Skip to content
Home » FUNGICIDE » Dupont » Dupont Galileo Uses In Hindi | Price | Dose | Content | फफूंदनाशक ?

Dupont Galileo Uses In Hindi | Price | Dose | Content | फफूंदनाशक ?

किसान भाई धान की खेती कर रहे है !! ज्यादातर धान में sheath blight का प्रकोप देखनेको मिलता है | जिससे धान की फसल की उपज कम होती है फसल ख़राब हो जाती है !! आज का हमारा ब्लॉग का टॉपिक है sheath blight को dupont Galileo way fungicide की मदत से केसे ख़त्म किया जा सकता है.

जिससे किसान भाई हमारी फसल का नुकसान होने से बचे और हमे अच्छी उपज मिले. galileo way fungicide से किन फफूंद की रोकथाम होती है ? किन फसलो में हम इसका इस्तेमाल कर सकते है ? कितना dose लेना है ? क्या इसका मार्केट रेट है ? क्या यंह हमारे फसलो को कोई नुकसान तो नहीं पहुंचाता है ? Sheath blight किन कारणों से होता है? क्या इसके शुरवाती लक्षण होते है ? जानेंगे विस्तारसे.

Sheath blight रोग क्या होता है ?

इसमे आप देखेंगे जिस पौधे में यंह होता है उस पौधे की पत्तिया धीरे धीरे सूखने लगती है , ऐसा लगेगा जैसे पानी की कमी हो गयी हो . यंह धीरे धीरे पुरे पौधे में फेल जाता है नई निकल रही पत्तियों को भी यंह काफी नुकसान पहुंचाता है!! बतादे की यंह एक मिटटी जनित रोग है जो Rhizoctonia solani नामक फफूंद की वजह से होता है. यंह फफूंद मिटटी में रहता है , जेसेही इसे अपने अनुकल वातारण मिलता है यंह पौधे में लग जाता है.

dupont galileo uses in hindi

Galileo way fungicide का छिडकाव हम किन फसलो में कर सकते है ?

मुख रूपसे हम इसका छिडकाव धान, गन्ना, मकई, गेंहू और सरसों में कर सकते है!! किसान भाई अब बात करते है इसमे मिलनेवाले टेक्निकल कंटेंट के बारेमे ?

टेक्निकल कंटेंट ?

इसमे किसान भाई हमे Picoxystrobin 7.05% + Propiconazole 11.71% SC टेक्निकल मिलता है जो लिक्विड गाढे फॉर्म में आता है यंह एक Systemic Fungicide है. जो सिस्टमिक तरीकेसे काम करता है ,पौधे के तंत्रिका तंत्र में जाकर फफूंद की रोकथाम करता है. यंह curative है जिससे आये हुए फफूंद को ख़त्म करता है और साथ ही यंह protective है, जिसकी की वजह से फफूंद को आनेसे रोकता है.

यंह किन फफूंद की रोकथाम करता है ?

यंह मुख रूपसे sheath blight, false smut, dirty panicle और yellow rust को कंट्रोल करता है!! मोड ऑफ़ एक्शन कि बात करे तो यंह फफूंद cells कि respiratory सिस्टम में जाकर उसे ब्लॉक करता है जिससे फफूंद का सांस् लेना बिलकुल हि बंद हो जाता है, परिणाम स्वरुप यंह होता है की फफूंद की कोशिकाये मरने लगती है और अन्तः फफूंद ख़त्म हो जाता है.

रिजल्ट टाइम कि बात करे तो 20-22 दिन तक इसका अच्छा रिजल्ट देख्नोनेको मिलाता है. इसे आप टॉनिक ,NPK, किसी भी कीटनाशक के साथ मिक्स करके स्प्रे कर सकते है!! लेकिन आप खरपतवार नाशक के साथ मिक्स ना करे. फसल को नुकसान पहुंच सकता है.

फसलो को मिलनेवाले फायदे ?

सरसों :

पौधे को तनाव से बचाता है , फूलो की गलन कम करता है!! सरसों में आनेवाले sheath blight, false smut, dirty panicle और yellow rust को कंट्रोल करता है!! पौधे को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज को बढ़ाने केलिये सहायक है!! मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है!! पौधे को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.

dupont galileo fungicide
धान :

धान में होनेवाले मुख: sheath blight को कंट्रोल करता है साथही false smut, dirty panicle और yellow rust को कंट्रोल करता है!! सुरक्षा प्रदान करता है!! उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. पौधे को मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है !! फसल को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.

गेंहू :

गेंहू में मुख्यतः dirty panicle और yellow rust को कंट्रोल करता है!! फसल को सुरक्षा प्रदान करता है!! उपज बढ़ाने में मदत करता है. फसल को मजबूती देता है. विकास करनेमे मदत करता है!! पौधे को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे ताकत देता है.

dupont galileo way
मकई :

मकई में आनेवाले फंगस sheath blight, false smut, dirty panicle और yellow rust को कण्ट्रोल करता है!! उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. फसल को मजबूती देता है!! सुरक्षा प्रदान करता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे ताकत देता है.

गन्ना :

गन्ने में होनेवाले sheath blight, false smut, dirty panicle और yellow rust को ख़त्म करता है!! पौधे को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज बढ़ाने में मदत करता है!! मजबूती देता है. गन्ने की क्वालिटी बनाये रखता है. पोधे का विकास करनेमे सहयता करता है !! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है!! किसान भाई अब हम बात करते है इसके dose के बारे मे ?

DOSE-

आपको लेना है 1000ml प्रति 500 लीटर पानी में प्रति हेक्टर , 25-30ml प्रति 15 लीटर पानी में घोलके छिडकाव कर सकते है | 2ml प्रति लीटर पानी में छिडकाव कर सकते है!! छिडकाव करने से पहले टंकी को अछेसे से डंडे के सहायतासे अछेसे हिलाले ताकि दवाई अछेसे से घुल मिल जाये , सिल्कोंन  चिपको मिलके छिडकाव करते है तो किसान भाई काफी अछे रिजल्ट देख्नोनेको मिलते है!! किसान भाई अब बात करते है इसके मार्केट रेट के बारेमे ? खर्चा कितना आ सकता है ?

MARKET RATE-

तो यंह लगभग 240ml का पैक 1150-1250 रू तक आ जाता है लोकेशन के अनुसार थोडा price उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है. किसान भाई आपके यंहा कितने रेट में मिल रहा है हमे जरुर बताये!! किसान भाई लोकल दवाईयो की खरीददारी से दूर रहीये जेन्युइन दवाईयो का चुनाव ही अच्छा रहता है!! अगर बात करे इसके निर्माता कंपनी के बारेमे तो यंह FMC DUPONT का उत्पाद है.

किसान भाई बता दे की यंही टेक्निकल अन्य कंपनीया भी दे रही है. ऐसा कुछ नहीं है की आपको Galileo fungicide ही लेना है यंही टेक्निकल आपके यंहा जो कंपनी दे रही है आप वंह खरीद सकते है. किसान भाई लोकल दवाईयों की खरीददारी से बचिए अपनी मेहनत का पैसा और अपनी फसल को नुकसान से बचाईये.

कुछ होनेवाले नुकसान और कुछ सावधानिया ?

जेसे की आपको पता है अति किया तो नुकसान होता है ठीक वेसे ही दवाई को अधिक मात्रा में लेकर छिडकाव करनेसे फसल ख़राब हो सकती है!! और ध्यान देने की बात यंह है की दवाई को बहोत कम मात्रा में लेकर छिडकाव करनेसे दवाई का असर कम होता है रिजल्ट नही मिल पाते है. आपको दोबारा स्प्रे करना पड़ सकता है , सही मात्रा लेकर छिडकाव करिए अपना कीमती समय और मजदूरो पर होनेवाले खर्च को बचाईये |

मुंह पर कपड़ा न बांध कर छिडकाव करनेसे सांस् लेने में तकलीफ होना , उलटी आना , सिरदर्द होना , आँखों में जलन होना , पेट दर्द होना यंह कुछ समस्याये आ सकती है!! किसान भाई दवाई जहरीली है कृपया आप इसे अपने बच्चो अपने जानवरों की पहुंच से दूर रखिये.

अन्य फफूंद नाशक :

अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवाल ?

हम क्या dupont galileo fungicide और कीटनाशक को एकसाथ दे सकते है ? हाँ

Dupont Galileo way और dupont galileo sensa क्या एक ही है ? नही

क्या galileo fungicide कि Expire तारीख होती है ? हाँ

क्या हम Expire हुवा dupont galileo fungicide इस्तेमाल कर सकते है ? नहीं

तो किसान भाईयो यंह जानकारी आपको केसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये , आपका सुजाव हमारे लिए जरूरी है. एसिही अन्य महत्वपूर्ण दवाईयो की latest जानकारी केलिए आप हमारा ब्लॉग subscribe कर सकते है और अन्य किसान भाई से share कर सकते है.

पोस्ट को पढने केलिये आपका बहोत बहोत धन्यवाद् !! तबतक किसान भाई ख्याल रखिये अपना और अपनी फसल का  !! जय हिन्द जय भारत !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *