Skip to content
Home » PGP » Godrej » Vipul Booster Triacontanol 0.1% ew Uses in Hindi फसलो की तेज बढ़वार केलिए

Vipul Booster Triacontanol 0.1% ew Uses in Hindi फसलो की तेज बढ़वार केलिए

किसान भाई नमस्कार, आशा है सब बढ़िया है. फसलो में Triacontanol प्लांट ग्रोथ प्रमोटर Vipul Booster का काम होता है ? इसके फायदे क्या है ? इसे किन किन फसलो में दे सकते है ? कोनसी कंपनी का Triacontanol अच्छा रहता है ?

इसका मार्केट रेट क्या है ? इसका सही Dose यानिकी मात्रा क्या है ? इसको देने का सही समय कोनसा रहता है ? क्या हम इसे ऑनलाइन खरीद सकते है ? जानेंगे विस्तारसे.

Vipul Booster का Technical Content ?

किसान भाई इसमे हमें Triacontanol 0.1% EW फॉर्म में मिलता है. बतादे की किसान भाई यंह टेक्निकल एक प्रकार से प्लांट ग्रोथ प्रमोटर का काम करता है. आसान भाषा में बात कहें तो यंह फसल की बढ़वार करता है.

यदि हम बात करे इसके काम करने के तरीके के बारेमे ? तो जेसेही हम फसलो में इसका छिडकाव करते है, यंह तुरंत पत्तियों से पुरे पौधे में फेल जाता है. इसके बाद यंह फसलो की प्रकाश संश्लेषण की क्रिया को बढाता है, परिणाम स्वरुप यंह मुखत: फसलो में हारमोन और एंजाइम को क्रियान्वित करता है. जिससे फसलो में बढ़वार देखनेको मिलती है.

Triacontanol 0.1% ew vipul booster

फसलो को मिलने वाले फायदे कोनसे है ?

  1. जैसेकी हमने पहले बताया यंह फसलो में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया बढाता है.
  2. फसलो में एक अच्छा फुटाव देता है. जादा शकाए और फसल की उपरी बढवारी करता है.
  3. पत्तियों का आकार बढाता है. हरित लवक की मात्रा बढाता है.
  4. फसलो में cell division को बढ़ावा देता है. फसलो को पूरक पोषक तत्वों को मिट्ठी से अवशोषित करनेमे कार्यान्वित करता है.
  5. फसलो में फल फूलो की संख्या में वृद्धी करता है. साथही फल फूलो की गुणवता को बेहतर बनाता है.
  6. फसलो को तनाव से दूर करता है. फसलो में आनेवाली Weakness को दूर करता है .

Read more: जादातर किसान भाई क्यों प्लानोफिक्स टॉनिक को इतना पसंद करते है ?

किन किन फसलो पर हम इसका इस्तेमाल कर सकते है ?

किसान भाई इसे हम मुख रूपसे कपास, धान, मिर्च, टमाटर और मूंगफली पर कर सकते है. यदि आप बताई गयी फसलो में किसी भी फसल की खेती कर रहे है, तो निसंकोच आप इसका इस्तेमाल कर सकते है. कोई दिक्कत की बात नहीं है.

Triacontanol 0.1% ew vipul booster

विशेष सुचना : इसके साथ आप NPK जलद घुलनशील खाद, कीटनाशक, फफूंद नाशक, माइक्रो नुट्रीयंट टॉनिक का इस्तेमाल आप कर सकते है. बस ध्यान रहे की आप इसे किसी भी खरपतवार नाशक के साथ ना दे. फसल को नुकसान पहुँच सकता है.

छिडकाव केलिये बेस्ट समय क्या है ?

पहला स्प्रे – फुटाव निकलते समय कर सकते है.

दूसरा  स्प्रे – फूल बनने के अवस्था ( 40-45 दिन बाद ) कर सकते है.

तिसरा स्प्रे – फल बनने कि अवस्था में कर सकते है.

यदि फसल के अनुसार छिडकाव की बात करे तो आप इसे ?

कपास:  कपास में आप इसे बुवाई से 45 दिन बाद पहला स्प्रे, दूसरा छिडकाव 65 दिन बाद और तीसरा छिडकाव आप 85 दिन बाद कर सकते है.

धान :  धान में आप पहला स्प्रे बुवाई से 25 दिन बाद, दूसरा स्प्रे 45 दिन बाद और तीसरा स्प्रे 65 दिन बाद कर सकते है.

टमाटर और मिर्च :  इसमे आप इसे ट्रांस प्लांटिंग से 25 दिन बाद पहला स्प्रे, 45 दिन बाद दूसरा स्प्रे और 65 दिन बाद तीसरा स्प्रे कर सकते है.

मूंगफली:  इसमे पहला स्प्रे आप बुवाई से 25 दिन बाद, दूसरा स्प्रे 45 दिन बाद और तीसरा स्प्रे 65 दिन बाद कर सकते है.

Pro tip:

विशेष सावधानी कि बात करे तो आप इसे 35 डिग्री से अधिक तापमान होने पर स्प्रे ना करे फसलो में रिजल्ट कम देखनेको मिलते है. रिजल्ट टाइम बात करे तो इसका लगभग 15-20 दिन तक अच्छा रिजल्ट देखनेको मिलता है.

Read more: अधिकतर किसान भाई पोटाश खाद का इस्तेमाल क्यों करते है ?

फसलो के अनुसार मिलनेवाले फायदे ?

कपास :

कपास में छिडकाव के तुरंत बाद यंह अपना काम करना शुरू कर देता है. पत्तियों में अछेसे फेल जाता है, जिससे यंह फसल में जरूरी हारमोन और एंजाइम को क्रियान्वित करता है. कपास में हरित लवक की मात्रा को बढाता है, प्रकाश संश्लेषण की क्रिया को बढाता है. कपास में अच्छा फुटाव देता है. फसल को बढाता है. फल फूलो की संख्या में वृद्धी करता है. फसल को हरीभरी बनाता है.

Read more: किसान भाई Cypermethrin कीटनाशक से जुडी जरूरी बाते क्या है ?

धान :

धान में पहले स्प्रे के तुरंत बाद यंह अपना काम शुरू करता है!! फसल में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया को जनरेट करता है!! धान में अच्छा फुटाव देता है. धान की बढवार करता है. हरित लवक की मात्रा बढाता है!! फसल को हराभरा रखता है. धान में जरूरी हारमोन और एंजाइम को क्रियान्वित करता है!! जिससे बालियों की संख्या में बढ़वार तथा बाल्लियो की गुणवता बढाता है.

मूंगफली :

छिडकाव करने के तुरंत बाद ही यंह अपना काम शुरू कर देता है!! फसल प्रकाश संश्लेषण की क्रिया को बढाता है!! मूंगफली में जरूरी एंजाइम और हारमोन को क्रियान्वित करता है. जिससे फसल की गुणवता और विकास में सुधार होता है!! मूंगफली में एक अच्छा फुटाव करता है!! ब्रांचिंग को बढाता है. फल्लियो की संख्या को बढाता है. फल्लियो की भराई को तेज करता है.

मिर्च :

Triacontanol 0.1% ew vipul booster

स्प्रे के तुरंत बाद यंह यंह फसल में फेल जाता है!! प्रकाश संश्लेषण की क्रिया को बढाता है. मिर्च में जरूरी हारमोन और एंजाइम को क्रियान्वित करता है. जिससे मिर्च की बढ़वार होती है. फसल को हराभरा बनाता है. ब्रांचिंग को बढाता है. फूलो की संख्या में बढ़ोतरी करता है. मिर्च में आयी कमजोरी को दूर करता है.

टमाटर :

छिडकाव करने के तुरंत बाद यंह अपना काम शुरू कर देता है!! टमाटर के पौधे में जरूरी हारमोन और एंजाइम को क्रियान्वित करता है!! ब्रांचिंग को बढाता है. पौधे की बढ़वार करता है. टमाटरो की गुणवत्ता को बढाता है!! फल फूलो की संख्या में बढ़ोतरी करता है. पौधे को हराभरा बनाता है.

Vipul Booster का मार्केट रेट कितना है ? Price क्या है ?

तो किसान भाई  1 लिटर का पैक लगबग 400-600 रू तक आ जाता है. लोकेशन के अनुसार थोडा price उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है. इसके इलावा किसान भाई आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है. अभी ख़रीदे

अगर बात करे इसके निर्माता कंपनी के बारेमे तो यंह Godrej का उत्पाद है. किसान भाई अब हम बात करते है इसके के dose के बारेमे ?

Vipul Booster का बेस्ट Dose कितना है ?

150-200 लीटर पानी में 300-500ml प्रति एकड़, 30-50ml प्रति 15 लीटर पानी में मिक्स करके 15-20 दिन के अंतराल से छिडकाव कर सकते है.

छिडकाव करने से पहले टंकी को अछेसे से डंडे के सहायतासे अछेसे हिलाले ताकि टॉनिक अछेसे से घुल मिल जाये. सुबह, कम धुप या शाम के समय छिडकाव करनेसे काफी अछे रिजल्ट मिलते है.

तो किसान भाई यंह Vipul Booster की जानकारी आपको केसी लगी हमें कमेंट में जरुर बताये , आपका सुजाव हमारे लिए जरूरी है. एसिही अन्य महत्वपूर्ण दवाईयो की latest जानकारी केलिए आप हमारा ब्लॉग subscribe कर सकते है और अन्य किसान भाई से share कर सकते है. पोस्ट को पढने केलिये आपका बहोत बहोत धन्यवाद् , तबतक किसान भाई ख्याल रखिये अपना और अपनी फसल का  !! जय हिन्द जय भारत !!

अक्सर पुछे जानेवाले सवाल ? FAQ ?

Triacontanol 0.1 % का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है ? इसका मुख: फसलो की बढ़वार केलिए इस्तेमाल किया जाता है.

क्या Triacontanol 0.1 % सुरक्षित है ? हाँ, यंह फसलो केलिए विशेला नही है.

गेंहू पर इसका इस्तेमाल कैसा रहता है. यंह गेंहू की बढ़वार करता है. फसल में फुटाव देता है. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया को बढाता है.

Triacontanol को अन्य किस नाम से पहचानते है ? इसका अन्य नाम Melissyl alcohol और Myricyl alcohol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *