किसान भाई आज का हमारा ब्लॉग टॉपिक है VAM (Mycorrhiza) फफूंद जो हमे abtec की VAM नामक उत्पाद में मिल जाता है !! इसमे हम जानेंगे Mycorrhiza से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बाते. जिसमे हम जानेंगे मायकोरायिज़ा क्या है ? पौधे में इसका क्या काम होता है ?और यंह कैसे काम करता है ? mycorrhiza पौधे केलिए जरूरी क्यों है? इसके क्या फायदे है ?
क्या इसके uses है ? क्या यंह हमारे लिए घातक है ? यंह फसल को नुकसान पहुंचाता है ? और साथ ही इससे जुडी कुछ अन्य महत्वपूर्ण बाते ? जानेंगे विस्तारसे!! किसान भाई सबसे पहले हम बात करते है Mycorrhiza फफूंद की basic जानकारी के बारेमे ?
Contents
VAM Basic जानकारी ?
किसान भाई Mycorrhiza यंह एक biofertilizer फफूंद है. जिसे VAM ( Vesicular Arbuscular Mycorrhiza ) भी कहते है!! यंह पौधे की जड़ो में स्थित होकर अपनी ग्रोथ करता है. यंह एक प्रकार का परस्परजीवी फफूंद है. जो पौधे से अपने लिए खाना लेता है और बदलेमे पौधे को जरुरी पोषक तत्व देता है!! कहनेका मतलब है, पौधे प्रकाश संश्लेषण की क्रिया की मदत से अपना खाना बनाते है, जिसमे आर्गेनिक sugar भी बनाते है.
पौधा यंह sugar मायाकोरायिज़ा को देता है. माईकोराइजा मिटटी से पानी और जरुरी पोषक तत्व अपनी जडो से अवशोषित कर पौधे को उपलब्ध कराता है. मिट्ठी की गुणवता बढाता है. जिससे पौधे का विकास तेज होता है. उपज बढती है.
Pro Tip: ‘’ यदि आपने मिट्ठी का ध्यान रखा. तो यंही मिट्ठी आपका ध्यान रखेगी.’’- अज्ञात.
Mycorrhiza फफूंद हम किन किन फसलो में दे सकते है ?
मुख रूपसे हम इसे कपास, सोयाबीन, अदरक, हल्दी, काली मिर्च, सुपारी, दाल वर्गीय फसले, सब्जिवर्गीय फसले, बागवानी, फूलो की खेती, नर्सरी, लगबग सभी फसलो में इस्तेमाल कर सकते है.
बात करते है इसमे मिलनेवाले टेक्निकल कंटेंट के बारेमे ?
इसमे किसान भाई हमे Mycorrhiza Glomus fasciculatum 103 propagules / g wettable पाउडर फॉर्म में मिलता है. बहुत सी अन्य कंपनिया भी यंह प्रोडक्ट बना रही है.
यंह किन पोषक तत्वों को पौधो केलिए उपलब्ध कराता है ?
यंह मिट्ठी से आवशक पोषक तत्वों में फोस्फोरस, पोटाश और पानी को पौधे को उपलब्ध कराता है!! इसके अलावा मायिकोनुट्रीयंट में जिंक, मैंगनीज,कोबाल्ट और molybdenum को उपलब्ध कराता है. जिससे पौधे की बढ़वार जलद होती है. पौधे अछेसे खाना बना पाते है. साथही पौधे से तनाव को दूर करता है. इसके अलावा पौधे की जड़ो की बढ़वार करता है. जडो को मजबूत बनाता है.
Pro Tip: ‘’ अगर आप जडो पर काम करते है, तो आपको फलो की चिंता करने की जरूरत नही होती है.’’-अज्ञात.
किसान भाई अब बात करते है फसलो को मिलनेवाले फायदों के बारेमे ?
Benefits:
कपास :
पौधे को तनाव से बचाता है, प्रकाश संश्लेषण की क्रिया को जनरेट करता है!! पौधे की आन्तरिक क्रिया प्रणाली को सुचारू करता है!! इसके अलवा कपास में फोस्फोरस की कमी को दूर करनेमे मदत करता है. भूमि जनीत रोगों को पौधे पर आनेसे रोकता है. फुल- फल खिलने में मदत करता है!! पौधे को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज को बढ़ाने केलिये सहायक है!! मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है. पौधे को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेकी ताकत देता है.
सब्जी वर्गीय फसले :
सब्जी वर्गीय फसलो में यंह पौधे की जडो का बढ़वार करता है!! मिट्ठी में फेलकर फास्फोरस की कमी को दूर करता है!! इसके अलावा पोटाश, कोबाल्ट, मैंगनीज की कमी को दूर करता है. पौधे को हराभरा रखनेमे मदत करता है. निमिटोड को आनेसे रोखता है. उपज बढ़ा नेमे मदत करता है!! फसलो को तनाव मुक्त रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेकी ताकत देता है. फल- फुल का आकार और गुणवता में मदत करता है.
हल्दी+ चना :
हल्दी में मुख्यतःयंह भूमि में रहने वाले नुकसान देह फफूंद से सुरक्षा करने में मदत करता है!! मिट्ठी की पानी को पकड रखनेकी क्षमता को बढ़ाता है. मिट्ठी की गुणवता में सुधार करता है. पौधे में पोटाश, फोस्फोरस की कमी को दूर करता है!! हरित लवक की मात्रा जनरेट करता है. पौधे को स्वस्थ रखनेमे मदत करता है. उपज बढ़ा नेमे मदत करता है!! किसान भाई अब हम बात करते है इसके मार्केट रेट के बारेमे ? खर्चा कितना आ सकता है ?
Price/ Market Rate:
तो यंह लगभग 1 kg का पैक 90-120 रू तक आ जाता है, लोकेशन के अनुसार थोडा price उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है!! किसान भाई आपके यंहा कितने रेट में मिल रहा है !! हमे कमेंट में जरुर बताये!! किसान भाई विशेस सावधानी की बात यंह है की, आप लोकल सस्ती लगनेवाली दवाईयो की खरीददारी से दूर रहीये. रिजल्ट कम मिलते है !! जेन्युइन दवाईयो का चुनाव ही अच्छा रहता है.
अगर बात करे हम इसके निर्माता कंपनी के बारेमे तो यंहabtec का उत्पाद है!! किसान भाई बता दे की यंही टेक्निकल Mycorrhiza अन्य कंपनीया भी दे रही है!! ऐसा कुछ नहीं है की आपको सिर्फ abtec का VAM ही लेना है !! यदि आपके यंहा उपलब्ध है तो आप वंह खरीद सकते है. अगर नही है तो यंही टेक्निकल आपके यंहा जो कंपनी दे रही है, आप वंह खरीद सकते है. साथही आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है. ऑनलाइन ख़रीदारी पर पाये 10-20% की छुट
लेकिन किसान भाई ध्यान रहे लोकल दवाईयों की खरीददारी से थोडा दूर रहे, अपनी मेहनत का पैसा और अपनी फसल को नुकसान से बचाईये. किसान भाई अब हम बात करते है इसके dose के बारे मे ?
Dosage:
किसान भाई यदि आप बागवानी की खेती कर रहे है, तो आपको 10-20 gram प्रति पौधे के दरसे पौधे की जडो के पास दे देना है!! साथही बीज उपचार केलिए आप 25 gram प्रति 1 kg बीज के दरसे ले सकते है!! बीज उपचारित करने के बाद आपको इसे छाव में आधे घंटे केलिए सुखा दे, ताकि यंह बीजो के साथ अछेसे चिपक जाये.
खेत में पानी चलाते समय भी आप इसे पानी के साथ दे सकते है. पौधे के किसी भी स्टेज में आप इसे दे सकते है. बस ध्यान रहे की खेत मे नमी होना जरूरी है.
विशेस सावधानी की बात यंह है की आप इसे किसी फफूंद नाशक दवाई के साथ ना दे!! रिजल्ट नही मिलते है. यंह खुद ही एक फफूंद होने की वजह से फफूंद नाशक दवाईया इसे ख़त्म कर देती है!!
किसान भाई अब हम बात करते है की हम कैसे इसे घर पर multiply कर सकते है ?
आपको 1 kg Mycorrhiza लेना है + 1 kg गूढ़ लेना है साथमे आप अपनी अवशकता के अनुसार पानी ले सकते है!! आप चाहे तो गूढ़ की मात्रा बढ़ा भी सकते है. तिन्हो एकसाथ 1 बकेट में मिलाकर अछेसे घोल ले और बकेट को किसी बर्तन से टाइट ढक कर 7-10 दिन केलिए छांव वाली जगह याफिर जंहा थोड़ी ठंड रहती है वंहा रखदे. 7-10 दिन में यंह इस्तेमाल करने केलिए तयार हो जाता है. उसके बाद आप इसे इस्तेमाल कर सकते है.
अन्य लेख :
अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवाल ?
क्या vam (Mycorrhiza) यंह केमिकल फफूंद है ? नही , यंह जैविक (आर्गेनिक) फफूंद है
मिट्ठी की उपरी सतह पर तेज धुप में vam (Mycorrhiza) को देना सही है ? नही. तेज धुप यंह मरता है, इसे नमी की आवशकता होती है.
Vam (Mycorrhiza) के इस्तेमाल से पौधे जलने लगते है क्या? नही.
क्या vam (Mycorrhiza) से पौधे को नुकसान पहुंचता है ? नही.
Mycorrhiza को काम करने में कितना समय लगता है? मिट्ठी में देते ही यंह अपना काम चालू कर देता है, 4 हफ्तों में पूरी तरह सुचारू हो जाता है.
हम क्या mycorrhiza और फफूंद नाशक दवाई को एकसाथ दे सकते है ? नही
सब्जी वर्गीय फसलो में इस्तेमाल कर सकते है क्या ? हाँ
क्या VAM (mycorrhiza) से हमे नुकसान होता है ? नही
मिट्ठी से VAM (Mycorrhiza) कब मरता है ? 140 डिग्री F’ से अधिक तापमान होने पर यंह मरने लगता है.
क्या हम Expire हुवा mycorrhiza इस्तेमाल कर सकते है ? ना ही करे तो अच्छा है रिजल्ट कम आने के चांसेस बढ़ जाते है.
तो किसान भाई यंह जानकारी आपको केसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये, आपका सुजाव हमारे लिए जरूरी है. एसिही अन्य महत्वपूर्ण दवाईयो की latest जानकारी केलिए आप हमारा ब्लॉग subscribe कर सकते है और अन्य किसान भाई से share कर सकते है |
पोस्ट को पढने केलिये आपका बहोत बहोत धन्यवाद् !! तबतक किसान भाई अपना और अपनी फसल का ख्याल रखिये !! जय हिन्द जय भारत !!