Skip to content
Home » FUNGICIDE » BASF » Priaxor fungicide: प्रयाक्सोर फफूंद नाशक का लाभ, फायदे, उपयोग, टेक्निकल, कीमत व डोज

Priaxor fungicide: प्रयाक्सोर फफूंद नाशक का लाभ, फायदे, उपयोग, टेक्निकल, कीमत व डोज

फसलो पर फंगस कंट्रोल केलिये Priaxor fungicide केसा रहेगा ? छिडकाव से कोनसे फंगस कंट्रोल होंगे ? इसमे कोनसा टेक्निकल content है ? खर्चा कितना आ सकता है ? छिडकाव केलिये कितना dose ले ? क्या यंह systemic तरीकेसे काम करता है ? किसान भाई जानेंगे विस्तारसे.

इसमे कोनसा टेक्निकल फार्मूलेशन है ?

इसमे Fluxapyroxad 167 g/L + Pyraclostrobin 333 g/L SC फॉर्म में आता है. यंह एक Protective + Curative  Fungicide है और यंह translaminar  है. यंह मुख रूपसे fungus को नियंत्रण करता है. powdery mildew, downy mildew, rust, blast, leaf spot, Alternaria leaf, fruit blite, pod blite को कंट्रोल करता है.

मोड ऑफ़ एक्शन कि बात करे तो यंह cell कि respiratory सिस्टम में जाकर उसे ब्लॉक करता है. और उसका सांस् लेना बिलकुल हि बंद करवा देता है. उस तरेकेसे cell कि फंगस बिलकुल ख़तम हो जाती है , धीरे धीरे से cell कि फंगस ख़तम होती जाती है. और फंगस ख़तम हो जाता है.

रिजल्ट टाइम कि बात करे तो 20-27 दिन तक इसका अच्छा रिजल्ट देख्नोनेको मिलाता है!! इसको आप टॉनिक ,NPK, किसी भी कीटनाशक के साथ मिक्स करके स्प्रे कर सकते है. लेकिन आप खरपतवार नाशक के साथ मिक्स ना करे.

priaxor fungicide
priaxor fungicide

कोनसे फसलो पर छिडकाव कर सकते है ?

मुख रूपसे कपास, धान, चना, मका , गना, अरहर, सोयाबीन, मुंग, उड़द, बरबटी, बैंगन, पत्तागोभी, मिर्च, मटर और अन्य सभी सब्जी वर्गी फसलो में इस्तेमाल कर सकते है.

छिडकाव से फसलो को क्या मदत होती है ? disease कंट्रोल केसा रहता है ?

कपास :

कपास में होनेवाले  powdery mildew, downy mildew , rust , blast , leaf spot, Alternaria leaf, fruit blite, pod blite को ख़त्म करता है. फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. पौधे को मजबूती देता है!! priaxor fungicide पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है!! पौधे को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.

Read more : प्लानोफिक्स टॉनिक से जुडी जरूरी बाते क्या है ?

चना :

चने में होनेवाले powdery mildew, downy mildew , rust , blast , leaf spot, Alternaria leaf, fruit blite, pod blite को कंट्रोल करता है. चने को सुरक्षा प्रदान करता है!! उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! पौधे को मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है. फसल को हराभरा रखनेमे मदत करता है!! पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.

priaxor fungicide
मिर्च :

मिर्च में होनेवाले powdery mildew, downy mildew, rust, blast, leaf spot, Alternaria leaf, fruit blite, pod blite को कंट्रोल करता है!! फसल को सुरक्षा प्रदान करता है!! उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.

Read more : क्या वाकई पोटाश खाद के इस्तेमाल से उपज में बढ़ोतरी होती है ?

अरहर :

अरहर में आनेवाले फंगस  powdery mildew, downy mildew, rust , blast , leaf spot, Alternaria leaf, fruit blite, pod blite को कंट्रोल करता है!! उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. फसल को मजबूती देता है. फसल को सुरक्षा प्रदान करता है!! पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है!! पौधे को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है!! फल फूलो कि dropping को कम करनेमे मदत करता है.

मुंग :

मुंग पर होनेवाले फंगस  powdery mildew, downy mildew, rust, blast, leaf spot, Alternaria lea , fruit blite, pod blite को कंट्रोल करता है. फसल को सुरक्षा प्रदान करता है!! उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. फसल को मजबूती देता है!! पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है!! पौधे को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है!! फल फूलो कि dropping को कम करनेमे मदत करता है.

टमाटर :

टमाटर में होनेवाले फंगस powdery mildew, downy mildew, rust, blast, leaf spot, Alternaria leaf, fruit blite, pod blite को कंट्रोल करता है!! सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है!! फल फूलो कि dropping को कम करनेमे मदत करता है.

धान :

धान में होनेवाले फफूंद powdery mildew, downy mildew , rust , blast , leaf spot, Alternaria leaf , fruit blite, pod blite को कंट्रोल करता है. फसल को सुरक्षा प्रदान करता है!! उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! फसल को मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहयता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.

गेंहू :

गेंहू में होनेवाले फंगस powdery mildew, downy mildew, rust, blast, leaf spot, Alternaria leaf, fruit blite, pod blite को कंट्रोल करता है. फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. फसल को मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहयता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.

उड़द :

उड़द में होनेवाले  powdery mildew, downy mildew, rust, blast , leaf spot, Alternaria leaf, fruit blite, pod blite को कंट्रोल करता है. पौधे को सुरक्षा प्रदान करता है. priaxor fungicide उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. पौधे को मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है. फल फूलो कि dropping को कम करनेमे मदत करता है.

मकई :

Powdery mildew, downy mildew, rust, blast, leaf spot, Alternaria leaf, fruit blite, pod blite को कंट्रोल करता है. फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. फसल को मजबूती देता है!! पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है. फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.

पत्तागोभी :

पत्तागोभी में होनेवाले  powdery mildew, downy mildew, rust, blast, leaf spot, Alternaria leaf, fruit blite, pod blite को कंट्रोल करता है. फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. फसल को मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है. पौधे को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.

मटर :

मटर में होनेवाले powdery mildew, downy mildew, rust, blast, leaf spot, Alternaria leaf, fruit blite, pod blite को कंट्रोल कर लेता है. priaxor fungicide फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. फसल को मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है. पौधे को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.

खर्चा कितना आयेगा ? price क्या है ?

तो यंह लगभग 120ml  का पैक 600 -700 रू तक आ जाता है. लोकेशन के अनुसार थोडा price उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है. आपके यंहा कितने में मिल रहा है. हमे कमेंट में जरुर बताये. इसके इलावा किसान भाई आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है. ऑनलाइन ख़रीदे

किसान भाई विशेष ध्यान की बात यंह है, की आप दवाई हमेशा जेन्युइन कंपनी की ही ले और लोकल दवाइयों की खरीद दारी से दूर ही रहिये. अपनी मेहनत का पैसा और अपनी फसल दोन्हो के नुकसान से बचिए. original प्रोडक्ट की खरीद दारी हमेशा फायदेमंद रहती है!! अगर बात करे इसके निर्माता कंपनी के बारेमे तो यंह BASF का उत्पाद है.

Dosage:

150-200 लीटर पानी में 120-150 ml प्रति एकड़ , 8ml  प्रति 15 लीटर पानी में मिक्स करके छिडकाव कर सकते है.

किसान भाई सोयाबीन की फसल है तो आप इसके साथ टॉनिक में चमत्कार टॉनिक और साथ ही इल्लियो की रोकथाम केलिए आप कोराजन या फिर takumi insecticide ले सकते है. काफी अछे रिजल्ट मिलते है.

छिडकाव करने से पहले टंकी को अछेसे से डंडे के सहायतासे अछेसे हिलाले ताकि दवाई अछेसे से घुल मिल जाये. सिल्कोंन  चिपको मिलके छिडकाव करते है तो  किसान भाई काफी अछे रिजल्ट देख्नोनेको मिलते है.

अन्य लेख :

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ?

क्या सोयाबीन पर इसका छिडकाव कर सकते है ? हाँ .

25 लीटर के पंप में कितना dose ले ? 13 -14ml

NAA हारमोंस के साथ देना लाभदायक होगा ? हाँ.

क्या Priaxor fungicide कि Expire तारीख होती है ? हाँ.

क्या हम Expire हुवा priaxor fungicide इस्तेमाल कर सकते है ? नहीं.

तो किसान भाई यंह जानकारी आपको केसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, आपका सुजाव हमारे लिए जरुरी है. एसेही महत्वपूर्ण दवाइयों की जानकारी केलिए आप हमारा ब्लॉग subscribe कर सकते है. ताकि latest दवाइयों की जानकारी आपतक असानिसे पहुंच सके | साथ ही आप इसे अन्य किसान भाई से share कर सकते , पोस्ट को पढने केलिये आपका बहोत बहोत धन्यवाद् , तबतक किसान भाई अपनी और अपनी फसल का ख्याल रखिये !! जय हिन्द जय भारत !!.

2 thoughts on “Priaxor fungicide: प्रयाक्सोर फफूंद नाशक का लाभ, फायदे, उपयोग, टेक्निकल, कीमत व डोज”

    1. वैसेतो किसान भाई फफूंदो का प्रकोप दिखतेही आप priaxor फफूंद नाशक का इस्तेमाल कर सकते है. इसके इलावा आप इसे 40-45 दिन के बाद दे सकते है. ध्यान देने की बात यंह की आप लोकल priaxor फफूंद नाशक की खरीदारी से दूर रहे. रिजल्ट नही मिल पाते है. अपने पैसे को लोकल उत्पाद खरीदने में ना लगाये. जेन्युइन ओरिजिनल priaxor फफूंद नाशक ही ख़रीदे. इसके इलावा किसान भाई आप हमारे कृषि उत्पाद के पेज पर जाकर जेन्युइन फफूंद नाशक को खरीद सकते है. 10-40% तक छुट आपको मिल सकती है. कृषि उत्पाद पेज खरीददारी.
      तबतक किसान भाई ख्याल रखिये अपना ओर अपनी फसल का..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *