Skip to content
Home » INSECTICIDE » GSP » Sarpanch Insecticide: सरपंच कीटनाशक का इस्तेमाल, फायदे, टेक्निकल, कीमत एंव डोज

Sarpanch Insecticide: सरपंच कीटनाशक का इस्तेमाल, फायदे, टेक्निकल, कीमत एंव डोज

किसान भाई कपास की खेती में बोलवार्म का अटैक फसल को बर्बाद कर देता है. जिससे बोंड का गलना, फुल dropping होना, पौधे का तनाव में आना, यंह समस्या देखनेको मिलती है. अच्छी खासी फसल का धीरे धीरे नुकसान होता रहता है. किसान भाई आज का हमारा ब्लॉग का टॉपिक है आप केसे sarpanch insecticide की मदत से सुंडियो को ख़त्म कर सकते है.

जिससे हमारी फसल का नुकसान होने बचे, हमे अच्छी उपज मिले!! और साथ ही जानेंगे sarpanch insecticide से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी !! जेसे यंह कितनी price में मिलता है ? इसमे मोजूद content क्या है ? छिडकाव करते समय क्या सावधानिया रखनी चाहिए ? ह्यूमिक acid के साथ देना सही रहता है क्या ? हम किन फसलो पर स्प्रे कर सकते है ? जानेंगे विस्तारसे.

INSECT CONTROL?

यंह मुख रूपसे इल्लियो को नियत्रण करता है बोलवोर्म, तनाछेदक , फलभेद्क,पत्ता लपेटक ,कटर पीलर,चितकवरी इल्ली , तंबाखू इल्ली, कालि-भूरी इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो को कण्ट्रोल कर लेता है!! मोड ऑफ़ एक्शन कि बात करे तो यंह किट कि सेंट्रल नर्वस सिस्टम को ब्लाक कर देता है जिससे किट  कि मौत हो जाती है, रिजल्ट टाइम कि बात करे तो 15 दिन तक इसका अच्छा रिजल्ट देख्नोनेको मिलाता है.

Sarpanch insecticide
Sarpanch insecticide

Sarpanch insecticide में कोनसा टेक्निकल कंटेंट है ?

इसमे Profenophos 40% +Cypermethrin 4% EC फॉर्म में आता है यंह एक  Contact  insecticide है!! इसको आप टॉनिक, फंफुदनाशक,NPK, किसी भी कीटनाशक के साथ मिक्स करके स्प्रे कर सकते है!! लेकिन आप खरपतवार नाशक के साथ मिक्स ना करे.

किन फसल पर हम इसका छिडकाव कर सकते है ?

मुख रूपसे कपास, धान, चना, मका, गना, अरहर, सोयाबीन, मुंग ,उड़द , बरबटी, बैंगन ,पत्तागोभी ,मिर्च, मटरऔर अन्य सभी सब्जी वर्गी फसलो में इस्तेमाल कर सकते है.

छिडकाव से क्या लाभ होते है ?

चना :

चने में तनाछेदक , फलभेद्क,पत्ता लपेटक ,कटर पीलर,चितकवरी इल्ली , तंबाखू इल्ली, कलि-भूरी इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो को कण्ट्रोल कर लेता है. चने को सुरक्षा प्रदान करता है!! उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. पौधे को मजबूती देता है!! पोधे का विकास करनेमे सहयता करता है!! फसल को हराभरा रखनेमे मदत करता है!! पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.

कपास :

कपास में होनेवाले बोलवोर्म, तनाछेदक, फलभेद्क, पत्ता लपेटक, कटर पीलर, चितकवरी इल्ली, तंबाखू इल्ली, कलि-भूरी इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो को कण्ट्रोल कर लेता है!! फसल को सुरक्षा प्रदान करता है उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! पौधे को मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है!! पौधे को हराभरा रखनेमे मदत करता है!! रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.

सरपंच कीटनाशक
मिर्च :

मिर्च में तनाछेदक, फलभेद्क, पत्ता लपेटक, कटर पीलर, चितकवरी इल्ली, तंबाखू इल्ली, कलि-भूरी इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो को कण्ट्रोल कर लेता है!! सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहयता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है, पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.

मुंग :

मुंग पर होनेवाली तनाछेदक, फलभेद्क, पत्ता लपेटक, कटर पीलर, चितकवरी इल्ली, तंबाखू इल्ली, कलि-भूरी इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो को कण्ट्रोल कर लेता है!! फसल को सुरक्षा प्रदान करता है!! उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. फसल को मजबूती देता है!! पोधे का विकास करनेमे सहयता करता है.!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है. फल फूलो कि dropping को कम करनेमे मदत करता है.

अरहर :

अरहर में तनाछेदक, फलभेद्क, पत्ता लपेटक, कटर पीलर, चितकवरी इल्ली, तंबाखू इल्ली, कलि-भूरी इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो को कण्ट्रोल कर लेता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! फसल को मजबूती देता है. फसल को सुरक्षा प्रदान करता है!! पोधे का विकास करनेमे सहयता करता है. फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है!! पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है. फल फूलो कि dropping को कम करनेमे मदत करता है.

टमाटर :

टमाटर में तनाछेदक, फलभेद्क,पत्ता लपेटक ,कटर पीलर,चितकवरी इल्ली , तंबाखू इल्ली, कलि-भूरी इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो को कण्ट्रोल कर लेता है!! सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. फसल को मजबूती देता है!! पोधे का विकास करनेमे सहयता करता है. फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है!! पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है. फल फूलो कि dropping को कम करनेमे मदत करता है.

सोयाबीन :

सोयाबीन में तनाछेदक , फलभेद्क,पत्ता लपेटक ,कटर पीलर,चितकवरी इल्ली , तंबाखू इल्ली, कलि-भूरी इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो को कण्ट्रोल कर लेता है!! फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहयता करता है!! हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़नेमे मदत करता है.

धान :

धान में तनाछेदक, फलभेद्क,पत्ता लपेटक, कटर पीलर, चितकवरी इल्ली, तंबाखू इल्ली, कलि-भूरी इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो को कण्ट्रोल कर लेता है!! सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! फसल को मजबूती देता है. विकास करनेमे सहयता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.

उड़द :

उड़द में तनाछेदक, फलभेद्क, पत्ता लपेटक, कटर पीलर, चितकवरी इल्ली, तंबाखू इल्ली, कलि-भूरी इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो को कण्ट्रोल कर लेता है!! पौधे को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! पौधे को मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है!! फल फूलो कि dropping को कम करनेमे मदत करता है.

मकई :

तनाछेदक, फलभेद्क, पत्ता लपेटक, कटर पीलर, चितकवरी इल्ली, तंबाखू इल्ली, कलि-भूरी इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो को कण्ट्रोल कर लेता है!! सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! फसल को मजबूती देता है. विकास करनेमे सहयता करता है!! फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. रोगों से लढ़नेमे मदत करता है.

मटर :

मटर में होनेवाले तनाछेदक, फलभेद्क, पत्ता लपेटक, कटर पीलर, चितकवरी इल्ली, तंबाखू इल्ली, कलि-भूरी इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो को कण्ट्रोल कर लेता है!! सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! फसल को मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहयता करता है!! पौधे को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़नेमे मदत करता है.

पत्तागोभी :

पत्तागोभी में तनाछेदक, फलभेद्क, पत्ता लपेटक, कटर पीलर, चितकवरी इल्ली, तंबाखू इल्ली, कलि-भूरी इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो को कण्ट्रोल कर लेता है!! फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है!! फसल को मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है!! पौधे को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़नेमे मदत करता है.

छिडकाव केलिये कितना dose ले ?

150-170 लीटर पानी में 250-300 ml प्रति एकड़ , 25-30 ml प्रति 15 लीटर पानी में मिक्स करके छिडकाव कर सकते है!! छिडकाव करने से पहले टंकी को अछेसे से डंडे के सहायतासे अछेसे हिलाले ताकि दवाई अछेसे से घुल मिल जाये!! सिल्कोंन  चिपको मिलके छिडकाव करते है तो  किसान भाई काफी अछे रिजल्ट देख्नोनेको मिलते है, शाम के समय छिडकाव करनेसे 100% रिजल्ट मिलेंगे.

जेसे की आपको पता है अति किया तो नुकसान होता है ठीक वेसे ही अधिक मात्रा में दवाई का dose लेकर छिडकाव करना नुकसान देह हो सकता है!! और बहोत ही कम मात्रा में dose लेकर छिडकाव करनेसे रिजल्ट कम मिलते है आपको दोबारा स्प्रे करना पड़ सकता है. मजदूरो पर अधिक खर्च करनेसे बचिए , अपना पैसा बचाईये.

मार्केट में कितनी price तक मिल जाता है ?

तो यंह लगभग 100ml का पैक 70-80 रू तक आ जाता है. 250ml का price 160-170 रु तक आ जाता है!!1 लीटर का पैक 600-700 रु तक आ जाता है!! लोकेशन के अनुसार थोडा मार्केट रेट आपको उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है. अगर बात करे इसके निर्माता कंपनी के बारेमे, तो यंह GSP crop science का उत्पाद है!! लोकल दवाई की खरीदारी से दूर रहिये, अपना मेहनत का पैसा और अपनी फसल को नूकसान से बचाईये. जेन्युइन दवाई का चुनाव हमेशा अच्छा रहता है, रिजल्ट अछे मिलते है.

अन्य दवाईया :

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ?

रसचुसक कीटो केलिये इस्तेमाल कर सकते है क्या ? नहीं

टॉनिक के साथ दे सकते है या नहीं ? हाँ

छिडकाव केलिये बेस्ट समय कब होता है ? सुबह और श्याम का समय अच्छा रहता है,

क्या sarpanch insecticide कीटनाशक कि Expire तारीख होती है ? हाँ

क्या हम Expire हुवा sarpanch insecticide इस्तेमाल कर सकते है ? नहीं

क्या sarpanch insecticide systemic है ? नहीं

तो किसान भाई यंह जानकारी आपको केसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, आपका कोई सुजाव है तो निसंकोच कहे, एसेही अन्य महत्वपूर्ण दवाइयों की latest जानकारी केलिए आप हमारा ब्लॉग subscribe कर सकते है ताकि हमारी लेटेस्ट दवाइयों की जानकारी आपतक असानिसे पहुंच सके और आप इसे अपने मित्रो से share करके अपना सम्मान बढ़ा सकते है!! पोस्ट को पढने केलिये और आपका बहुमूल्य समय देने केलिए आपका बहोत बहोत धन्यवाद् , तबतक किसान भाई अपनी और अपनी फसल का ख्याल रखिये !! जय हिन्द जय भारत !!

3 thoughts on “Sarpanch Insecticide: सरपंच कीटनाशक का इस्तेमाल, फायदे, टेक्निकल, कीमत एंव डोज”

    1. मुझे आपका सरपंच प्रोडक्ट चाहिए क्या मिल सकता है यह मुझे

  1. मुझे 250 ml ka pack 220 ru me diya hai dukandar ne jiska nam sarpanch a broad spectrum insecticide hai to muze maka par fawarni karna hai अलै ke liye to aap bataiye iska rejult kaisa hai 🙏 please

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *