किसान भाई आज हम बात करेंगे RHBP Growth Plus Liquid Bio fertilizer के बारेमे ? इसमें हम जानेंगे इसके क्या फायदे है ? किन किन फसलो को हम इसे दे सकते है ? क्या इसके नुकसान है ? इसका मार्केट Price कितना है ? क्या हम इसे ऑनलाइन खरीद सकते है ? इस्तेमाल से संभदित क्या सावधानिया है ?
इसके इलावा किसान भाई RHBP Growth Plus Liquid Bio fertilizer से जुडी अन्य जरूरी बाते क्या है ? इसमे कोनसा टेक्निकल कंटेंट है ? जानेंगे विस्तारसे. किसान भाई सबसे पहले हम बात करते है, इसमे मिलनेवाले टेक्निकल कंटेंट के बारेमे ?
Contents
Technical Content क्या है ?
यंह किसान भाई 16 जरूरी Macro और Micro पोषक तत्वों से बना है. इसमे नाइट्रोजन, पोटाश, फोस्फोरस, आर्गेनिक कार्बन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, Molybdenum, बोरोन, जिंक, कॉपर, मैग्नीशियम, सल्फर, मैंगनीज, आयरन, निकेल और कोबाल्ट की मात्रा पायी जाती है. यंह एक आर्गेनिक उत्पाद है.
छिडकाव केलिये बेस्ट समय ?
पहला स्प्रे – फुटाव निकलते समय कर सकते है.
दूसरा स्प्रे – फूल बनने के अवस्था ( 40-45 दिन बाद ) कर सकते है.
तिसरा स्प्रे – फल बनने कि अवस्था में कर सकते है. किसान भाई अब हम बात करते है इसके इस्तेमाल से फसलो क्या फायदे मिलते है ?
Read more: प्लानोफिक्स टॉनिक इतना फेमस क्यों है ? क्या लाभ है ?
फसलो को मिलनेवाले फायदे क्या है ? Benefits क्या है ?
- यंह फसलो में जिंक , सल्फर , बोरोन , नाइट्रोजन, कॉपर, मैग्नीशियम, मैंगनीज, आयरन और पोटैशियम कि कमी को दूर करता है!!
- फसलो कि अच्छी बढवार केलिये सहायक है. पौधे में फुटाव केलिए अत्यंत जरूरी भूमिका निभाता है.
- इसके इस्तेमाल से फल-फूल कि dropping कम देखनेको मिलती है!! फलो का रंग , आकार और साइज़ में सुधार देखनेको मिलता है. उत्पादन और गुणवता में बढ़ोतरी देखनेको मिलती है.
- प्रकाश संश्लेषणकि क्रिया को जनरेट करता है!! Chlorophill हरित लावक कि मात्रा को बढाता है!! फसलो में हरापन बनाये रखता है.
- पौधे को अधिक ठंड पाला सहन करनेकी क्षमता प्रदान करता है!! फसलो को रोंगों से लड्नेकी ताकत देता है!! फसलो का विकास करता है!! फसलो को मजबूती प्रदान करता है.
- मिट्ठी में आर्गेनिक कार्बन की मात्रा को सुधारनेमे मदत करता है. मिट्ठी की गुणवता को बढ़ानेमे मदत करता है.
Pro tip:
किसान भाई आप इसे कीटनाशक, फंफुदनाशक ,Humic acid, Folic acid और Amino acid के साथ मिक्स करके स्प्रे कर सकते है. लेकिन आप खरपतवार नाशक और NPK के साथ मिक्स ना करे!! फसलो को नुकसान हो सकता है.
विशेष सावधानी कि बात करे तो आप इसे 35 डिग्री से अधिक तापमान होने पर स्प्रे ना करे फसलो में रिजल्ट कम देखनेको मिलते है. रिजल्ट टाइम बात करे तो इसका लगभग 15 दिन तक अच्छा रिजल्ट देखनेको मिलता है.
Read more: अधिकतर किसान भाई पोटाश खाद का इस्तेमाल क्यों करते है ?
इसका इस्तेमाल हम किन किन फसलो पर कर सकते है ?
मुख रूपसे कपास, धान, चना, मका , गना , अरहर, सोयाबीन, मुंग ,उड़द , बरबटी , बैंगन ,पत्तागोभी ,मिर्च, मटर और अन्य सभी सब्जी वर्गी फसलो में इस्तेमाल कर सकते है. लगभग सभी फसलो पर इसका इस्तेमाल कर सकते है.
इसके इलावा आप इसे घरेलु पौधे, फूलो की खेती में इसका इस्तेमाल कर सकते है. अब हम बरिकिसे समजते है कि छिडकाव करनेसे फसलो पर क्या परिणाम देखनेको मिलते है ?
संशिप्त में मिलनेवाले फायदे ?
कपास :
जिंक , सल्फर , बोरोन , नाइट्रोजन और पोटैशियम कि कमी को दूर करता है. कपास कि अच्छी बढवार केलिये सहायक है. फल फूल कि dropping कम करता है!! फलो का रंग , आकार और साइज़ में सुधार करता है. उत्पादन में वृद्धी करता है!! प्रकाश संश्लेषणकि क्रिया को जनरेट करता है. हरित लवक कि मात्रा को बढ़ता है.
कपास को अधिक ठंड पाला सहन करनेकी क्षमता प्रदान करता है. रोंगों से लड्नेकी ताकत देता है!! फसलो को मजबूती प्रदान करता है. अधिक गर्मी में कपास कि गुणवता बनाये रखता है. कपास वाली मिट्ठी के जीवजंतु और पर्यावरण पर कोई भी नुकसान नहीं करता है.
Read more: Cypermethrin कीटनाशक से जुडी जरूरी बाते क्या है ?
धान :
फोस्फोरस, जिंक , सल्फर , बोरोन , नाइट्रोजन और पोटैशियम कि कमी को दूर करता है. धान कि अच्छी बढवार केलिये सहायक है!! बालियों का रंग , आकार और साइज़ में सुधार करता है. उत्पादन में वृद्धी करता है!! प्रकाश संश्लेषणकि क्रिया को जनरेट करता है. धान को हरीभरी रखता है. धान के पोधो कि वृद्धी सही दिशा में करता है.
अधिक ठंड पाला सहन करनेकी क्षमता प्रदान करता है. धान को रोंगों से लड्नेकी ताकत देता है!! फसलो को मजबूती प्रदान करता है. अधिक गर्मी में पौधे कि गुणवता बनाये रखता है. धान वाली मिट्ठी के जीवजंतु और पर्यावरण पर कोई भी नुकसान नहीं करता है.
चना :
चने में जिंक , सल्फर , बोरोन , नाइट्रोजन और पोटैशियम कि कमी को दूर करता है!! अच्छी बढवार केलिये सहायक है. फल फूल कि dropping कम करता है. फसल कि उपज में वृद्धी करता है. प्रकाश संश्लेषणकि क्रिया को जनरेट करता है. चने को हराभरा रखता है!! पौधे कि वृद्धी सही दिशा में करता है. अधिक ठंड पाला सहन करनेकी क्षमता प्रदान करता है. रोंगों से लड्नेकी ताकत देता है. चने कि फसलो को मजबूती प्रदान करता है.
अधिक गर्मी में चने कि गुणवता बनाये रखता है. फसल वाली मिट्ठी के जीवजंतु और पर्यावरण पर कोई भी नुकसान नहीं करता है.
सोयाबीन :
फसल में जिंक , सल्फर , बोरोन , नाइट्रोजन और पोटैशियम कि कमी को दूर करता है!! सोयाबीन कि अच्छी बढवार केलिये सहायक है. फूलो dropping कम करता है. उत्पादन में वृद्धी करता है. प्रकाश संश्लेषणकि क्रिया को जनरेट करता है!! फसल को हरीभरी रखता है. पौधे कि वृद्धी सही दिशा में करता है. रोंगों से लड्नेकी ताकत देता है!! सोयाबीन का विकास करता है. फसल को मजबूती प्रदान करता है. अधिक गर्मी में पौधे कि गुणवता बनाये रखता है.
मिर्च :
मिर्च में कॉपर, मैग्नीशियम, सल्फर, मैंगनीज, आयरन, निकेल, जिंक , सल्फर, बोरोन, नाइट्रोजन और पोटैशियम कि कमी को दूर करता है!! फसल कि अच्छी बढवार केलिये सहायक है . उत्पादन में वृद्धी करता है. प्रकाश संश्लेषणकि क्रिया को जनरेट करता है. हरित लवक कि मात्रा को बढाता है और मिर्च को हरीभरी रखता है.
अधिक ठंड पाला सहन करनेकी क्षमता प्रदान करता है. रोंगों से लड्नेकी ताकत देता है. पौधे का विकास करता है. फसलो को मजबूती प्रदान करता है.
टमाटर :
सागरिका से टमाटर में कॉपर, मैग्नीशियम, सल्फर, मैंगनीज, आयरन, निकेल, जिंक , सल्फर , बोरोन , नाइट्रोजन और पोटैशियम कि कमी को दूर करता है. फसल कि अच्छी बढवार केलिये सहायक है!! फल फूल कि dropping कम करता है. टमाटरो का रंग , आकार और साइज़ में सुधार करता है!! उत्पादन में वृद्धी करता है. प्रकाश संश्लेषणकि क्रिया को जनरेट करता है.
हरित लावक कि मात्रा को बढ़ता है. अधिक ठंड पाला सहन करनेकी क्षमता प्रदान करता है!! रोंगों से लड्नेकी ताकत देता है. टमाटर कि फसल को मजबूती प्रदान करता है. अधिक गर्मी में टमाटरो कि गुणवता बनाये रखता है.
मार्केट रेट कितना है ? Price क्या है ?
तो किसान भाई 500ml का पैक लगबग 350-480 रू तक आ जाता है. लोकेशन के अनुसार थोडा price उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है. इसके इलावा किसान भाई आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है. ऑनलाइन ख़रीदे
अगर बात करे इसके निर्माता कंपनी के बारेमे तो यंह RINUJA HI-TECH BIO-POWER का उत्पाद है. किसान भाई अब हम बात करते है इसके के dose के बारेमे ?
Dose कितना ले ?
150-200 लीटर पानी में 450ml प्रति एकड़, 45-75ml प्रति 15 लीटर पानी में मिक्स करके 15 दिन के अंतराल से छिडकाव कर सकते है.
यदि आप द्रेंचिग कर रहे है तो आप इसे 3 लीटर प्रति एकड़ के हिसाब से 30 दिन के अंतराल से ले सकते है.
छिडकाव करने से पहले टंकी को अछेसे से डंडे के सहायतासे अछेसे हिलाले ताकि टॉनिक अछेसे से घुल मिल जाये. शाम के समय छिडकाव करनेसे 100% रिजल्ट मिलेंगे.
तो किसान भाई यंह जानकारी आपको केसी लगी हमें कमेंट में जरुर बताये , आपका सुजाव हमारे लिए जरूरी है. एसिही अन्य महत्वपूर्ण दवाईयो की latest जानकारी केलिए आप हमारा ब्लॉग subscribe कर सकते है और अन्य किसान भाई से share कर सकते है. पोस्ट को पढने केलिये आपका बहोत बहोत धन्यवाद् , तबतक किसान भाई
ख्याल रखिये अपना और अपनी फसल का !! जय हिन्द जय भारत !!
अन्य टॉनिक :
अक्सर पुछे जानेवाले सवाल ? FAQ ?
क्या हम RHBP Growth Plus Liquid Bio fertilizer को फूलो की खेती में इस्तेमाल कर सकते है ? हाँ
हम क्या RHBP Growth Plus Liquid Bio fertilizer को ऑनलाइन खरीद सकते है ? हाँ
क्या यंह मिट्ठी को नुकसान पहुंचाता है ? नहीं
ह्यूमिक एसिड के साथ RHBP Growth Plus Liquid Bio fertilizer को मिक्स करके छिडकाव कर सकते है क्या ? हाँ
क्या हम Expire हुवा RHBP Growth Plus Liquid Bio fertilizer इस्तेमाल कर सकते है ? नहीं, रिजल्ट कम मिल सकते है.