Skip to content
Home » FUNGICIDE » Crystal » Tilt Fungicide: टिल्ट फफूंद नाशक का उपयोग, लाभ, टेक्निकल, कीमत एंव डोज Propiconazole

Tilt Fungicide: टिल्ट फफूंद नाशक का उपयोग, लाभ, टेक्निकल, कीमत एंव डोज Propiconazole

किसान भाई गेंहू की खेती कर रहे है, या आपकी धान की खेती है, या आप मूंगफली की खेती कर रहे है !! फफूंद जनीत रोगों का प्रकोप पौधे पर देखनेको मिलता है. जिससे उपज में काफी गिरावट आती है. फसल का नुकसान होता है, किसान भाई आज हम बात करेंगे की, आप कैसे Tilt fungicide की मदत से फफूंद जनीत रोगों को ख़त्म कर सकते है !!

tilt fungicide uses in hindi

ताकि हमारी फसल का नुकसान होने से बचे और हमे अच्छी उपज मिले. मार्केट में अच्छा भाव मिले और साथही हम जानेंगे Tilt fungicide से जुडी कुछ अन्य महत्वपूर्ण बाते!! जिसमे किन किन फसलो में हम इसका इस्तेमाल कर सकते है ? कितना dose लेना है ? कितना इसका मार्केट रेट है ? क्या यंह हमारे फसलो को कोई नुकसान तो नहीं पहुंचाता है ? जानेंगे विस्तारसे.

किसान भाई सबसे पहले हम बात करते है इसमे मिलनेवाले टेक्निकल कंटेंट के बारेमे ?

इसमे किसान भाई हमे Propiconazole 25% EC जो की लिक्विड तरल फॉर्म में आता है!! यंह एक broad spectrum fungicide है. जो systemic तरीकेसे काम करता है, पुरे पौधे में फेलकर यंह फफूंद की रोकथाम करता है. साथमे यंह protective है. जिससे फफूंद को पौधे पर आने से रोखता है, इसके अलावा किसान भाई curative property भी रखता है, जिससे पौधे पर फेले हुए फफूंद को कंट्रोल करता है.

अब हम बात करते है यंह किन किन फफुन्दो को ख़त्म करता है ?

Tilt fungicide

यंह मुख रूपसे Early blight, late blight, sheath blight, rust, Krunal bunt और leaf spot को कंट्रोल करता है.

Pro Tip: “सही चीजे, सही परिणाम की ओर ले जाती है.”- अज्ञात.

Tilt fungicide का छिडकाव हम किन फसलो में कर सकते है ?

Tilt fungicide

मुख रूपसे हम इसका छिडकाव धान, मूंगफली, गेंहू, कपास, चायपाती और सोयाबीन में कर सकते है!! इसके अलावा हम इसका इस्तेमाल मकई, ज्वार, जई, निम्बू, मशरूम, खुबानी, भिदुरकाष्ट, आडू, बेर और आलू बुखारा में कर सकते है.

इसका मोड ऑफ़ एक्शन फफूंद पर कैसा होता है ?

सिस्टमिक फफूंद नाशक होने की वजह से यंह पौधे की तंत्रिका तंत्र में जाकर फफूंद की रोकथाम करता है!! फंगस की membrane को ख़त्म करता है. फफूंद की cells मरने लगती है!! जिससे फफूंद धीरे धीरे मरने लगता है अंत: फफूंद ख़त्म हो जाता है!! रिजल्ट टाइम कि बात करे तो यदि छिडकाव के तुरंत बाद बारिश नहीं होती है.

तो यंह 15-20 दिन तक अच्छा रिजल्ट देता है.  इसे आप टॉनिक, NPK, किसी भी कीटनाशक के साथ मिक्स करके स्प्रे कर सकते है!! लेकिन आप खरपतवार नाशक के साथ मिक्स ना करे. फसल को नुकसान पहुंचता है!! किसान भाई अब हम बात करते है फसलो को मिलनेवाले फायदों के बारेमे ?

Crop Benefits:

धान:

किसान भाई छिडकाव के तुरंत बाद यंह अपना काम शुरू कर देता है!! पौधे की तंत्रिका तंत्र में जाकर फफूंद जनीत रोगों की रोकथाम करता है. धान में मुख: Sheath blight को कंट्रोल करता है. पौधे को तनाव से बचाता है. जिससे पौधे की आंतरिक कार्यप्रणाली सुचारू होती है. हरित लवक की मात्रा बढ़ नेमे मदत होती है. बाल्लियो की भराई अछेसे होने में मदत होती है!! फसल हरीभरी रहनेमे मदत होती है. Sheath blight से होनेवाले नुकसान से राहत मिलती है. पौधे की रोगों से सुरक्षा मिलती है. इसके अलावा किसान भाई उपज में बढ़ोतरी होनेमे मदत मिलती है.

गेंहू:

किसान भाई छिडकाव के तुरंत बाद यंह पौधे में फेल जाता है!! पौधे में फेल कर यंह मुख: Kurnal bunt, leaf rust, stem rust और stripe rust को कंट्रोल करता है. जिससे फसल रोगों से सुरक्षित होती है. हरीभरी रहनेमे मदत मिलती है. रोगों का प्रकोप ख़त्म होने की वजह से पौधे की आन्तरिक कार्यप्रणाली में सुधार मिलता है. पौधे स्वस्थ होनेमे मदत मिलती है!! पौधे की खाना बनाने की विधि में मदत मिलती है!! गेंहू की भराई अछेसे होनेमे मदत मिलती है. बीजो की क्वालिटी बनाये रखता है. इसके अलावा पौधे की भूमि से पोषक तत्व लेने में मदत मिलती है. जिससे उत्पादन में बढ़ोतरी होनेमे सहायता मिलती है.

मूंगफली:

इसमें किसान भाई यंह पौधे को हराभरा रखनेमे मदत करता है!! उपज बढ़ा नेमे मदत करता है. मूंगफली में मुख: Early leaf spot, late leaf spot और rust की रोकथाम करता है. जिससे पौधो को रोगों से सुरक्षा मिलती है. फसल हरीभरी रहनेमे मदत मिलती है. दानो की भराई अछेसे होने में मदत मिलती है!! मूंगफली की क्वालिटी बनाये रखता है. इसके अलावा किसान भाई उपज बढ़नेमे मदत मिलती है.

सोयाबीन:

सोयाबीन में किसान भाई मुख्यतः Rust को कंट्रोल करता है!! जिससे rust से होनेवाले नुकसान से राहत मिलती है. फसल को हराभरा रखनेमे मदत करता है!! इसके अलावा किसान भाई फसल को मजबूती देता है!! उपज को बढ़ा नेमे सहायता करता है. सोयाबीन की गुणवता बनाये रखता है. फल्लिया अछेसे भरनेमे मदत मिलती है.

कपास:

छिडकाव के तुरंत बाद यंह अपना काम करता है!! कपास में आनेवाले फंगस की रोकथाम करता है. जिसमे leaf spot को कंट्रोल करता है!! साथही किसान भाई यंह पौधे को हराभरा रखनेमे मदत करता है. फल-फूलो की dropping को कम करनेमे मदत करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. फसल को मजबूती देता है!! इसके अलावा किसान भाई यंह कपास की क्वालिटी बनाये रखता है, जिससे मार्केट में अच्छा भाव मिलने में मदत होती है. पौधे को रोगों से लढ़नेकी ताकत देता है. विकास करनेमे मदत करता है.

किसान भाई अब हम बात करते है इसके dose के बारे मे ?

Dosage:

किसान भाई बेस्ट रिजल्ट केलिए आपको लेना है, 150-200 लिटर पानी में 200ml प्रति एकड़!! 20-25ml प्रति 15 लिटर पानी में, 35-40ml प्रति 25 लिटर पेट्रोल पंप.

छिडकाव करने से पहले टंकी को अछेसे से डंडे के सहायतासे अछेसे हिलाले ताकि दवाई अछेसे से घुल मिल जाये. इसके साथ आप माइक्रो नुट्रीयंट टॉनिक में Biovita या फिर सागरिका ले सकते है!! किसान भाई अब बात करते है इसके मार्केट रेट के बारेमे ? खर्चा कितना आ सकता है ?

Market rate/ Price:

तो यंह लगभग 250ml का पैक 350-400 रू तक आ जाता है. लोकेशन के अनुसार थोडा price उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है!! किसान भाई आपके यंहा कितने रेट में मिल रहा है. हमे कमेंट में जरुर बताये.

Tip: किसान भाई लोकल दवाई की खरीद दारी से बचिए. बेस्ट रिजल्ट केलिए जेन्युइन दवाई का चुनाव अच्छा है.

अगर बात करे इसके निर्माता कंपनी के बारेमे तो यंह Crystal crop protection का उत्पाद है!! साथही किसान भाई बता दे की, यंही टेक्निकल propiconazole 25% EC अन्य कंपनीया भी दे रही है!! ऐसा कुछ नहीं है की आपको सिर्फ Tilt fungicide ही लेना है. यदि आपके यंहा Tilt उपलब्ध है तो आप वंह खरीद सकते है, नही है तो आपके यंहा जो कंपनी यंह टेक्निकल दे रही है, आप वंह खरीद सकते है.

किसान भाई ध्यान रहे की same टेक्निकल वाली ओरिजिनल दवाई ही ले. सस्ती लोकल दवाईयों की खरीददारी से बचिए !! अपना मेहनत का पैसा गलत दवाई की खरीद दारी के नुकसान से बचाईये.

किसान भाई अब हम बात करते है. कुछ होनेवाले नुकसान के बारेमे ? और कुछ सावधानिया के बारेमे ?

जेसे की आपको पता है अति किया तो नुकसान होता है. ठीक वेसे ही दवाई को अधिक मात्रा में लेकर छिडकाव करनेसे फसल ख़राब हो सकती है.

और ध्यान देने की बात यंह है की दवाई को बहोत कम मात्रा में लेकर छिडकाव करनेसे दवाई का असर कम होता है. रिजल्ट नही मिल पाते है.

आपको दोबारा स्प्रे करना पड़ सकता है, सही मात्रा लेकर छिडकाव करिए अपना कीमती समय और मजदूरो पर होनेवाले खर्च से बचिए.

मुंह पर कपड़ा न बांध कर छिडकाव करनेसे सांस् लेने में तकलीफ होना, उलटी आना, सिरदर्द होना, आँखों में जलन होना, पेट दर्द होना, चक्कर आना यंह कुछ समस्याये आ सकती है.

किसान भाई दवाई जहरीली है कृपया आप इसे अपने बच्चो अपने जानवरों की पहुंच से दूर रखिये.

किसान भाई अब बात करते अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवालो के बारे मे ?

क्या हम Tilt fungicide और कीटनाशक को एकसाथ दे सकते है ? हाँ

Tilt fungicide क्या systemic fungicide है क्या? हाँ.

क्या हम Expire हुवा Tilt fungicide इस्तेमाल कर सकते है ? ना करे. रिजल्ट कम मिलते है. दोबारा स्प्रे करना पड सकता है.

तो किसान भाई यंह जानकारी आपको केसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, आपका सुजाव हमारे लिए जरूरी है. एसिही अन्य महत्वपूर्ण दवाईयो की latest जानकारी केलिए आप हमारा ब्लॉग subscribe कर सकते है और अन्य किसान भाई से share कर सकते है!! पोस्ट को पढने केलिये आपका बहोत बहोत धन्यवाद् !! तबतक किसान भाई अपना और अपनी फसल का ख्याल रखिये. !! जय हिन्द जय भारत !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *