Skip to content
Home » INSECTICIDE » TATA » Flubendiamide Insecticide Uses In Hindi Tata Takumi Price Dose ?

Flubendiamide Insecticide Uses In Hindi Tata Takumi Price Dose ?

TATA Takumi (Flubendiamide ) के छिडकाव से क्या फायदा होगा ? क्या यंह सोयाबीन कि इलियो को कंट्रोल करता है ? क्या यंह रसचुसक कीटो को कंट्रोल करता है ?

इसके इस्तेमाल से फसल पर कोई नुकसान तो नहीं होगा ?छिड़काव केलिये कितना dose लेना चाहिए ? कितना खर्चा आयेगा ? किसान भाई जानेंगे विस्तारसे .

इसमे कोनसा टेक्निकल कंटेंट है ?

इसमे Flubendiamide 20% WDG फोर्मे यांनिकी दानेदार घुलनशील  फॉर्म में आता है. यंह एक systemic insecticide है. जो systemic तरीकेसे काम करता है. जिससे इल्लियो कि रोखथाम कम समय में हो जाती है , तथा फसल जलदिही स्वस्थ हो जाती है.

चलिये जानते है यंह किन इल्लियो कि रोकथाम करता है ?

बोलवार्म, गुलाबी सुंडी , तनाछेदक , फलभेद्क,पत्ता लपेटक ,कटर पीलर,चितकवरी इल्ली , तंबाखू इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो को कण्ट्रोल कर लेता है .

Tata takumi Flubendiamide
Tata takumi Flubendiamide

मोड ऑफ़ एक्शन कि बात करे तो यंह इल्ली कि सेंट्रल नर्वस सिस्टम को ब्लाक कर देता है .

जिससे इल्ली कि मौत हो जाती है, तथा फसल स्वस्थ हो जाती है ,

चलिये जान ते है यंह कितने दिन तक इल्लियो कि रोकथाम करके रखता है ? यंह लगभग 20-25 दिन तक इल्लियो कि रोकथाम करके रखता है .

छिडकाव करनेसे पहले हमे क्या सावधानिया रखनी चाहिए .

जिससे हमे और फसल को कोई नुकसान न पहुंचे तथा हमारा दवाई का खर्चा कम हो .

चलिये जानते है , 35 डिग्री से अधिक तापमान होता है तो इसके रिजल्ट कम हो जाते है .

अधिक धुप में छिडकाव करनेसे result कम देखनेको मिलता है. जिससे दोबरा छिडकाव करनेकी स्थिति बन सकती है.

इसलिए हो सके तो आप इसे सुबह या श्याम के समय छिडकाव करे जब तापमान कम रहता है.

इसे आप टॉनिक , फंफुदनाशक ,NPK, किसी भी कीटनाशक के साथ मिक्स करके स्प्रे कर सकते है. लेकिन आप खरपतवार नाशक के साथ मिक्स ना करे . चलिये अब जान ते है किन फसलो पर छिडकाव करना है तथा कर सकते है ?

हमे इसका छिडकाव किन फसलो पर करना चाहिए ?

मुख रूपसे कपास, धान, चना, मका , गना , अरहर, सोयाबीन, मुंग ,उड़द , बरबटी , बैंगन ,पत्तागोभी ,मिर्च, मटर, मूंगफली ,टमाटर  और अन्य सभी सब्जी वर्गी फसलो में इस्तेमाल कर सकते है .

Tata takumi

छिडकाव करनेसे फसलो को क्या फायदा होगा ?

कपास :

कपास में तनाछेदक फलभेद्क पत्ता लपेटक कटर पीलर चितकवरी इल्ली तंबाखू इल्ली और

छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो को कण्ट्रोल कर लेता है .

पौधे सुरक्षित हो जाते है . फसल हरीभरी होती है . पौधे को मजबूती मिलती है .

पौधे स्वस्थ हो जाते है. जिससे फल फूलो कि dropping कम होती है . अन्तः उपज में वृद्धी को सहायता मिलती है . पौधे कि रोगों से लढ़ नेकी क्षमता बढ़ जाती है . फसल कि अच्छी बढवार होनेमे सहायता मिलती है .

चना :

चने में आनेवाली इल्लियो कि रोकथाम होती है. जिसमे फलभेदक इल्ली , कटर पिलर , चितकवरी इल्ली , तंबाखू इल्ली और

छोटी बड़ी इल्ली कि रोकथाम हो जाती है .

इल्लियो कि रोकथाम होनेसे फसली कि अच्छी बढ़वार तथा विकास होनेमे सहायता मिलती है .फूलो कि dropping कम होनेमे सहायता होती है . परिणाम स्वरुप उपज में वृद्धी होनेको सहायता मिलती है .

मिर्च :

पौधे हरेभरे होनेमे सहायता मिलती है . मिर्च में इल्लियो कि रोकथाम होती है . पौधे सुरक्षित हो जाते है . पौधे का विकास अच्छा होता है तथा अच्छी बढ़वार होने को सहायता मिलती है . पोधे को मजबूती मिलती है . जिससे उत्पादन में वृद्धी होने को सहायता मिलती है .

अरहर :

अरहर में तनाछेदक , फलभेद्क,पत्ता लपेटक ,कटर पीलर,चितकवरी इल्ली , तंबाखू इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो को कण्ट्रोल कर लेता है . पोधे सुरक्षित हो जाते है .फूलो कि dropping कम हो जाती है . फसल को अन्दुरुनी मजबूती मिलती है . बालियों का विकास तथा दानो कि भराई होने में सहायता मिलती है . उपज कि वृद्धी होनेमे सहायता मिलती है . फसल हरीभरी रहनेमे सहायता मिलती है. जिससे chlorophill कि मात्रा संतुलन रहनेमे मदत होती है.

टमाटर :

पौधे को सुरक्षा प्रदान करता है. जिससे पौधे का विकास अच्छा होनेमे मदत मिलती है. पौधा हराभरा रहनेमे सहायता मिलती है. फल फूलो कि dropping कम होनेमे मदत मिलती है. फसल कि उपज में वृद्धी केलिये सहायता मिलती है. पोधे पर होनेवाली तनाछेदक इल्ली , फलभेदक इल्ली , कटर पिलर तथा अन्य छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो कि रोकथाम करता है |

धान :

धान में तनाछेदक , फलभेद्क,पत्ता लपेटक ,कटर पीलर,चितकवरी इल्ली , तंबाखू इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो कि रोकथाम करता है. जिससे सुरक्षित हो जाते है तथा पौधे का विकास सुचारू रूपसे होने लगता है. फसल हरीभरी रहनेमे मदत मिलती है. बालिया कि भराई अछेसे होनेमे सहायता मिलती है. परिणाम स्वरुप उत्पादन में वृद्धी होने केलिये मदत मिलती है.

सोयाबीन :

फसल को इल्लियो से सुरक्षा मिलती है. फसल हरीभरी रहनेमे मदत मिलती है .

पौधे मजबूत बनते है. तनाछेदक इल्ली , फल बेधक इल्ली , तंबाकू इल्ली , चितकवरी इल्ली तथा अन्य सभी प्रकार कि छोटी बड़ी इल्लियो कि रोकथाम करता है. फल्लियो कि भराई में दिक्कत नहीं अति तथा फसल का विकास होनेमे सहायता मिलती है. परिणाम स्वरुप सोयाबीन के उत्पादन में वृद्धी होनेमे मदत मिलती है. dose 12-15 gm प्रति 15 लीटर पानी में छिडकाव करे.

मकई :

फसल का विकास तथा बढ़वार होनेमे मदत मिलती है. भुट्टो कि भराई होनेमे सहायता होती है.

फसल हरीभरी रहनेमे मदत होती है. तनाछेदक इल्ली, फलभेद्क इल्ली ,पत्ता लपेटक इल्ली ,कटर पीलर इल्ली , चितकवरी इल्ली , तंबाखू इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो कि रोकथाम होती है. पौधे कि सुरक्षा बढ़ जाती है , मकई कि उपज बढ़ नेमे सहायता होती है .

स्प्रे केलिये कितना dose लेना चाहिए ?

150-200 लीटर पानी 100-120gm प्रति एकड़ , 10-12gm प्रति 15 लीटर पानी में मिक्स करके छिडकाव कर सकते है.

किसान भाई सोयाबीन की फसल है तो आप इसके साथ टॉनिक में चमत्कार टॉनिक और साथ ही fungicide में आप shamir fungicide ले सकते है काफी अछे रिजल्ट मिलते है.

छिडकाव करने से पहले टंकी को अछेसे से डंडे के सहायतासे अछेसे हिलाले ताकि दवाई अछेसे से घुल मिल जाये. सिल्कोंन  चिपको मिलके छिडकाव करते है. तो  किसान भाई काफी अछे रिजल्ट देख्नोनेको मिलते है. श्याम के समय छिडकाव करनेसे अधिक लाभ होता है , कोशिश करे कि कम तापमान मेही छिडकाव हो जिससे दोबरा स्प्रे करनेकी जरूरत ना पड़े.

खर्चा कितना आयेगा ? price क्या है ?

तो यंह लगभग 500gm का पैक 1650 रू तक आ जाता है. लोकेशन के अनुसार थोडा price उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है. आपके यंहा कितने price मिल रहा है ? कितनी पैकिंग साइज़ में मिल रहा है ? ये कमेंट करके जरुर बताये. अगर बात करे TATA takumi insecticide ( Flubendiamide ) निर्माता कंपनी के बारेमे तो यह TATA का उत्पाद है. जो इसकी मार्केटिंग कर रही है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ?

क्या Tata takumi insecticide (Flubendiamide) कि Expire होता है ? हाँ

सोयाबीन पर छिडकाव करना चाहिए या नहीं ? चाहिए

चने में इस्तेमाल कर सकते है क्या ? हाँ

क्या हमे Expired हुवा Tata takumi ( Flubendiamide insecticide ) इस्तेमाल करना चाहिए ? नहीं

क्या Tata takumi ( Flubendiamide ) कीटनाशक systemic तरीकेसे काम करता है ? हाँ

तो किसान भाई यंह जानकारी आपको केसी लगी हमें कमेंट में जरुर बताये. आपका सुजाव हमारे लिए जरुरी है , ऐसेही खेतीबाड़ी से जुडी अन्य महत्वपूर्ण दवाईयों की latest जानकारी केलिए आप हमारा ब्लॉग subscribe कर सकते और अन्य किसान भाई से share कर सकते है.

पोस्ट को पढने केलिये आपका बहोत बहोत धन्यवाद् , तबतक किसान भाई ख्याल रखिये अपना और अपनी फसल का !! जय हिन्द जय भारत !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *