किसान भाई नमस्कार. आज हम बात करेंगे NPK 19 19 19 जलद घुलनशील खाद के बारेमे. जिसमे हम जानेंगे. Npk 19 19 19 खाद पौधे में किस काम आती है? इसका का काम क्या होता है? क्या इसके पौधे को कुछ नुकसान भी होते है? हमे इसके इस्तेमाल करते समय क्या कुछ सावधानिया बरतनी चाहिए!! इसका मार्केट रेट कितना है ? इसका प्रॉपर dose कितना है ? पौधे पर छिडकाव करनेका सही समय कब होता है ? इसके अलावा npk 19 19 19 खाद से जुडी कुछ अन्य महत्वपूर्ण बाते. जानेंगे विस्तारसे.
बात करते है इसके टेक्निकल कंटेंट के बारेमे ?
इसमे किसान भाई हमे मिलता है. Nitrogen 19%+ Phosphorus 19% + Potassium 19%. यंह 100% जलद घुलनशील खाद है. कहनेका मतलब है पानी में असानिसे घुल जाती है. साथही पौधे को जल्दी उपलब्ध हो जाती है. इसे मुख: 1:1:1 अनुपात में बनाया गया है. जिससे पौधे में तीनो जरूरी तत्वों की पूर्ती होती है.
अब हम बात करते है NPK 19 19 19 खाद को देने का सही समय कोनसा है ?
पहला स्प्रे: बुवाई से 40-50 दिन के बीच में ( पौधे की प्रारंभिक अवस्था में )
Contents
दूसरा स्प्रे: पहले स्प्रे के 15 दिन के अंतराल के बाद
फसलो पर छिडकाव करनेसे क्या फायदे मिलते है ?
- फसल की बढ़वार की गति को बढाता है. जडो और पौधे की बढ़वार करता है.
- पौधे को स्वस्थ बनाता है!! फसल को शक्ति प्रधान करता है. मजबूती देता है!! पौधे नायट्रोजन, फोस्फोरस और पोटाश की कमी को दूर करता है.
- हमारी बेसल खाद पर होने वाले खर्च को कम करनेमे मदत करता है!! पौधे को तनाव से बचाता है. इसके अलावा उपज और गुणवता में वृद्धी करता है.
किसान भाई अब हम बात करते है किन किन फसलो में हम इसका इस्तेमाल कर सकते है ?
Crop spray:
मुख रूपसे किसान भाई हमे इसे अंगूर, अनार, केला, कपास, टमाटर, प्याज, गन्ना, अदरक, हल्दी, तरबूज और फूलो की खेती में इस्तेमाल कर सकते है!! इसके अलावा हम इसे पपीता, आम, सेंफ, अमरुद, संतरा, ज्वार, बाजरा, सोयाबीन, मिर्च, नारियल, अरहर, मुंग, उड़द, पतागोभी, मकई, चना, गेंहू, धान, सरसों, मूंगफली, धनिया, जीरा, लहसुन और ककड़ी में इस्तेमाल कर सकते है. लगबग सभी फसलो पर छिडकाव कर सकते है!! किसान भाई थोडा बरिकिसे समजते है फसलो को मिलनेवाले फायदों के बारेमे ?
Crop Benefits:
कपास:
छिडकाव के तुरंत बाद यंह अपना काम शुरू कर देता है. पौधे आन्तरिक क्रिया को सुचारू करता है. पौधे की प्रकाश संश्लेषण की क्रिया जनरेट करता है. जिससे पौधे तेज गतीसे खाना बनाते है और अपनी बढ़वार को तेज करते है!! पौधे में पोटैशियम, फोस्फोरस और नायट्रोजन की कमी दूर करता है. फसल को मजबूती देता है. पौधे की प्रारंभिक अवस्था में अत्यंत उपयोगी है. कपास की उपज और गुणवत्ता को बढाता है.
चना:
पौधे के तंत्रिका तंत्र में जाकर यंह अपना काम करता है. पौधे को तनाव से बचाता है. साँस लेने की प्रक्रिया को सुचारू करता है. पौधे में हरित लवक की मात्रा जनरेट करता है. फसल की बढ़वार की गति को बढाता है!! चने में फोस्फोरस, पोटैशियम और नायट्रोजन की कमी को दूर करता है. फसल को ताकत देता है. चने की उपज और क्वालिटी को बढाता है.
मिर्च:
पौधे की बढ़वार करता है. पौधे की खाना बनाने की प्रक्रिया को बढाता है. तनाव से बचाता है. पौधे को मजबूती देता है. मिर्च की रोगों से लड़ नेकी ताकत देता है!! पोटैशियम, फोस्फोरस और नायट्रोजन की कमी को दूर करता है. पौधे को स्वस्थ रखता है. जडो की बढवार करता है. हरित लवक की मात्रा को बढाता है. इसके अलावा किसान भाई मिर्च की उपज और गुणवत्ता को बढाता है.
अंगूर:
पौधे में फ़ैलकर यंह अपना काम करता है. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया को जनरेट करता है. पौधे की साँस लेनेकी प्रक्रिया को सुचारू करता है. तनाव से बचाता है. पौधे को मजबूती देता है. साथही पौधे को स्वस्थ रखता है!! नायट्रोजन, फोस्फोरस और पोटैशियम की कमी को दूर करता है. हरित लवक की मात्रा को जनरेट करता है. इसके अलावा किसान भाई अंगूरों की गुणवता और उपज में वृद्धी करता है. बेसल खाद की मात्रा को कम करनेमे मदत करता है.
टमाटर:
छिडकाव के तुरंत बाद यंह पौधे में फ़ैल जाता है. पोटैशियम, फोस्फोरस और नायट्रोजन की कमी को दुर करता है. पौधे बढ़वार को तेज करता है. तनाव से बचाता है. साथही पौधे को मजबूती देता है!! पौधे की खाना बनाने की क्रिया को जनरेट करता है. हरित लवक की मात्रा को बढाता है. इसके अलावा किसान भाई टमाटरो को गुणवत्ता और उपज में वृद्धी करता है.
धान:
छिडकाव के तुरंत बाद यंह फसल को उपलब्ध हो जाता है!! प्रकाश संश्लेषण की क्रिया जनरेट करता है. फसल में नायट्रोजन, पोटैशियम और फोस्फोरस की कमी को दूर करता है. पौधे की श्वसन की क्रिया को तेज करता है!! तनाव से बचाता है. फसल को ताकत देता है. इसके अलावा किसान भाई उपज और धान की गुणवत्ता में वृद्धी करता है.
गेंहू:
पौधे की चयापचन की क्रिया को तेज करता है. फसल की बढ़वार करता है!! साथही जड़ो का विकास करता है. पौधे को मजबूती देता है. तनाव से बचाता है!! प्रकाश संश्लेषण की क्रिया को जनरेट करता है. गेंहू में पोटैशियम, नायट्रोजन और फोस्फोरस की कमी को दूर करता है!! इसके अलावा किसान भाई गेंहू की उपज और क्वालिटी में वृद्धी करता है. बात करते है इसके price के बारेमे ? खर्चा कितना आ सकता है ?
Price/Market rate:
तो यंह लगभग 1 kg का पैक 150-180 रू तक आ जाता है. लोकेशन के अनुसार थोडा प्राइस उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है!! किसान भाई आपके यंहा कितनेमे मिलता है हमे जरुर बताये!! अगर बात करे इसके निर्माता कंपनी के बारेमे तो यंह IFFCO का उत्पाद है. इसे आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है. ऑनलाइन ख़रीदे
इसके अलावा ऐसा कुछ नही है की आप सिर्फ iffco काही npk 19 19 19 खाद ले. बहुतसी अन्य कंपनीया भी यंह खाद दे रही है!! आप वंह खरीद सकते है और उसका इस्तेमाल कर सकते है.
विशेष सावधानी : किसान भाई लोकल npk 19 19 19 खाद की खरीद दारी से बचिए. रिजल्ट नही मिल पाते है. जेन्युइन खाद काही इस्तेमाल करिये.
Dosage:
किसान भाई बेस्ट रिजल्ट केलिए आपको लेना है 150-200 लीटर पानी में 1.5-2 kg प्रति एकड़.
150-200gm प्रति 15 लिटर पानी में लेकर छिडकाव कर सकते है. 250-350gm प्रति 25 लिटर पेट्रोल पंप लेकर कर छिडकाव कर सकते है.
इसे आप टॉनिक, फफूंद नाशक दवाई, कीटनाशक के साथ दे सकते है!! लेकिन आप खरपतवार नाशक के साथ ना दे. फसल को नुकसान पहुंच सकता है.
Drip irrigation करे रहे है तो आप इसे 2-5kg प्रति एकड़ दे सकते है |
Pro Tip: जरूरत से अधिक मात्रा में npk 19 19 19 का इस्तेमाल ना करे फसल को नुकसान पहुंच सकता है.
अन्य खाद :
तो किसान भाई यंह जानकारी आपको कैसी लगी. हमे कमेंट में जरुर बताये. आपका सुजाव हमारे लिए जरुरी है. ऐसीही अन्य खेती-बाड़ी से जुडी latest महत्वपूर्ण जानकारी केलिए आप हमारा ब्लॉग subscribe कर सकते है. और अपने अन्य किसान भाई से share कर सकते है!! पोस्ट को पढ़ने केलिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद, तबतक किसान भाई ख्याल रखिये अपना और अपनी फसल का. !! जय हिंद जय भारत !!
अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवाल ? FAQ ?
क्या NPK 19 19 19 फसलो केलिये अच्छा है ? हाँ
क्या NPK 19 19 19 के इस्तेमाल से मिट्टी क्षारी होती है ? नहीं
क्या NPK 19 19 19 का इस्तेमाल सूखे कम बरसात वाले क्षेत्र में कर सकते है ? हाँ
Npk Ka result vdiya h but privet Dukan se bhi lani pdti h vo aser km kerti h