम करता है. उत्पादन में वृधि करता है!! पौधे कि सही दिशा में वृद्धी करता है. फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है. फसल को हरीभरी रखता है. पौधे को तनाव से बचाता है.
धान :
धान कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है!! यंह एक पौध विकास नियामक का काम करता है. उत्पादन में वृधि करता है!! पौधे कि सही दिशा में वृद्धी करता है!! बालियों कि संख्या में वृद्धी करता है. फसल को हरीभरी रखता है. पौधे को तनाव से बचाता है.
चना :
चने का वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है. यंह एक पौध विकास नियामक का काम करता है. उत्पादन में वृधि करता है. पौधे कि सही दिशा में वृद्धी करता है. फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है. फसल को हरीभरी रखता है. चने को तनाव से बचाता है.
मक्का :
मक्का कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है. यंह मक्का केलिये एक पौध विकास नियामक का काम करता है. मकई के उत्पादन में वृधि करता है. पौधे कि सही दिशा में वृद्धी करता है. भुट्टो कि संख्या में वृद्धी करता है. पौधे को तनाव से बचाता है. मकई को हरीभरी रखता है.
गन्ना :
गन्ने कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है. यंह गन्ने का एक पौध विकास नियामक का काम करता है. उत्पादन में वृधि करता है. पौधे कि सही दिशा में वृद्धी करता है. गन्ने को हराभरा रखता है.
अरहर :
अरहर को वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है. यंह एक पौध विकास नियामक का काम करता है. उत्पादन में वृधि करता है. पौधे कि सही दिशा में वृद्धी करता है. फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है. फसल को हरीभरी रखता है.
सोयाबीन :
सोयाबीन कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है. यंह एक पौध विकास नियामक का काम करता है. उत्पादन में वृधि करता है. पौधे कि सही दिशा में वृद्धी करता है. फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है. सोयाबीन को हराभरा रखता है.
मुंग :
मुंग कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है. यंह एक पौध विकास नियामक का काम करता है. उत्पादन में वृधि करता है!! पौधे कि सही दिशा में वृद्धी करता है!! फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है. फसल को हरीभरी रखता है. पौधे को तनाव से बचाता है.
उड़द :
उड़द वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है. यंह एक पौध विकास नियामक का काम करता है. उत्पादन में वृधि करता है!! पौधे कि सही दिशा में वृद्धी करता है!! फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है. फसल को हरीभरी रखता है. पौधे को तनाव से बचाता है.
बरबटी :
वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है. यंह बरबटी का एक पौध विकास नियामक का काम करता है. उत्पादन में वृधि करता है. पौधे कि सही दिशा में वृद्धी करता है. फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है. फसल को हरीभरी रखता है.
बेंगन :
बेंगन कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है. यंह बेंगन का एक पौध विकास नियामक का काम करता है. उत्पादन में वृधि करता है. पौधे कि सही दिशा में वृद्धी करता है. फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है. फसल को हरीभरी रखता है. फसल को तनाव से बचाता है.
पत्तागोभी :
पत्तागोभी कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है. यंह पत्तागोभी का एक पौध विकास नियामक है. उत्पादन में वृधि करता है. पौधे कि सही दिशा में वृद्धी करता है. फसल को हरीभरी रखता है.
मिर्च :
मिर्च कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने केलिये अनुशाशित करता है. यंह एक पौध विकास नियामक काम करता है. उत्पादन में वृधि करता है. पौधे कि सही दिशा में वृद्धी करता है. फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है. फसल को हरीभरी रखता है. पौधे को तनाव से दूर रखता है.
मटर :
मटर कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है. यंह मटर का एक पौध विकास नियामक है. उत्पादन में वृधि करता है. पौधे कि सही दिशा में वृद्धी करता है. फसल को हरीभरी रखता है. पौधे को तनाव से दूर रखता है.
टमाटर :
टमाटर कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है. यंह टमाटर का एक पौध विकास नियामक है. उत्पादन में वृधि करता है. पौधे कि सही दिशा में वृद्धी करता है. फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है. फसल को हरीभरी रखता है. पौधे को तनाव से दूर रखता है.
भिंडी :
भिंडी कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है. यंह भिंडी का एक पौध विकास नियामक है. उत्पादन में वृधि करता है. पौधे कि सही दिशा में वृद्धी करता है. फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है. फसल को हरीभरी रखता है. पौधे को तनाव से दूर रखता है. (cytokinin )
ककड़ी :
ककड़ी कि वनस्पतिक विकास और प्रजनन प्रणाली को बढ़ाने के लिये अनुशाशित करता है. यंह ककड़ी का एक पौध विकास नियामक है. उत्पादन में वृधि करता है. पौधे कि सही दिशा में वृद्धी करता है. फल -फूलो कि संख्या में वृद्धी करता है. फसल को हरीभरी रखता है. पौधे को तनाव से दूर रखता है.
Price कितना है ?
तो यंह लगभग 100ml का पैक 120 रू, 250ml का पैक 230 रु तक आ जाता है. लोकेशन के अनुसार थोडा प्राइस उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है. अगर बात करे paushak super कि निर्माता कंपनी के बारेमे तो यंह Krishi Rasayan का उत्पाद है.इसके इलावा किसान भाई आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है. ऑनलाइन ख़रीदे
छिडकाव केलिये कितना dose ले ?
150-170 लीटर पानी में 250 ml प्रति एकड़ , 25 ml प्रति 15 लीटर पानी में मिक्स करके छिडकाव कर सकते है. छिडकाव करने से पहले टंकी को अछेसे से डंडे के सहायतासे अछेसे हिलाले ताकि दवाई अछेसे से घुल मिल जाये, सिल्कोंन चिपको मिलके छिडकाव करते है तो किसान भाईयो काफी अछे रिजल्ट देख्नोनेको मिलते है. शाम के समय छिडकाव करनेसे 100% रिजल्ट मिलेंगे .
अन्य टॉनिक :
तो किसान भाई यंह जानकारी आपको केसी लगी हमें कमेंट में जरुर बताये. पोस्ट को पढने केलिये आपका बहोत बहोत धन्यवाद् .आपका कोई सुजाव है तो जुरूर बताये. तबतक किसान भाई !! जय हिन्द जय भारत !!
अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवाल ? FAQ ?
अन्य टॉनिक के साथ मिक्स करके cytokinin का छिडकाव कर सकते है क्या ? हाँ
cytokinin को fungicide के साथ छिडकाव कर सकते है क्या ? हाँ
क्या cytokinin कि Expire तारीख होती है ? हाँ
क्या हम Expire हुवा cytokinin tonic इस्तेमाल कर सकते है ? नहीं