किसान भाई कपास की खेती में सफ़ेद मक्खी ( whitefly ) का प्रकोप ज्यादा मात्रा में होना काफी नुकसान देह होता है. जिससे फूल गलन होना, पौधे की बढ़वार कम होना, पौधो का तनाव में आना यंह समस्याये आती है. जिसका कपास की उपज पर असर होता है. किसान भाई आज का हमारा ब्लॉग का टॉपिक है, आप कैसे Pegasus insecticide की मदत से सफेद मक्खी की रोकथाम कर सकते है.
जिससे हमारी फसल का नुकसान होने से बचे और हमे अच्छी उपज मिले | और साथ ही हम जानेंगे Pegasus insecticide से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बाते जिसमे यंह किन किन कीटो की रोकथाम करता है ? किन किन फसलो में हम इसका इस्तेमाल कर सकते है ? कितना dose लेने है ? क्या इसका मार्केट रेट है ? क्या यंह हमारे फसलो को कोई नुकसान तो नहीं पहुंचाता है ? Pegasus insecticide से जुड़ कुछ अन्य सवाल !! जानेंगे विस्तारसे.
Contents
Pegasus में मिलनेवाला टेक्निकल कंटेंट ?
इसमे किसान भाई हमे Diafenthiuron 50% WP टेक्निकल मिलता है , यंह wettable powder फॉर्म में आता है यंह एक broad spectrum insecticide है. जिसकी वजह से यंह बहुतसे अन्य रसचुसक कीटो को कंट्रोल करता है.
यंह किन किन कीटो की रोकथाम करता है ?
यंह मुख रूपसे सफ़ेद मक्खी, माहो(अफ्फिद), थ्रिप्स, तेला(जेस्सिद), डायमंड बेक मोथ और mites (मकड़िया) को कंट्रोल करता है!! मोड ऑफ़ एक्शन कि बात करे तो यंह किट को पैरालिसिस कर देता है जिससे किट अपना कंट्रोल खो कर निचे गिरता है और धीरे धीरे ख़त्म हो जाता है!! रिजल्ट टाइम कि बात करे तो 20-25 दिन तक इसका अच्छा रिजल्ट देख्नोनेको मिलाता है. इसे आप टॉनिक ,NPK, किसी भी कीटनाशक के साथ मिक्स करके स्प्रे कर सकते है!! लेकिन आप खरपतवार नाशक के साथ मिक्स ना करे. फसल को नुकसान पहुंच सकता है |
Pegasus insecticide का छिडकाव हम किन किन फसलो पर कर सकते है ?
मुख रूपसे हम इसका छिडकाव कपास, मिर्च, बेंगन, पत्तागोभी, टमाटर, भिंडी, तरबूज, निंम्बू और इलायची पर कर सकते है!! किसान भाई अब बात करते है फसलो को मिलनेवाले फायदों के बारेमे ?
CROP BENEFITS-
कपास :
पौधे को तनाव से बचाता है , फूलो की गलन कम करता है. कपास में सफ़ेद मक्खी, तेला, थ्रिप्स और माहो को कंट्रोल करता है !! पौधे को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज को बढ़ाने केलिये सहायक है !! मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है!! पौधे को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.
टमाटर :
टमाटर में सफ़ेद मक्खी और लाल मकड़ियो को कंट्रोल करता है साथही जेस्सिद और अफ्फिद को कंट्रोल करता है!! सुरक्षा प्रदान करता है!! उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. पौधे को मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है!! फसल को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.
भिंडी :
भिंडी में मुख्यतः सफ़ेद मक्खी, लाल मकड़िया और माहो को कंट्रोल करता है!! पौधे को सुरक्षा प्रदान करता है!! उपज बढ़ाने में मदत करता है. फसल को मजबूती देता है. विकास करनेमे मदत करता है!! पौधे को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे ताकत देता है.
मिर्च :
मिर्च में मुख्यतः मकड़ियो, सफ़ेद मछर और अफ्फिद को कंट्रोल करता है!! उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. फसल को मजबूती देता है!! सुरक्षा प्रदान करता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है | पौधे को रोगों से लढ़ नेमे ताकत देता है.
बेंगन :
बेंगन में मुख्यतः सफ़ेद मछर, मकड़िया और अफ्फिद को कंट्रोल करता है!! पौधे को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज बढ़ाने में मदत करता है!! मजबूती देता है. क्वालिटी बनाये रखता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.
तरबूज :
तरबूज में मुख्यतः सफ़ेद मछर, लाल मकड़िया और अफ्फिद को कंट्रोल करता है!! पौधे को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज बढ़ाने में मदत करता है!! मजबूती देता है. क्वालिटी बनाये रखता है. पोधे का विकास करनेमे सहयता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है!! किसान भाई अब हम बात करते है इसके मार्केट रेट के बारेमे ? खर्चा कितना आ सकता है ?
MARKET RATE/ PRICE-
तो यंह लगभग 25gm का पैक 120-150 रू तक आ जाता है, 500gm का पैक का लगभग 1900-2000 रु तक आ जाता है, लोकेशन के अनुसार थोडा price उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है. किसान भाई आपके यंहा कितने रेट में मिल रहा है हमे जरुर बताये. इसके इलावा किसान भाई आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है. ऑनलाइन ख़रीदे
किसान भाई लोकल दवाईयो की खरीददारी से दूर रहीये जेन्युइन दवाईयो का चुनाव ही अच्छा रहता है!! अगर बात करे इसके निर्माता कंपनी के बारेमे तो यंह Syngenta इंडिया का उत्पाद है!! किसान भाई बता दे की यंही टेक्निकल अन्य कंपनीया भी दे रही है. ऐसा कुछ नहीं है की आपको Pegasus insecticide ही लेना है यंही टेक्निकल आपके यंहा जो कंपनी दे रही है आप वंह खरीद सकते है. लेकिन किसान भाई लोकल दवाईयों की खरीददारी से बचिए, अपनी मेहनत का पैसा और अपनी फसल को नुकसान से बचाईये. किसान भाई अब हम बात करते है इसके dose के बारे मे ?
DOSAGE-
हमे इसका dose लेना है,
कपास, पत्तागोभी, मिर्च और बेंगन में 500-750 लिटर पानी में 300 gm प्रति हेक्टर, 9-10 gm प्रति 15 लिटर पानी में , 15-16 gm प्रति 25 लिटर पेट्रोल पंप.
तरबूज, भिंडी और टमाटर केलिए आपको लेना है , 500 लिटर पानी में 300 gm प्रति हेक्टर, 9-10 gm प्रति 15 लिटर पानी में , 15-16 gm प्रति 25 लिटर पेट्रोल पंप.
इलायची केलिए 1000 लिटर पानी में 400 gm प्रति हेक्टर, 6-7 gm प्रति 15 लिटर पानी में, 10-12 gm प्रति 25 लीटर पेट्रोल पंप.
निम्बू केलिए आपको लेना है, 7-8 gm प्रति 15 लिटर पानी में ,13-15 gm प्रति 25 लिटर पेट्रोल पंप.
इसके साथ आप टॉनिक में biovita याफिर सागरिका ले सकते है!! छिडकाव करने से पहले टंकी को अछेसे से डंडे के सहायतासे अछेसे हिलाले ताकि दवाई अछेसे से घुल मिल जाये!!
कुछ होनेवाले नुकसान और कुछ सावधानिया ?
जेसे की आपको पता है अति किया तो नुकसान होता है ठीक वेसे ही दवाई को अधिक मात्रा में लेकर छिडकाव करनेसे फसल ख़राब हो सकती है!! और ध्यान देने की बात यंह है की दवाई को बहोत कम मात्रा में लेकर छिडकाव करनेसे दवाई का असर कम होता है रिजल्ट नही मिल पाते है. आपको दोबारा स्प्रे करना पड़ सकता है , सही मात्रा लेकर छिडकाव करिए अपना कीमती समय और मजदूरो पर होनेवाले खर्च को बचाईये.
मुंह पर कपड़ा न बांध कर छिडकाव करनेसे सांस् लेने में तकलीफ होना , उलटी आना , सिरदर्द होना , आँखों में जलन होना , पेट दर्द होना यंह कुछ समस्याये आ सकती है!! किसान भाई दवाई जहरीली है कृपया आप इसे अपने बच्चो अपने जानवरों की पहुंच से दूर रखिये.
अन्य कीटनाशक :
- ulala कीटनाशक UPL
- acetamiprid 20 sp धनप्रीत कीटनाशक DHANUKA
- Admire कीटनाशक BAYER
- Acephate लांसर गोल्ड कीटनाशक
- कांफिडोर सुपर कीटनाशक
अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवाल ?
Pegasus insecticide में active ingredient कोनसा है? Diafenthiuron
क्या Pegasus एक फफूंद नाशक है ? नही, यंह कीटनाशक है
हम क्या Pegasus insecticide और फफूंद नाशक को एकसाथ दे सकते है ? हाँ
क्या Pegasus insecticide इल्लियो को मार गिराता है ? नही
क्या हम Expire हुवा Pegasus insecticide इस्तेमाल कर सकते है ? न करे तो अच्छा है , दवाई का असर कम हो सकता है, आपको दोबारा स्प्रे करना पड़ सकता है.
तो किसान भाई यंह जानकारी आपको केसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये , आपका सुजाव हमारे लिए जरूरी है | एसिही अन्य महत्वपूर्ण दवाईयो की latest जानकारी केलिए आप हमारा ब्लॉग subscribe कर सकते है और अन्य किसान भाई से share करके अपना सम्मान बढ़ा सकते है. पोस्ट को पढने केलिये आपका बहोत बहोत धन्यवाद् !! तबतक किसान भाई ख्याल रखिये अपना और अपनी फसल का !! जय हिन्द जय भारत !!