Skip to content
Home » FUNGICIDE » indofil » Sprint fungicide Uses in Hindi | Price | Dose | Content | स्प्रिंट फफूंदनाशक

Sprint fungicide Uses in Hindi | Price | Dose | Content | स्प्रिंट फफूंदनाशक

किसान भाई क्या आप गेंहू, मूंगफली या प्याज की खेती कर रहे है ? या आप करने वाले है ? फसलो फफूंद जनीत रोगों का प्रकोप देखनेको मिलता है. जिससे फसल बर्बाद हो जाती है. साथही उपज में गिरावट देखनेको मिलती है. मिट्ठी जनीत फफूंद की वजह से बीज कई बार ठीक से अंकुरित नही हो पाते है. दुबारा बीजो को अलग से बोना पढ़ता है. जिससे लागत में खर्चा बढाता है. ऐसा ना हो इसलिए समय रहते मिट्ठी जनीत रोगों को खत्म करना काफी जरुरी है. आज की ब्लॉग पोस्ट में हम जानने वाले इंडोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा बनाया गया Sprint Fungicide के बारेमे. जानेंगे इसके इस्तेमाल के बारेमे, ताकि फसल की उपज बढाई जा सके.

sprint fungicide uses in hindi

इसमे टेक्निकल कोनसा है ?

किसान भाई इसमे Mancozeb 50% + Carbendazim 25%WP यानिकी Wettable powder फॉर्म में आता है. यंह एक सिस्टमिक और कांटेक्ट फफूंदनाशक है. जो फसलो की तंत्रिका तंत्र में जाकर एंव पत्तियों पर फेलकर फफूंद जनीत रोगों को ख़त्म करता है. साथही यंह Protective और Curative प्रॉपर्टी रखता है . कहनेका मतलब है की फसलो में फफूंद जनीत रोगों के प्रभाव से फसलो की सुरक्षा करता है. इसके इलावा यदि फफूंद जनीत रोगों से फसलो का विकास बाधित हुवा है, तो यंह उसमे सुधार भी करता है. साथही यंह Broad spectrum है यानिकी बहुयामी है. कई प्रकार के फफूंद जनित रोगों को यंह खत्म करता है. बीज उपचारित के बाद यंह बीजो के चारो और से एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है.

और पढ़े : टिल्ट फफूंदनाशक से जुडी जरूरी बाते कोनसी है ?

किन फसलो में इस्तेमाल कर सकते है ?

किसान भाई Sprint fungicide को आप मुखत: चना, आलू , प्याज, मूंगफली, उड़द, धान, गेंहू , सोयाबीन और मकई में इस्तेमाल कर सकते है. इसके इलावा आप इसे ज्वार, बाजरा , मुंग, तील , सरसों, शकरकंद, गाजर, मुली इसका इस्तेमाल कर सकते है. रिजल्ट टाइम की बात करे तो यंह 10-15 दिन तक अच्छा रिजल्ट देता है. इसको आप बीज उपचारित करने के इलावा आप इसका छिडकाव भी कर सकते है. ड्रेंचिंग भी कर सकते है. इसे आप ह्यूमिक एसिड, अमिनो एसिड और अन्य किसी भी कीटनाशक के साथ दे सकते है.

यंह किन फफूंद जनीत रोगों को नियंत्रित करता है ?

किसान भाई मूंगफली में तना गलन रोग (Collor rot) , जड़ सडन रोग (Dry root rot) , टिक्का रोग (Tikka leaf spot ) को यंह नियंत्रित करता है. आलू में झुलसा रोग (Late blight ), काला छिलका या काली रूस (Black scurf) को यंह ख़त्म करता है. धान में यंह भूरा धब्बा रोग ( ब्राउन स्पॉट ), चावल ब्लास्ट (Blast ) और झुलसा रोग ( sheath blight ) को यंह कंट्रोल करता है. गेंहू में अनावृत कंड रोग (लूस स्मूट ) को यंह नियंत्रित करता है. उड़द में जड़ सडन रोग (root rot ), तना गलन रोग (collar rot ) को यंह ख़त्म करता है. चने और सोयाबीन में यंह जड़ सडन रोग (Dry root rot ) एंव तना गलन रोग (collar rot ) को नियंत्रित करता है. इसके इलावा प्याज में आद्रगलन रोग ( Damping off ) को यंह कंट्रोल करता है. साथही मकई में झुलसा रोग ( seedling blight ) और बीज सडन रोग ( seed rot ) को यंह ख़त्म करता है .

sprint fungicide

कुल मिलाकर बात कहे तो Sprint fungicide यंह जड़ सडन, भूरा धब्बा रोग, झुलसा रोग , आद्रगलन रोग, काली रूस, टिक्का रोग और तना गलन रोग को असानिसे नियंत्रित करता है. साथही इन रोगों को के प्रकोप से फसलो की सुरक्षा करता है.

और पढ़े : NPK 19:19:19 जलद घुलनशील खाद और उससे जुड़े सवाल ?

फफूंद नाशक का इस्तेमाल करना क्यों जरुरी है ? और करे तो क्यों करे ?

किसान भाई आपने देखा होगा फसलो में जितनी मात्रा में फुल बनते है, उसमे से अधिकतर फुल गल जाते है. फूलो से फलो में कन्वर्ट हो नहीं हो पाते है. फसलो में जल्दीही पीलापन आ जाता है. फल-फुल गलन होने लगता है. फसले पर जल्दीही रोग आ जाते है. अब यंह सब होता क्यों है ? हम तो अछे कीटनाशक का इस्तेमाल करते है. अछे टॉनिक का छिडकाव करते है. तभी यंह समस्या आ जाती है.

किसान भाई देखिये कीटनाशक का काम केवल रसचुसक कीटो और पत्तिया चबाने वाले कीटो को कंट्रोल करना होता है. और यंह नाही पत्तियों पर होनेवाले दागो को रोख पाते है और नाही फसलो में होनेवाले पीलेपन को कंट्रोल कर पाते है. इसके इलावा टॉनिक केवल फसलो को पोषण देने का काम करते है. रोगों को नियंत्रित नहीं कर पाते है. इन कारणों की वजह से फफूंद नाशक दवाई का इस्तेमाल करना जरुरी रहता है. ताकि फसलो की अच्छी उपज हमे मिल सके. हमारी मेहनत का पूरा फल हमे मिले.

और पढ़े : Syngenta का Cultar टॉनिक इतना फेमस क्यों है ?

क्या Dose ( मात्रा ) ले ?

छिडकाव केलिए :

30-50 gm प्रति 15 लीटर पानी लेकर आप इसका छिडकाव कर सकते है. 50-70 gm प्रति 25 लिटर पॉवर पंप से छिडकाव कर सकते है. इसके साथ आप कीटनाशक, टॉनिक और जलद घुलनशील उर्वरक का इस्तेमाल कर सकते है.

बीज उपचारित केलिए :

मूंगफली , धान , उड़द, गेंहू , चना , सोयाबीन , प्याज और मकई केलिए प्रति 10 किलो बीज केलिए 100 ml पानी में 30-40 gm Sprint fungicide से उपचारित कर सकते है. आलू केलिए प्रति 10 किलो के हिसाब से 2 लिटर पानी में 6-8 gm Sprint fungicide से उपचारित कर सकते है.

विशेस सावधानी की बात करे तो आप इसे खरपतवार नाशक दवाई के साथ ना दे. फसल को नुकसान पहुंच सकता है. फसल ख़राब हो सकती है.

क्या सावधानिया बरतनी चाहिए ? Side effects ?

किसान भाई छिडकाव करने के दौरान मुंह पर कपड़ा न लगाकर छिडकाव करनेसे आपको साँस लेनेमे दिक्कत आ सकती है!! पेटदर्द हो सकता है!! सिरदर्द हो सकता है!! इसके अलावा घबराहट हो सकती है!! यंह कुछ समय तक हो सकता है!! यदि आपको कुछ जादा ही दिक्कत आने लगे तो तुरंत दवाई का छिडकाव करना बंद करे और अपने नजदीकी डॉक्टर से जा मिले!! इसके इलावा यदि कोई दवाई पि लेता है!! विषबाधा हो जाती है. उस केस में तुरंत व्यक्ति को अस्पताल ले जाये.

क्या में इसे ऑनलाइन मंगवा सकता हूँ ? मार्केट भाव ( Price ) क्या है ?

किसान भाई यदि आपके मार्केट में यंह दवाई मिल नहीं पाती है ? या मार्केट आप से कुछ जादा ही दूर पड़ता है ? तो आप इसे ऑनलाइन घर बैठे भी मंगवा सकते है. 5-7 दिन में आपके घर पर यंह डिलीवर हो जायेगा. और यदि आपके नजदीकी मार्केट में यंह उपलब्ध हो तो आप वंहा से भी इसे असानिसे खरीद सकते है. ऑनलाइन खरीदने केलिए आप आगे दी गयी लिंक से खरीद सकते है. order Now

अब टॉपिक पर वापस आते है मार्केट रेट के बारेमे बात करे तो Sprint fungicide का लगबग 100gm का पैक 150-200 रूपये तक आ जाता है. मार्केट अनुसार इसका रेट कम या जादा हो सकता है. इसका आप जरुर ध्यान रखे.

और पढ़े : प्लानोफिक्स टॉनिक से जुडी जरुरी बाते क्या है ?

तो किसान भाई यंह जानकारी आपको कैसे लगी हमे कमेंट में जरुर बताये!! ओर अन्य किस दवाई की जानकारी आप लेना पसंद करेंगे हमे कमेंट में जरुर बताये!! आपका सुजाव हमारे लिए जरूरी है!! पोस्ट अंततक पढने केलिए आपका बहोत बहोत धन्यवाद. तबतक किसान भाई ख्याल रखिये अपना और अपनी फसल का !! जय हिंद, जय भारत.

FAQ ?

क्या Sprint fungicide को में ज्वार के बीजो को उपचारित करने केलिए इस्तेमाल कर सकता हूँ ? हाँ जरुर कर सकते है.

क्या NPK जलद घुलनशील खाद के साथ स्प्रिंट फफूंद नाशक का छिडकाव कर सकते है ? हाँ.

ह्यूमिक एसिड और boron के साथ दे सकते है क्या ? हाँ बिलकुल दे सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *