किसान भाई फूलगोभी की खेती कर रहे है !! या आपकी अंगूर की खेती है !! downy mildew का प्रकोप देखनेको मिलता है. जिससे अंगूर की क्वालिटी में गिरावट आती है. साथ ही उपज कम होती है. फूलगोभी की फसल में काफी नुकसान होता है !! किसान भाई आज हम बात करेंगे की, आप केसे Ridomil gold fungicide की मदत से downy mildew को केसे ख़त्म कर सकते है.
ताकि फसल नुकसान होने से बचे और हमे अच्छी उपज मिले. मार्केट में अच्छा भाव मिले. ridomil gold fungicide से किन फफूंद की रोकथाम होती है ? किन फसलो में हम इसका इस्तेमाल कर सकते है ? क्या dose लेने है ? इसका मार्केट रेट कितना है ? क्या यंह हमारे फसलो को कोई नुकसान तो नहीं पहुंचाता है ? downy mildew किन कारणों से होता है? क्या इसके शुरवाती लक्षण होते है ? जानेंगे विस्तारसे.
Contents
Downy mildew क्या होता है ? यंह रोग किस की कारण से होता है ?
इसमे आप देखेंगे जिस पौधे में यंह होता है, उस पौधे की पत्तियों पर हल्के हरे पीले दाग आपको दिखाई देंगे. साथही यंह धीरे धीरे पुरे पौधे में फेल जाता है. नई निकल रही पत्तियों को भी यंह काफी नुकसान पहुंचाता है. अगर प्रकोप ज्यादा हो जाये तो पौधा सूखने लगता है.
बतादे की यंह Peronospora parasitica नामक फफूंद की वजह से होता है. यंह मिटटी जनित फफूंद होता है, जेसेही इसे अपने अनुकूल वातावरण मिलता है. यंह पौधे में लग जाता है, अधिक ठंड में यंह ज्यादा सक्रिय होता है!! किसान भाई अब बात करते है इसमे मिलनेवाले टेक्निकल कंटेंट के बारेमे ?
Technical Content:-
इसमे किसान भाई हमे Metalaxyl – M 4% + Mancozeb 64% WP यानिकी wettable powder फॉर्म में आता है. यंह एक systemic + contact fungicide है. जिसमे metalaxyl पौधे के system में जाकर फफूंद को कंट्रोल करता है. ओर mancozeb पौधे पत्तियों पर अवशोषित होकर contact तरीकेसे फफूंद को कंट्रोल करता है!! बतादे की यंह जल्दी पत्तियों में फेल !! अब किसान भाई जानते है यंह किन किन फफूंद की रोकथाम करता है ? किसान भाई अब हम बात करते है Ridomil gold का छिडकाव हम किन फसलो में कर सकते है ?
Crop Spray :-
मुख रूपसे हम इसका छिडकाव आलू, फूलगोभी, अंगूर, सरसों, काली मिर्च, अनार और मिर्च की नर्सरी में कर सकते है. इसके अलावा आप इसे कपास, मूंगफली, टमाटर, पत्तागोभी, भिंडी और अन्य सब्जी वर्गीय फसलो में कर सकते है!!
Fungus Control :-
यंह मुख रूपसे downy mildew, late blight, white rust, damping off, leaf spot, fruit spot और foot rot को कंट्रोल करता है!! मोड ऑफ़ एक्शन कि बात करे तो यंह फफूंद cells कि respiratory सिस्टम में जाकर उसे ब्लॉक करता है. जिससे फफूंद का सांस् लेना बिलकुल हि बंद हो जाता है. परिणाम स्वरुप यंह होता है, की फफूंद की कोशिकाये मरने लगती है और अन्तः फफूंद ख़त्म हो जाता है.
रिजल्ट टाइम कि बात करे तो 20-22 दिन तक इसका अच्छा रिजल्ट देख्नोनेको मिलाता है. इसे आप टॉनिक, NPK, किसी भी कीटनाशक के साथ मिक्स करके स्प्रे कर सकते है!! लेकिन आप खरपतवार नाशक के साथ मिक्स ना करे. फसल को नुकसान पहुंच सकता है!! किसान भाई अब बात करते है फसलो को मिलनेवाले फायदों के बारेमे ?
Crop Benefits :-
सरसों :–
पौधे को तनाव से बचाता है, फूलो की गलन कम करता है. सरसों में मुखत: सफ़ेद rust और downy mildew को कंट्रोल करता है!! पौधे को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज को बढ़ाने केलिये सहायक है!! मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है. पौधे को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.
अंगूर :–
अंगूर में होनेवाले मुख: late blight और downy mildew को कंट्रोल करता है. सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. पौधे को मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है!! फसल को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.
काली मिर्च :–
काली मिर्च में मुख्यतःfoot rot, late blight और downy mildew को कंट्रोल करता है. फसल को सुरक्षा प्रदान करता है!! उपज !! पौधे को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे ताकत देता है.
आलू :–
आलू में आनेवाले फंगस late blight और downy mildew को कंट्रोल करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. फसल को मजबूती देता है!! सुरक्षा प्रदान करता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे ताकत देता है.
अनार :–
अनार में मुखत: leaf spot और fruit spot को कंट्रोल करता है. सुरक्षा प्रदान करता है. उपज बढ़ाने में मदत करता है!! मजबूती देता है. अनार की क्वालिटी बनाये रखता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.
फूलगोभी:–
फूलगोभी में मुखत: downy mildew और leaf spot को कंट्रोल करता है. सुरक्षा प्रदान करता है. उपज बढ़ाने में मदत करता है!! मजबूती देता है. फूलगोभी की क्वालिटी बनाये रखता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है!! किसान भाई अब हम बात करते है इसके Price के बारेमे ?
Market Price/ Rate :-
तो यंह लगभग 100gm का पैक 250-300 रू तक आ जाता है. लोकेशन के अनुसार थोडा price उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है. किसान भाई आपके यंहा कितने रेट में मिल रहा है हमे जरुर बताये!! किसान भाई लोकल दवाईयो की खरीददारी से दूर रहीये जेन्युइन दवाईयो का चुनाव ही अच्छा रहता है!! अगर बात करे इसके निर्माता कंपनी के बारेमे तो यंह syngenta का उत्पाद है!! इसके इलावा किसान भाई आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है. ऑनलाइन ख़रीदे
किसान भाई बता दे की यंही टेक्निकल अन्य कंपनीया भी दे रही है. ऐसा कुछ नहीं है की आपको ridomil gold fungicide ही लेना है यंही टेक्निकल आपके यंहा जो कंपनी दे रही है. आप वंह खरीद सकते है. किसान भाई लोकल दवाईयों की खरीददारी से बचिए अपनी मेहनत का पैसा और अपनी फसल को नुकसान से बचाईये.
Dosage :-
बतादे की इसका dose सब फसलो केलिए एकसमान नहीं है आपको फसल के अनुसार इसका dose लेना है.
जिसमे फूलगोभी केलिए आपको लेना है. 850gm-1250gm प्रति 500 लिटर पानी में , 25- 35gm प्रति 15 लीटर पानी में,
अंगूर, सरसों, काली मिर्च और आलू केलिए आपको लेना है. 1700-2500gm प्रति 500-1000 लीटर पानी में, 3.5- 5gm प्रति लीटर पानी में,
मिर्च के नर्सरी में drenching केलिए आपको लेना है, 2-3 gm प्रति लीटर पानी में दे सकते है.
छिडकाव करने से पहले टंकी को अछेसे से डंडे के सहायतासे अछेसे हिलाले ताकि दवाई अछेसे से घुल मिल जाये, सिल्कोंन चिपको मिलके छिडकाव करते है तो किसान भाई काफी अछे रिजल्ट देख्नोनेको मिलते है!!
कुछ होनेवाले नुकसान और कुछ सावधानिया ?
जेसे की आपको पता है अति किया तो नुकसान होता है. ठीक वेसे ही दवाई को अधिक मात्रा में लेकर छिडकाव करनेसे फसल ख़राब हो सकती है!! और ध्यान देने की बात यंह है की दवाई को बहोत कम मात्रा में लेकर छिडकाव करनेसे दवाई का असर कम होता है रिजल्ट नही मिल पाते है. आपको दोबारा स्प्रे करना पड़ सकता है, सही मात्रा लेकर छिडकाव करिए अपना कीमती समय और मजदूरो पर होनेवाले खर्च को बचाईये.
मुंह पर कपड़ा न बांध कर छिडकाव करनेसे सांस् लेने में तकलीफ होना, उलटी आना, सिरदर्द होना, आँखों में जलन होना, पेट दर्द !! किसान भाई दवाई जहरीली है. कृपया आप इसे अपने बच्चो अपने जानवरों की पहुंच से दूर रखिये!! अगर किसी कारण वश किसी व्यक्ति को विषबाधा हो जाये तो आप तुरंत उसे अस्पताल लेजाये!! किसान भाई अब बात करते अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवालो के बारेमे ?
अन्य फफूंद नाशक :
FAQ ?
हम क्या ridomil gold और कीटनाशक को एकसाथ दे सकते है ? हाँ.
Ridomil gold क्या systemic fungicide है? हाँ.
क्या ridomil gold सुरक्षित है ? नहीं, यंह जहरीला है.
क्या ridomil gold कि Expire तारीख होती है ? हाँ.
क्या हम Expire हुवा ridomil fungicide इस्तेमाल कर सकते है ? नहीं.
तो किसान भाईयो यंह जानकारी आपको केसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, आपका सुजाव हमारे लिए जरूरी है. एसिही अन्य महत्वपूर्ण दवाईयो की latest जानकारी केलिए आप हमारा ब्लॉग subscribe कर सकते है और अन्य किसान भाई से share कर सकते है!! पोस्ट को पढने केलिये आपका बहोत बहोत धन्यवाद् !! तबतक किसान भाई ख्याल रखिये अपना और अपनी फसल का !! जय हिन्द जय भारत !!.
Bahut acchi jankari aapke dwara Di gai hai dhanyvad ISI prakar ki jankari aap aur bhejen sath mein jo bimariyan Hain unke rangeen photo bhi sath mein hai