किसान भाई को हमारी टीम की तरफ से नमस्कार ! आशा है, की आप और आपकी फसल दोन्हो बढ़िया होंगे. आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है. ब्लॉग subscribe करने केलिए आपका बहोत बहोत धन्यवाद ! किसान भाई आज का हमारा ब्लॉग टॉपिक है Vayego bayer insecticide.
क्या यंह हमारी फसल केलिए अच्छा है या बुरा ? vayego का टेक्निकल फार्मूलेशन क्या है ? यंह किन कीटो को रोकनेमे कारगर है ? क्या इसका मार्केट रेट है ? कितनी मात्रा में इसका हम छिडकाव कर सकते है. क्या इसके नुकसान है ? छिडकाव से फसल को क्या फायदे मिलते है ? जानेंगे विस्तारसे. सबसे पहले बात कर लेते है इसमे हमे कोनसा फार्मूलेशन मिलता है ?
Contents
Technical content :
इसमे Tetraniliprole 200 g/l फोर्मे यांनिकी लिक्विड घाढे फॉर्म में आता है, यंह एक systemic insecticide है. जो systemic तरीकेसे काम करता है, पोधे के पुरे तंत्रिका तंत्र में फेलकर किट को मार गिराता है. किसान भाई बताते दे की यंह diamide group का insecticide है, जो किट की कोशिका में फेलकर किट की कैल्शियम चैनल को पर्मनंट खुला कर देता है.
जिससे कोशिकाओ में कैल्शियम का प्रमाण बढ़ जाता है , overdose होने की वजह से कोशिकाओ की हलचल करने की गति रुक जाती है. जिससे किट की मौत हो जाती है. ठीक वैसेही जेसे हमारी रक्त कोशिकाओ में ब्लॉकेज होकर इंसान की हार्ट अटैक आकार मौत हो जाती है.
vayego कीटनाशक बहोत जलद गति से काम करता है आप इसे बच्चो की पहुंच से दूर ही रखिये. अब हम बात करते है यंह किन कीटो की रोकथाम करता है ?
Read more: प्लानोफिक्स टॉनिक से जुडी जरूरी बाते क्या है ?
Insect control :
यंह मुख रूपसे इल्लियो को नियत्रण करता है. जिसमे बोलवार्म, गुलाबी सुंडी , तनाछेदक , फलभेद्क,पत्ता लपेटक ,कटर पीलर,चितकवरी इल्ली , तंबाखू इल्ली, फौल आर्मीवार्म और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो को कण्ट्रोल करता है. साथ ही लीफ मायनर , ब्लैक मोथ को कंट्रोल करता है.
विशेष सावधानी कि बात करे तो 35 डिग्री से अधिक तापमान होता है, तो इसके रिजल्ट कम हो जाते है. कृपिया आप हो सके तो कम तापमान मेही vayego का छिडकाव करे , सुभह और श्याम का समय अच्छा रहता है. रिजल्ट भी काफी अछे मिलते है.
Read more: Ambition टॉनिक इतना फेमस क्यों है ?
Vayego bayer insecticide का रिजल्ट टाइम 20 -22 दिन तक देखनेको मिलाता है. इसको आप टॉनिक ,फंफुदनाशक ,NPK, किसी भी कीटनाशक के साथ मिक्स करके स्प्रे कर सकते है. लेकिन आप खरपतवार नाशक के साथ मिक्स ना करे. फसल को नुकसान पहुंचता है. किसान भाई अब हम बात करते है हम इसका प्रयोग किन फसलो पर कर सकते है ?
Crop spray:
मुख रूपसे मिर्च , फूलगोभी ,मकई , ज्वार ,प्याज और palm oil के पौधे पर कर सकते है. इसके अलावा किसान भाई आप इसे सोयाबीन ,चना ,अरहर ,मुंग, उड़द , बेंगन ,कपास, पत्तागोभी और मटर में इस्तेमाल कर सकते है. अब हम बात करते है Vayego bayer कीटनाशक के छिडकाव से फसल को क्या फायदे मिलते है ?
Crop benefits :
सोयाबीन :
सोयाबीन में तनाछेदक ,फलभेद्क,पत्ता लपेटक ,कटर पीलर,चितकवरी इल्ली ,तंबाखू इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो को कण्ट्रोल कर लेता है!! साथ ही लीफ मायनर की रोकथाम करता है!! फसल को कीटो से सुरक्षित कर देता है. पौधे स्वस्थ होते है दानो कि क्वालिटी सुधरती है. तथा
फल्लिया अछेसे भरती है पौधे कि कार्यप्रणाली सुचारू होती है!! फसल रोगों से लढ़ नेमे सक्षम बनती है!! पौधे कि खाना बनानेकी क्रिया सुचारू होती है परिणाम स्वरुप उत्पादन में वृद्धी होने कि सम्भावना बढ़ जाती है.
कपास :
छिडकाव करते हि पत्तियों से पुरे पौधे में फेल जाता है!! इल्लिया कंही पर भी छुपी रहे इसके संम्पर्क में आते हि ख़त्म होने लगती है. जिसमे गुलाबी सुंडी , तनाछेदक , फलभेद्क,पत्ता लपेटक ,कटर पीलर,चितकवरी इल्ली , तंबाखू इल्ली और
छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो कि रोकथाम कर लेता है!! बोंड कि सडन रुक जाती है. इल्लियो से पौधे सुरक्षित होते है , उत्पादन में वृद्धी होने में मदत मिलती है.
चना :
systemic दवाई होनेकी वजह से यंह पौधे के पुरे सिस्टम फेल कर किट को ख़तम करती है!! जिसमे तनाछेदक ,फलभेद्क,पत्ता लपेटक ,कटर पीलर,चितकवरी इल्ली , तंबाखू इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लिया कंट्रोल हो जाती है!! ध्यान दे कि यंह रसचुसक कीटो को नियंत्रित नहीं करता है!! उसके लिये आपको अलगसे कोई अन्य दवाई मिक्स करनी होगी.
मिर्च :
मिर्च में तनाछेदक , फलभेद्क,पत्ता लपेटक ,कटर पीलर,चितकवरी इल्ली ,तंबाखू इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो को कण्ट्रोल कर लेता है!! पौधे को मजबूत बनता है!! पौधे कि आन्तरिक कार्य प्रणाली को सुचारू करता है !! तथा पौधे का विकास करता है , उपज को बढ़ानेमे मदत करता है.
अरहर :
छिडकाव के तुरन्त बाद यंह अपना काम करना शुरू करता है!! पौधे के पुरे आन्तरिक सिस्टम में फेल कर इल्लियो को मार गिराता है!! तनाछेदक , फलभेद्क,पत्ता लपेटक ,कटर पीलर,चितकवरी इल्ली ,तंबाखू इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो को मार गिराता है!!फूलो कि गलन को कम करता है!!पौधे को मजबूत बनता है फसल कि प्रकाश संश्लेषण कि क्रिया को बढ़ाता है, जिससे पौधे अछेसे खाना बनाते है. फल्लिया अछेसे से भरती है और साथही उत्पादन को बढ़ा नेमे मदत करता है.
मुंग :
मुंग पर होनेवाली तनाछेदक ,फलभेद्क,पत्ता लपेटक ,कटर पीलर,चितकवरी इल्ली ,तंबाखू इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो को कण्ट्रोल कर लेता है!! पौधे तेज गति से फेल कर इल्ली को मार गिराता है!! फसल को इल्लियो से सुरक्षित करता है!!
विशेष ध्यान रखे यंह केवल इल्लियो कि रोकथाम करता है!! रसचुसक कीटो कि नहीं करता है , माहू, सफ़ेद मछर , हरा मच्छर केलिये आपको अन्य कोई दवाई साथ में मिक्स करके डालनी पड़ेगी!! monocotophos, acetamyprid को ले सकते है यंह न होने पर अन्य दवाई भी ले सकते है.
फूलगोभी :
छिडकाव के तुरंत बाद हि यंह अपना काम चालू कर देता है!! पौधे के तंत्रिका तंत्र में जाकर पुरे पौधे में फेल जाता है!! जेसेही इल्लिया पत्तिया चबाती है!! यंह उनके अंदर प्रवेश कर किट कि नसों को ब्लॉक कर मार गिरता है!! तनाछेदक , फलभेद्क,पत्ता लपेटक ,कटर पीलर,चितकवरी इल्ली , तंबाखू इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो कि रोकथाम करता है!! फसल को इल्लियो से बचाता है तथा उपज को बढ़ा नेमे मदत करता है.
उड़द :
उड़द में तनाछेदक , फलभेद्क,पत्ता लपेटक ,कटर पीलर,चितकवरी इल्ली , तंबाखू इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो को कण्ट्रोल करता है.
फसल को कीटो से बचाता है!! ध्यान रहे यंह सिर्फ इल्ली को कंट्रोल करता है !! रसचुसक कीटो को नहीं करता उसके लिये आपको अलग से अन्य दवाई के साथ इसको मिक्स करके देनी होगी!! दानो कि भराई अच्छी होती है , फल्लिया अछेसे भरती है.
मकई :
systemic दवाई होनेकी वजह से इल्लिया आसानी से कंट्रोल हो जाती है !! दवाई पत्तियों में जल्दी शोषित होती है जिससे इल्लीया जल्दी ख़त्म होती है,
फसल सुरक्षित होती है. भुट्टो कि भराई अच्छी होती है!! क्वालिटी भी अच्छी बनी रहती है!! तनाछेदक ,फलभेद्क,पत्ता लपेटक ,कटर पीलर,चितकवरी इल्ली ,तंबाखू इल्ली, फौल आर्मीवार्म और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो को कण्ट्रोल करता है!! पौधे कि आन्तरिक प्रणाली कि ठीक करता है.
मटर :
मटर में तनाछेदक , फलभेद्क,पत्ता लपेटक ,कटर पीलर,चितकवरी इल्ली , तंबाखू इल्ली और छोटी बड़ी सभी प्रकार कि इल्लियो कि रोकथाम करता है.
पौधे को इल्ली से बचाता है!! फसल को मजबूत बनाता है!! फल्लियो कि गलन को कम करता है , दानो कि भराई अच्छी होती है!! पौधे का तंत्रिका तंत्र सुचारू करता है तथा फसल को स्वस्थ बनाता है , रोगों से लड्नेकी ताकत देता है.
मार्केट रेट ? Price ?
तो यंह लगभग 50ml का पैक 700- 800 रू तक आ जाता है. लोकेशन के अनुसार थोडा price उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है. आपके यंहा मार्केट price कितना है ? कमेंट करके जरुर बताये. अगर बात करे इसके निर्माता कंपनी के बारेमे तो यह Bayer crop science का उत्पाद है. इसके इलावा किसान भाई आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है. ऑनलाइन ख़रीदारी पर पाये 10-30% तक की छुट. आज ही ख़रीदे
Dosage:
सब्जी वर्गीय फसलो केलिए आपको लेना है 7-8 ml प्रति 15 लीटर पंप, 150-200 लीटर पानी में 70ml प्रति एकड़ ,
सोयाबीन ,मकई ,चने और अन्य फसलो केलिए आपको लेना है 10 -12 ml प्रति 15 लीटर पानी में ,
150 -200 लीटर पानी में 100 -120ml प्रति एकड़ , 18-20 ml प्रति 25 लीटर पेट्रोल पंप |
किसान भाई सोयाबीन की फसल पर छिडकाव कर रहे, तो आप इसके साथ टॉनिक में चमत्कार टॉनिक या फिर लिहोसिन टॉनिक ले सकते है, साथ ही fungicide में आप shamir fungicide या priaxor fungicide ले सकते है काफी अछे रिजल्ट मिलते है |
- चमत्कार टॉनिक (PGR) के फायदे | Price | Dose | Uses | GHARDA ?
- Lihocin Uses in hindi एंव लिहोसिन टॉनिक के फायदे !! 2022 Dose Content ?
- Shamir Fungicide Uses in hindi 2022 एंव फसलो पर चौका देनेवाले परिणाम | Dose, Price, Content ?
- Priaxor Fungicide Uses in hindi सोयाबीन एंव कपास पर छिडकाव Tips 2022 !!
अब हम बात करते है इसके side effects के बारेमे ?
अधिक मात्रा लेकर छिडकाव ना करे फसल को नुकसान पहुंच सकता है , पोधे को नुकसान हो सकता है. फसल ख़राब हो सकती है. अधिक तापमान में छिडकाव करनेसे बचे , दवाई का असर कम मिल सकता है , हो सके तो सुबह या श्याम के समय छिडकाव करे.
छिडकाव करने से पहले टंकी को अछेसे से डंडे के सहायतासे अछेसे हिलाले ताकि दवाई अछेसे से घुल मिल जाये. सिल्कोंन चिपको मिलके छिडकाव करते है तो किसान भाईयो काफी अछे रिजल्ट देख्नोनेको मिलते है.
किसान भाई कुछ सावधानिया जिनका ध्यान रखना हमारे लिए फायदेमंद रहता है :
अधिक सक्रिय जलद असर करने वाली दवाई है आप इसे अपने बच्चो से दूर रखिये तो बेहतर रहता है. दवाई के छिडकाव के दौरान मुंह पर कपड़ा न बांध नेसे सिरदर्द होना , साँस लेने तकलीफ होना , आँखों में जलन होना ,चक्कर आना , उलटी आना , पेट दर्द होना यंह समस्याये आ सकती है. कृपया आप मुंह पर कपड़ा बांध कर ही छिडकाव करिए तो अच्छा रहता है.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ? FAQ ?
क्या vayego bayer कीटनाशक systemic तरीकेसे काम करता है ? हाँ
सोयाबीन पर छिडकाव कर सकते है क्या ? हाँ
Vayego bayer कीटनाशक को चने में छिडकाव कर सकते है क्या ? हाँ
क्या Vayego bayer कीटनाशक सफ़ेद मक्खी , हरा मच्छर , अफ्फिद कि रोकथाम करता है ? नहीं
तो किसान भाई Vayego bayer कीटनाशक यंह जानकारी आपको केसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये | एसेही अन्य महत्वपूर्ण दवाइयों की जानकारी केलिए आप हमारा ब्लॉग subscribe कर सकते है साथ ही आप इसे अपने दोस्तों से share कर सकते है |
आपका सुजाव हमारे लिए जरुरी है ,पोस्ट को पढने केलिये आपका बहोत बहोत धन्यवाद् , तबतक किसान भाई ख्याल रखिये अपना और अपनी फसल का !! जय हिन्द जय भारत !!