किसान भाई आज का हमारा ब्लॉग टॉपिक है Pseudomonas fluorescens. जो हमे abtec की Pseudo नामक उत्पाद में मिल जाता है !! इसमे हम जानेंगे Pseudomonas fluorescens से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बाते. जिसमे क्या इसके uses है ? क्या यंह बैक्टीरिया है या फफूंद है ? इससे हमे क्या हो सकता है ?
पौधे को क्या फायदे है ? क्या यंह हमारे लिए घातक है ? क्या यंह फसल को नुकसान पहुंचाता है ? यंह किन किन फफुन्दो की रोकथाम करता है ? अगर गलती से इसकी महक हम लेले तो क्या होगा ? क्या यंह पानी में असानिसे घुल जाता है ? और साथ ही इससे जुडी कुछ अन्य महत्वपूर्ण बाते ? जानेंगे विस्तारसे.
Contents
Pseudomonas Fluorescens Basic जानकारी ?
आपकी जानकारी केलिए जैसेही हम इसे पौधे के चारो ओर से देते है!! यंह जल्दी ही ग्रो हो जाता है!! जेसेकी आपको पता होगा भूमि निर्मित रोगों की बढ़वार केलिए Fe3+ आयन की जरूरत होती है. यंह भूमि में बढ़कर siderophores की निर्मिती कराता है!! जिससे यंह Fe३+ से मिल जाता है. परिणाम स्वरुप भूमि जनित रोगों केलिए यंह available नही होता है. इसके चलते भूमि जनीत रोगों की बढ़वार रुक जाती है.
साथही यंह भूमि जनित रोग, वातावरण निर्मित रोग और घातक वायरस से पौधे की सुरक्षा करता है!! इसके अलावा Gibberelic acid, Indole acetic acid और Naphthaline acetic acid की मात्रा भूमि में बढ़ाता है. जिससे पौधे की जलद बढवार और विकास होता है!! बीज अंकुरण को बढ़ाता है, जलद फूलो को खिलाता है. साथही फलो को जल्दी परिपक्व बनाता है!! कुल मिलाकर बात कहे तो यंह बैक्टीरिया पौधे की रोगों से सुरक्षा करता है. पौधे की बढ़वार करता है.
Pseudomonas fluorescens को हम किन किन फसलो में दे सकते है ?
मुख रूपसे हम इसे कपास, सोयाबीन, धान, अरहर, अदरक, हल्दी, पान, इलायची, वैनिला, काली मिर्च और सब्जिवर्गीय फसलो में कर सकते है!! किसान भाई अब हम बात करते है इसमे मिलनेवाले टेक्निकल कंटेंट के बारेमे ?
टेक्निकल कंटेंट :
इसमे किसान भाई हमे Pseudomonas fluorescens 2*10*7 CFU/g पाउडर फॉर्म में मिलता है!! यंह लिक्विड फॉर्म में भी मिलता है. यंहा हम सिर्फ powder फॉर्म की बात कर रहे है!! किसान भाई CFU का मतलब कालिनी फार्मिंग यूनिट होता है. यंह बताता है की उत्पाद में कितनी मात्रा में टेक्निकल मौजूद है!! अलग अलग उत्पाद में यंह कम ज्यादा होता है. जितनी ज्यादा मात्रा में यंह मिलता है, वंह हमारे लिए अच्छा है. खरीदते वक्त आप CFU की मात्रा का ध्यान जरुर रखिये.
यंह किन किन फफुन्दो की रोकथाम करता है ?
यंह मुख रूपसे भूमि में रहने वाले फफूंद बैक्टीरिया से पौधे की सुरक्षा करता है!! जिससे Quick wilt, pollu disease, Foot rot, capsule rot, spot rot की समस्या ख़त्म होती है!! इसके अलावा यंह घातक वायरस और निमिटोड को कंट्रोल करता है. किसान भाई अब बात करते है, फसलो को मिलनेवाले फायदों के बारेमे ?
Benefits:
धान :
पौधे को तनाव से बचाता है, बल्लियों की गलन कम करता है!! धान में के nematodes बैक्टीरियावो को खत्म करता है!! साथही भूमि जनीत अन्य फफूंद रोगों को खत्म करता है. भूमि को उपजावु बनाने में मदत करता है!! धान की बढवार करनेमे मदत करता है. Gibberelic acid, Indole acetic acid और Naphthaline acetic acid की कमी को दूर करता है!! पौधे को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज को बढ़ाने केलिये सहायक है. मजबूती देता है!! पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है. पौधे को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़नेकी ताकत देता है.
अदरक :
मुख्यतः Spot rot, bacterial wilt और निमिटोड को ख़त्म करता है!! अदरक की क्वालिटी बनाये रखता है. अदरक की उत्पादन बढ़ाने में मदत करता है. फसल को स्वस्थ रखता है!! फसल का विकास करनेमे मदत करता है. भूमि जनीत रोगों को खत्म करता है. Gibberellic acid की कमी को दूर करता है. अदरक की बढ़वार करनेमे मदत करता है.
सब्जी वर्गीय फसले :
सब्जी वर्गीय फसलो में मुख्यतःयंह भूमि में रहने वाले फफूंद बैक्टीरिया को खत्म करता है!! जिससे फसलो में Quick wilt, pollu disease, Foot rot, capsule rot, spot rot और निमिटोड की समस्या खत्म हो जाती है. जिससे पौधे स्वस्थ रहते है. जड़ो का अच्छा विकास होता है!! फसलो की क्वालिटी बढती है. साथही फसलो की बढ़वार करनेमे मदत करता है!! पौधे में हरित लवक की मात्रा बढती है. फसल हरीभरी रहनेमे मदत होती है. पौधे की रोगों से लढ़ नेकी क्षमता को बढ़ता है!! किसान भाई अब हम बात करते है इसके dose के बारे मे ?
Price/ Market Rate :
तो यंह लगभग 1 kg का पैक 100-120 रू तक आ जाता है, लोकेशन के अनुसार थोडा price उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है. किसान भाई आपके यंहा कितने रेट में मिल रहा है !! हमे कमेंट में जरुर बताये. किसान भाई विशेस सावधानी की बात यंह है की, आप लोकल सस्ती लगनेवाली दवाईयो की खरीददारी से दूर रहीये. रिजल्ट कम मिलते है !! जेन्युइन दवाईयो का चुनाव ही अच्छा रहता है.
अगर बात करे हम इसके निर्माता कंपनी के बारेमे तो यंह abtec का उत्पाद है!! किसान भाई बता दे की यंही टेक्निकल Pseudomonas fluorescens अन्य कंपनीया भी दे रही है. ऐसा कुछ नहीं है की आपको सिर्फ Pseudo ही लेना है !! यदि आपके यंहा उपलब्ध है. तो आप वंह खरीद सकते है!! अगर नही है, तो यंही टेक्निकल आपके यंहा जो कंपनी दे रही है, आप वंह खरीद सकते है. साथही आप इसे ऑनलाइन भी मंगवा सकते है. ऑनलाइन ख़रीदारी पर पाये 10-30% की छुट
लेकिन किसान भाई ध्यान रहे लोकल दवाईयों की खरीददारी से बचके!! अपनी मेहनत का पैसा और अपनी फसल को नुकसान होनेसे से बचीये. उत्पाद का CFU यूनिट जरुर चेक करे!! किसान भाई अब बात करते है कुछ होनेवाले नुकसान के बारेमे ? और कुछ सावधानिया के बारेमे ?
Dosage :
किसान भाई यदि आप बागवानी की खेती कर रहे है, तो आपको 20 gram प्रति पौधे के दरसे पौधे की जडो के पास दे देना है!! साथही 20 kg प्रति हेक्टर के दरसे आप ले सकते है.
साथही बीज उपचार केलिए आप 25 gram प्रति 1 kg बीज के दरसे ले सकते है. बीज उपचारित करने के बाद आपको इसे छाव में आधे घंटे केलिए सुखा दे, ताकि यंह बीजो के साथ अछेसे चिपक जाये!! खेत में पानी चलाते समय भी आप इसे पानी के साथ दे सकते है. पौधे के किसी भी स्टेज में आप इसे दे सकते है. बस ध्यान रहे की खेत मे नमी होना जरूरी है!! विशेस सावधानी की बात यंह है की आप इसे किसी फफूंद नाशक दवाई के साथ ना दे. रिजल्ट कम मिलते है!! किसान भाई अब हम बात करते है इसके मार्केट रेट के बारेमे ? खर्चा कितना आ सकता है ?
Side effects :
ठीक सावधानीसे न प्रयोग करनेसे साँस लेनेमे तकलीफ होना, सिरदर्द होना, निमोनिया की शिकायत रहना, पेट दर्द होना. यंह कुछ समस्याये आ सकती है!! किसान भाई अब हम बात करते अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवालो के बारे मे ?
अन्य Biofertilizer:
FAQ ?
क्या Pseudomonas fluorescens यंह केमिकल फफूंद है ? नही,
क्या Pseudomonas fluorescens से पौधे को नुकसान पहुंचता है ? नही.
हम क्या Pseudomonas fluorescens से फफूंद जनित रोगों को कंट्रोल कर सकते है ? हाँ.
क्या हम Pseudomonas fluorescens और फफूंद नाशक दवाई को एकसाथ दे सकते है ? नही
सब्जी वर्गीय फसलो में इस्तेमाल कर सकते है क्या ? हाँ
क्या हम Expire हुवा Pseudomonas fluorescens इस्तेमाल कर सकते है ? ना ही करे तो अच्छा है. रिजल्ट कम आने के चांसेस बढ़ जाते है.
तो किसान भाई यंह जानकारी आपको केसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, आपका सुजाव हमारे लिए जरूरी है. एसिही अन्य महत्वपूर्ण दवाईयो की latest जानकारी केलिए आप हमारा ब्लॉग subscribe कर सकते है और अन्य किसान भाई से share कर सकते है!! पोस्ट को पढने केलिये आपका बहोत बहोत धन्यवाद् !! तबतक किसान भाई ख्याल रखिये अपना और अपनी फसल का !! जय हिन्द जय भारत !!