Skip to content
Home » PGR » IFFCO » Sagarika seaweed Extract: सागरिका टॉनिक के फायदे, उपयोग, डोज, कीमत एंव सावधानिया

Sagarika seaweed Extract: सागरिका टॉनिक के फायदे, उपयोग, डोज, कीमत एंव सावधानिया

किसान भाई क्या आप चने की खेती कर रहे है !! या आप अन्य सब्जी वर्गीय फसलो की खेती कर रहे है !! फसलो में Sagarika seaweed extract का टॉनिक के रूप में छिडकाव काफी फायदे मंद रहता है!! किसान भाई आज का हमारा ब्लॉग टॉपिक है फसलो पर seaweed extract का छिडकाव कैसा रहता है जो हमे iffco की sagarika में मिलता है. जिसमे हम जानेंगे सागरिका से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बाते !! जैसे की, क्या biovita और Iffco की sagarika में एकही seaweed extract content है ?

sagarika seaweed extract

क्या iffco की sagarika, Pi की biovita से अच्छी है ? फसलो कि अच्छी बढवार केलिये यंह बेस्ट है क्या ? 1 लीटर का पैक का price कितना है ? छिडकाव केलिये कितना dose लेना चाहिए ? किसान भाई जानेंगे विस्तारसे .

इसमे कोनसा टेक्निकल कंटेंट है ?

इसमे प्रोटीन , विटामिन , कैल्शियम , कार्बोहायड्रेट , अकार्बनिक लवण , प्राकृतिक हारमोंस, विटामिन , मेनिटोल और अन्य तत्वों का मिश्रण है | इसमे 28 % समुदीय शेवाल का रस पाया ज्याता है!! साथही Auxin, Cytochromes, Gibberellins जैसे हारमोंस पाये जाते है | यंह एक  Plant growth Activator, Plant growth promoter और plant growth regulator है!! यंह 100% प्राकृतिक समुद्रीय उत्पाद है |

अब हम बात करते है छिडकाव केलिये बेस्ट समय कब होता है ?

पहला स्प्रे – फुटाव निकलते समय

दूसरा  स्प्रे – फूल बनने के अवस्था ( 40-45 दिन बाद )

तिसरा स्प्रे – फल बनने कि अवस्था में करना चाहिए

छिडकाव करनेसे से होने फायदों के बारेमे ?

  • फसलो में जिंक , सल्फर ,  बोरोन , नाइट्रोजन और पोटैशियम कि कमी को  दूर करता है!! फसलो कि अच्छी बढवार केलिये सहायक है.
  • फल फूल कि dropping कम करता है!! फलो का रंग , आकार और साइज़ में सुधार करता है. उत्पादन में वृद्धी करता है.
  • प्रकाश संश्लेषणकि क्रिया को जनरेट करता है!! Chlorophill हरित लावक कि मात्रा को बढ़ता है!! पौधे कि वृद्धी सही दिशा में करता है |
  • अधिक ठंड पाला सहन करनेकी क्षमता प्रदान करता है!! रोंगों से लड्नेकी ताकत देता है!! Plant का विकास करता है!! फसलो को मजबूती प्रदान करता है.
  • अधिक गर्मी में पौधे कि गुणवता बनाये रखता है. अधिक हाईट को रोकता है!! मिट्ठी , जीवजंतु और पर्यावरण  पर  कोई भी नुकसान नहीं करता है |

इसको आप टॉनिक , फंफुदनाशक ,Humic acid, Folic acid, Amino acid, किसी भी कीटनाशक के साथ मिक्स करके स्प्रे कर सकते है लेकिन आप खरपतवार नाशक और  NPK के साथ मिक्स ना करे!! विशेष सावधानी कि बात करे तो आप इसे 35 डिग्री से अधिक तापमान होने पर स्प्रे ना करे फसलो में रिजल्ट कम देखनेको मिलते है. रिजल्ट टाइम बात करे तो लगभग 15 दिन तक अच्छा रिजल्ट देखनेको मिलता है |

इसका इस्तेमाल हम किन किन फसलो पर कर सकते है ?

मुख रूपसे कपास, धान, चना, मका , गना , अरहर, सोयाबीन, मुंग ,उड़द , बरबटी , बैंगन ,पत्तागोभी ,मिर्च, मटर और अन्य सभी सब्जी वर्गी फसलो में इस्तेमाल कर सकते है. लगभग सभी फसलो पर इसका इस्तेमाल कर सकते है. अब हम जरा बरिकिसे समजते है कि छिडकाव करनेसे फसलो पर क्या परिणाम मिलते है ?

sagarika iffco seaweed extract

कपास :

जिंक , सल्फर ,  बोरोन , नाइट्रोजन और पोटैशियम कि कमी को  दूर करता है. कपास  कि अच्छी बढवार केलिये सहायक है. फल फूल कि dropping कम करता है!! फलो का रंग , आकार और साइज़ में सुधार करता है. उत्पादन में वृद्धी करता है!! प्रकाश संश्लेषणकि क्रिया को जनरेट करता है. हरित लवक  ( Chlorophill ) कि मात्रा को बढ़ता है. कपास कि वृद्धी सही दिशा में करता है.

कपास को अधिक ठंड पाला सहन करनेकी क्षमता प्रदान करता है. रोंगों से लड्नेकी ताकत देता है!! फसलो को मजबूती प्रदान करता है. अधिक गर्मी में कपास  कि गुणवता बनाये रखता है. अधिक हाईट को रोकता है. कपास वाली मिट्ठी के जीवजंतु और पर्यावरण पर कोई भी नुकसान नहीं करता है.

धान कि फसल :

जिंक , सल्फर ,  बोरोन , नाइट्रोजन और पोटैशियम कि कमी को  दूर करता है. धान  कि अच्छी बढवार केलिये  सहायक है!! बालियों का  रंग , आकार और साइज़ में सुधार करता है. उत्पादन में वृद्धी करता है!! प्रकाश संश्लेषणकि क्रिया को जनरेट करता है | धान को हरीभरी रखता है | धान के पोधो  कि वृद्धी सही दिशा में करता है.

अधिक ठंड पाला सहन करनेकी क्षमता प्रदान करता है. धान को  रोंगों से लड्नेकी ताकत देता है!! फसलो को मजबूती प्रदान करता है. अधिक गर्मी में पौधे कि गुणवता बनाये रखता है. अधिक हाईट को रोकता है. धान वाली मिट्ठी के  जीवजंतु और पर्यावरण  पर  कोई भी नुकसान नहीं करता है.

चना :

चने  में जिंक , सल्फर , बोरोन , नाइट्रोजन और पोटैशियम कि कमी को  दूर करता है!! अच्छी बढवार केलिये  सहायक है. फल फूल कि dropping कम करता है. फसल कि उपज में वृद्धी करता है. प्रकाश संश्लेषणकि क्रिया को जनरेट करता है. चने को हराभरा रखता है!! पौधे कि वृद्धी सही दिशा में करता है. अधिक ठंड पाला सहन करनेकी क्षमता प्रदान करता है. रोंगों से लड्नेकी ताकत देता है. चने कि फसलो को मजबूती प्रदान करता है.

अधिक गर्मी में चने  कि गुणवता बनाये रखता है. फसल वाली मिट्ठी के  जीवजंतु और पर्यावरण  पर कोई भी नुकसान नहीं करता है.

सोयाबीन :

फसल में जिंक , सल्फर ,  बोरोन , नाइट्रोजन और पोटैशियम कि कमी को  दूर करता है!! सोयाबीन  कि अच्छी बढवार केलिये  सहायक है. फूलो  dropping कम करता है. उत्पादन में वृद्धी करता है. प्रकाश संश्लेषणकि क्रिया को जनरेट करता है!! फसल को हरीभरी रखता है. पौधे कि वृद्धी सही दिशा में करता है. रोंगों से लड्नेकी ताकत देता है!! सोयाबीन का विकास करता है. फसल को मजबूती प्रदान करता है. अधिक गर्मी में पौधे कि गुणवता बनाये रखता है.

मिर्च :

Biovita से मिर्च  में जिंक , सल्फर ,  बोरोन , नाइट्रोजन और पोटैशियम कि कमी को  दूर करता है!! फसल कि अच्छी बढवार केलिये  सहायक है . उत्पादन में वृद्धी करता है. प्रकाश संश्लेषणकि क्रिया को जनरेट करता है. हरित लवक कि मात्रा को बढ़ता है और मिर्च को हरीभरी रखता है. पौधे कि वृद्धी सही दिशा में करता है.

अधिक ठंड पाला सहन करनेकी क्षमता प्रदान करता है. रोंगों से लड्नेकी ताकत देता है. Plant का विकास करता है. फसलो को मजबूती प्रदान करता है!! अधिक गर्मी में पौधे कि गुणवता बनाये रखता है. अधिक हाईट को रोकता है.

टमाटर :

सागरिका से टमाटर  में जिंक , सल्फर ,  बोरोन , नाइट्रोजन और पोटैशियम कि कमी को  दूर करता है. फसल कि अच्छी बढवार केलिये  सहायक है!! फल फूल कि dropping कम करता है. टमाटरो का रंग , आकार और साइज़ में सुधार करता है!! उत्पादन में वृद्धी करता है. प्रकाश संश्लेषणकि क्रिया को जनरेट करता है.

हरित लावक कि मात्रा को बढ़ता है. पौधे कि वृद्धी सही दिशा में करता है. अधिक ठंड पाला सहन करनेकी क्षमता प्रदान करता है!! रोंगों से लड्नेकी ताकत देता है. टमाटर कि फसल को मजबूती प्रदान करता है. अधिक गर्मी में टमाटरो  कि गुणवता बनाये रखता है.

खर्चा कितना आयेगा ? sagarika का price क्या है ?

तो 100ml का price लगभग 70 रु और 1 लीटर का पैक 500 -700 रू तक आ जाता है. लोकेशन के अनुसार थोडा price  उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है. अगर बात करे इसके निर्माता कंपनी के बारेमे तो यंह IFFCO इंडिया का उत्पाद है. किसान भाई अब हम बात करते है sagarika के dose के बारेमे ?

Dosage –

150-200 लीटर पानी में 300ml प्रति एकड़ ,

30-50 ml प्रति 15 लीटर पानी में मिक्स करके छिडकाव कर सकते है |

छिडकाव करने से पहले टंकी को अछेसे से डंडे के सहायतासे अछेसे हिलाले ताकि दवाई अछेसे से घुल मिल जाये. शाम के समय छिडकाव करनेसे 100% रिजल्ट मिलेंगे |

Pro tip : यदि आप चने पर इसका छिड़काव कर रहे तो आप इसके साथ पौधे में ज्यादा फुटाव केलिए syngenta की Quantis biostimulant को 60-70 ml प्रति 15 लीटर पंप लेकर छिडकाव कर सकते है |

अन्य टॉनिक :

तो किसान भाई यंह जानकारी आपको केसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये , आपका सुजाव हमारे लिए जरूरी है | एसिही अन्य महत्वपूर्ण दवाईयो की latest जानकारी केलिए आप हमारा ब्लॉग subscribe कर सकते है और अन्य किसान भाई से share करके अपना सम्मान बढ़ा सकते है. पोस्ट को पढने केलिये आपका बहोत बहोत धन्यवाद् , तबतक किसान भाई ख्याल रखिये अपना और अपनी फसल का  !! जय हिन्द जय भारत !!

अक्सर पुछे जानेवाले सवाल ? FAQ ?

क्या seaweed extract sagarika दानेदार फॉर्म में उपलब्ध है ?हाँ

हम क्या ( seaweed extract ) sagarika को ऑनलाइन खरीद सकते है ? और कंहा से ?हाँ आप iffco की iffco bazar ऑनलाइन शौपिंग पर खरीद सकते है

क्या seaweed extract मिट्ठी को नुकसान पहुंचाता है ? नहीं

humic acid के साथ seaweed extract को मिक्स करके छिडकाव कर सकते है क्या ? हाँ

क्या Sagarika seaweed extract कि Expire तारीख होती है ? हाँ

क्या हम Expire हुवा Sagarika seaweed extract इस्तेमाल कर सकते है ? नहीं, रिजल्ट कम मिल सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *