Skip to content
Home » FERTILIZER » IPL » MOP Fertilizer: पोटाश खाद के फायदे, उपयोग, डोज, कीमत एंव सावधानिया

MOP Fertilizer: पोटाश खाद के फायदे, उपयोग, डोज, कीमत एंव सावधानिया

नमस्कार किसान भाई . फसलो में पोटाश का क्या काम होता है ? क्या पोटाश के इस्तेमाल से उपज में बढ़ोतरी होती है ? क्या यंह मिट्ठी केलिए नुकसान देह होता है ? पोटाश फसलो को क्या क्या फायदे पहुंचाता है ? (MOP Fertilizer )

इसके अलावा किसान भाई हम जानेंगे पोटाश जुडी कुछ अन्य महत्वपूर्ण बाते . जिसमे इसका मार्केट रेट क्या है ? प्रति एकड़ dose कितना लेना होता है ? क्या हम DAP खाद के साथ पोटाश खाद को एकसाथ दे सकते है ? जानते है विस्तारसे .

Technical Content क्या है?

इसमे किसान भाई हमे पोटाश 60% + क्लोराईड 40 % में मिलता है. इसमे फोस्फोरस और नायट्रोजन की मात्रा नही रहती है. इन्हे हमे अलग से लेना होता है. किसान भाई बतादे की पोटाश कई प्रकार की आती है. जिसमे दो प्रकार खाद ज्यादा तर इस्तेमाल में ली जाती है. पहली है MOP fertilizer जिसे हम  Muriate of potash कहते है इसमे क्लोरिन की मात्रा रहती है

ओर दूसरी खाद है SOP fertilizer जिसका पूरा नाम Sulphate of potash होता है . इसमे सल्फर की मात्रा रहती है. यंह थोडा महंगा होता है बजाये के MOP पोटाश के . यंहा हम सिर्फ MOP खाद के बारेमे बात करने वाले है.

mop fertilizer

Pro Tip: एक अच्छी खाद . अच्छी उपज की ओर ले जाती है . – अनुभवी किसान .

फसलो में पोटाश की कमी से क्या परिणाम होते है ?

  • पौधे की प्रॉपर बढ़वार नही होती है .
  • प्रकाश संश्लेषण की ठीक से नही हो पाती है. पौधे ठीक से खाना नही बना पाते है.
  • पौधे मिट्ठी से नायट्रोजन को अछेसे नही ले पाते है.
  • फसलो में प्रोटीन की कमतरता होने लगती है.
  • पौधे में रोगों का प्रकोप जादा होता है. फसले रोगों से लड़ नेमे असक्षम होते है.
  • पौधे में शर्करा की मात्रा कम होती है. फलो में मिठास की कमी आती है.
  • वानस्पतिक कोक्षिकावो की प्रॉपर बढ़वार नही हो पाती है. पौधे में मजबूती की कमी आती है .
  • पौधे मिट्ठी से पानी को अछेसे नही ले पाते है. पानी की कमी से पौधे का संतुलन बिघडता है .
  • फसलो की पत्तियों में पीलेपन की समस्या आती है . पत्तियों के निचली स्तर पे बेंगनी धब्बे पड़ते है.
  • उपज और गुणवता में गिरावट आती है.
mop fertilizer

दानेदार खाद के फायदे क्या रहते है ? इसका इस्तेमाल करनेका सही समय कब होता है ? पूरी बात SSP Fertilizer

पोटाश के इस्तेमाल से क्या फायदे होते है ?

  • पौधे अछेसे खाना बनाते है. प्रकाश संश्लेषण की सुचारू होती है.
  • मिट्ठी से नायट्रोजन अवशोषित करनेकी गति को बढती है. जिससे पौधे में अमिनो एसिड की निर्मिती होती है. प्रोटीन की मात्रा बढती है.
  • फलो में मिठास आती है. गुणवता बढ़ाता है. जलद पौधे को उपलब्ध हो जाता है.
  • फल फूलो की संख्या में वृद्धी करता है. फल-फूलो की गलन को कम करता है.
  • फलो में चमक लाता है. फलो का आकार बढ़ाता है.
  • उत्पादन में वृद्धी करता है. हरित लवक की मात्रा को बढाता है.
  • पौधे की आन्तरिक क्रिया को सुचारू करता है.
  • फसलो में रोगों को आनेसे रोखता है. फसल को मजबूती देता है.
  • पौधे का अछेसे विकास करता है. जरुरी एंजाइमस को activate करता है.
  • पर्णरंध्रो की प्रॉपर खुलना और बंद होने की क्रिया को सुचारू करता है. पौधे अछेसे साँस लेते है और अपना खाना बनाते है.
  • कंद वर्गीय फसलो की पोटैशियम की जरूरत को पूरा करता है. ( आलू, गाजर, मुली, शकरकंद , मूंगफली )

पोटाश खाद को देने का सही समय कब रहता है ?

  • बुवाई से पूर्व/ खेत की जुताई के बाद दे सकते है.
  • फसल की प्रारंभिक बढ़वार की अवस्था में दे सकते है. (30-35 दिन बाद)
  • फल भरनेकी अवस्था में

किन किन फसलो में हम इसका इस्तेमाल कर सकते है ?

mop fertilizer

Crops:

मुख रूपसे किसान भाई हमे इसे कपास, गन्ना, गेंहू, धान, मकई, सूरजमुखी, सोयाबीन, सरसों, मूंगफली, सेसम, तिल, बादाम, चना, मुंग, उड़द, अरहर, बरबटी, आलू, केला, सेंफ, नारियल, मुली, गाजर, पपीता, अमरुद, संतरा, अनार, आम और अंगूर में कर सकते है!! लगबघ सभी फसलो में दे सकते है. किसान भाई थोडा बरिकिसे समजते है फसलो को मिलनेवाले फायदों के बारेमे ?

Crop benefits क्या है? कुछ फसले –

कपास :-

पौधे आन्तरिक क्रिया को सुचारू करता है. पौधे की प्रकाश संश्लेषण की क्रिया जनरेट करता है. जिससे पौधे तेज गतीसे खाना बनाते है!! पौधे में पोटैशियम की पूर्ति करता है. फसल को मजबूती देता है. पौधे की प्रारंभिक अवस्था में अत्यंत उपयोगी है. फल-फूलो की संख्या में वृद्धी करता है. बोंड साइज़ को बढ़ाता है. कपास की उपज और गुणवत्ता को बढाता है.

चना :-

पौधे के तंत्रिका तंत्र में जाकर यंह अपना काम करता है. पौधे को तनाव से बचाता है. साँस लेने की प्रक्रिया को सुचारू करता है. पौधे में हरित लवक की मात्रा जनरेट करता है. फल-फूलो की प्रॉपर सेटिंग करता है. जडो की बढ़वार करता है!! चने पोटैशियम की कमी को दूर करता है. फसल को ताकत देता है. चने की उपज और क्वालिटी को बढाता है.

गन्ना :-

फसल की खाना बनाने की प्रक्रिया को बढाता है. तनाव से बचाता है. पौधे को मजबूती देता है. जडो की बढवार करता है. हरित लवक की मात्रा जनरेट करता है. फसल को स्वस्थ रखता है. पोटैशियम की कमी को दूर करता है. मिठास को बढाता है!! गन्ने की उपज और गुणवत्ता में वृद्धी करता है.

सोयाबीन:-

प्रकाश संश्लेषण की क्रिया को जनरेट करता है. पौधे की साँस लेनेकी प्रक्रिया को सुचारू करता है. तनाव से बचाता है. पौधे को मजबूती देता है. साथही पौधे को स्वस्थ रखता है!! पोटैशियम की कमी को दूर करता है. हरित लवक की मात्रा को जनरेट करता है. जडो की बढवार करता है. बीजो में तेल की मात्रा को बढ़ाता है. जिससे सोयाबीन का वजन बढ़ता है. इसके अलावा किसान भाई सोयाबीन की गुणवता और उपज में वृद्धी करता है.

मूंगफली :-

पोटैशियम की कमी को दूर करता है. तनाव से बचाता है. साथही पौधे को मजबूती देता है!! पौधे की खाना बनाने की क्रिया को जनरेट करता है. हरित लवक की मात्रा को बढाता है. इसके अलावा किसान भाई मूंगफली की गुणवत्ता और उपज में वृद्धी करता है.

धान :-

प्रकाश संश्लेषण की क्रिया जनरेट करता है. धान में पोटैशियम की कमी को दूर करता है. पौधे की श्वसन की क्रिया को तेज करता है. जडो की बढ़वार करता है. पौधे को मिट्ठी से पोषक तत्वों को लेनेमे मदत करता है!! तनाव से बचाता है. फसल को ताकत देता है. बालियों की भराई अछेसे करता है. इसके अलावा किसान भाई उपज और धान की गुणवत्ता में वृद्धी करता है.

गेंहू :-

गेंहू की चयापचन की क्रिया को तेज करता है. फसल की बढ़वार करता है!! साथही जड़ो का विकास करता है. पौधे को मजबूती देता है. तनाव से बचाता है!! प्रकाश संश्लेषण की क्रिया को जनरेट करता है. गेंहू में पोटैशियम की कमी को दूर करता है. इसके अलावा किसान भाई गेंहू की उपज और क्वालिटी में वृद्धी करता है!! किसान भाई अब हम बात करते इसके dose के बारेमे ?

Dose कितना ले ?

किसान भाई इसे आप normally 30-50kg (1 बैग) प्रति एकड़ ले सकते है!! यदि आपकी मिट्ठी में पोटाश की कमी है तो आप इसे जरूरत के अनुसार बढ़ा भी सकते है.

बागवानी केलिए आप 200-400 gm प्रति पौधा ले सकते है!! इसे आप अन्य उर्वरक, PDM खाद, वेर्मी कम्पोस्ट खाद और ग्रानुयल seaweed खाद के साथ मिक्स करके पौधे की जडो के पास दे सकते है.

Pro Tip: जरूरत से अधिक मात्रा में पोटाश खाद का इस्तेमाल ना करे फसल को नुकसान पहुंचता है. मिट्ठी का ph बढ़ता है. मिट्ठी धीरे धीरे क्षारी बनती है. इसमे मोजूद क्लोरिन के अतिरेक से मिट्ठी में मोजूद जीवाणु की संख्या कम होती है. इसका आप जरुर ध्यान रखे!! साथही यदि आपकी मिट्ठी क्षारी है तो आप इसका इस्तेमाल कम करे . याफिर आप इसकी जगह SOP खाद का इस्तेमाल कर सकते है.

Price/मार्केट रेट कितना है?

तो यंह लगभग 50kg की एक बोरी 850-1100 रू तक आ जाता है. लोकेशन के अनुसार थोडा प्राइस उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है. किसान भाई आपके यंहा कितनेमे मिलता है हमे कमेन्ट में जरुर बताये.

अगर बात करे इसके निर्माता कंपनी के बारेमे तो यंह इंडियन पोटाश लिमिटेड (IPL) का उत्पाद है!! इसके अलावा किसान भाई ऐसा कुछ नही है की आपको सिर्फ IPL काही पोटाश खाद इस्तेमाल कर सकते है . बहुतसी अन्य कंपनीया भी यंह खाद दे रही है. आप वंह खरीद सकते है और उसका इस्तेमाल कर सकते है.

विशेष सावधानी : किसान भाई लोकल पोटाश खाद की खरीद दारी से बचिए. रिजल्ट नही मिल पाते है. जेन्युइन खाद काही इस्तेमाल करे . अन्य खाद के साथ मिक्स करने के बाद लंबे समय केलिए आप इसे ना रखे . केमिकल रिएक्शन की वजह से खाद की गुणवता कम होती है.

अन्य खाद :

तो किसान भाई यंह जानकारी आपको कैसी लगी. हमे कमेंट में जरुर बताये. आपका सुजाव हमारे लिए जरुरी है. ऐसीही अन्य खेती-बाड़ी से जुडी latest महत्वपूर्ण जानकारी केलिए आप हमारा ब्लॉग subscribe कर सकते है. और अपने अन्य किसान भाई से share कर सकते है!! mop fertilizer *

पोस्ट को पढ़ने केलिए एंव आपका कीमती समय देने केलिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, तबतक किसान भाई ख्याल रखिये अपना और अपनी फसल का. !! जय हिंद जय भारत !!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ? FAQ ?

क्या दानेदार खाद को हम पोटाश के साथ दे सकते है ? हाँ.

फूलो की खेती में पोटाश का इस्तेमाल कर सकते है क्या ? हाँ.

DAP खाद से पोटाश खाद क्यों अलग है? DAP खाद में हमे नायट्रोजन और फोस्फोरस की मात्रा मिलती है. जबकि पोटाश खाद में हमे पोटैशियम की मात्रा मिलती है.

क्या MOP fertilizer खाद और NPK खाद एकही है ? नही.

क्या इसकी अधिक मात्रा मिट्ठी को नुकसान पहुंचाती है ? हाँ.

पोटाश खाद में किस पोषक तत्व की कमी होती है? बजाये के NPK खाद के ? इसमे फोस्फोरस और नायट्रोजन की कमी रहती है. इन्हे हमे अलग से देना रहता है.

क्या MOP Fertilizer खाद में नायट्रोजन की मात्रा होती है ? बजाय DAP खाद के ? नही.

हर साल पोटाश खाद/ MOP Fertilizer के मार्केट रेट/ Price  में उतार चढ़ाव क्यों होता रहता है ? आप जानकारी केलिए किसान भाई बतादे जैसेही पोटाश खाद को बनाने केलिए लगने वाली रॉ मटेरियल के price में उतार चढाव होता है. तो हमे पोटाश खाद के भाव में उतार चढाव देखनेको मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *