Skip to content
Home » FUNGICIDE » BASF » Xelora fungicide Uses in Hindi | Price | Dose | Content | Seed Treatment

Xelora fungicide Uses in Hindi | Price | Dose | Content | Seed Treatment

किसान भाई आलू, प्याज की खेती कर रहे है. या फिर आप भिंडी, लहसुन की खेती कर रहे है. भूमि जनित रोगों का प्रकोप पौधे पर देखनेको मिलता है. साथही बीज अंकुरित होने में दिक्कत आती है. जिससे हमे काफी नुकसान झेलना पड़ता है. किसान भाई आज हम बात करेंगे की आप कैसे Xelora ( Pyraclostrobin fungicide) की मदत से भूमि जनित रोगों से पौधे की सुरक्षा कर सकते है ?

Pyraclostrobin xelora fungicide uses in hindi

ताकी हमारी फसल का नुकसान होने से बचे. हमे अच्छी उपज मिले. साथही मार्केट में अच्छा भाव मिले. इसके अलावा हम जानेंगे xelora fungicide से जुडी कुछ अन्य महत्वपूर्ण बाते, जिसमे इसके क्या फायदे है ?

इसके इस्तेमाल से किन किन रोगों की रोकथाम होती है ? क्या इसका dosage है ? और सबसे जरूरी बात इसका मार्केट रेट कितना है ? जानेंगे विस्तारसे.

इसमें कोनसा टेक्निकल कंटेंट है ?

इसमे किसान भाई हमे Pyraclostrobin 5% + Thiophanate Methyl 45% FS फॉर्म में आता है. यंह एक Systemic + Contact Fungicide है.

यंह मुख: रूपसे बीज निर्मित रोग और भूमि जनित रोग दोन्हो को कंट्रोल करता है. इसका मुख इस्तेमाल बीज उपचरित करनेमे लिया जाता है.

जिसमे यंह मुख रूपसे Seedling rot, Seedling disease, Stem rot, Black scurf और Root rot की रोकथाम करता है.

Pro tip: “यदि आप अपने जडो की सुरक्षा करते है, तो आपको कोई गिरा नही सकता.”-अज्ञात.

Xelora fungicide के इस्तेमाल से क्या फायदे होते है ?

  • सभी बीज अंकुरित होते है.
  • पौधे तनाव मुक्त रहते है.
  • अंकुरण की प्रारंभिक अवस्था में फंगस नहीं आते है.
  • बीजो कि सडन गलन कि समस्या नहीं होती है.
  • जड़ो के चारों तरफ एक सुरक्षा कवच बन जाता है.

मोड ऑफ़ एक्शन कि बात करे तो यंह cell कि respiratory सिस्टम में जाकर उसे ब्लॉक करता है और उसका सांस् लेना बिलकुल हि बंद करवा देता है.

उस तरेकेसे cell कि फंगस बिलकुल ख़तम हो जाती है, धीरे धीरे से cell कि फंगस ख़तम होती जाती है और फंगस ख़तम हो जाता है.

इसका इस्तेमाल हम किन किन फसलो में कर सकते है ?

मुख रूपसे किसान भाई हम इसे मूंगफली, सोयाबीन, आलू और भिंडी में कर सकते है.

इसके अलावा हम इसे गेंहू, धान, चना, उड़द, अरहर, लहसुन और प्याज में इस्तेमाल कर सकते है.

Pyraclostrobin fungicide xelora fungicide uses

बीज उपचारित करनेसे संक्षिप्त में होनेवाले फायदे ?

मूंगफली:

इससे बीज उपचारित करने से मूंगफली में बीज अंकुरित अछेसे होते है. इसके

पौधे तनाव मुक्त रहते है. प्रारंभिक अवस्था में फंगस नहीं आते है. बीजो कि सडन गलन कि समस्या नहीं होती है.

जड़ो के चारों तरफ एक सुरक्षा कवच बन जाता है. फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज बढ़ाने में मदत करता है.

पौधे को मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है. इसके अलावा stem rot की समस्या खत्म हो जाती है.

पौधे को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.

चना:

चने को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. पौधे को मजबूती देता है.

सभी बीज अंकुरित होते है. पौधे तनाव मुक्त रहते है. प्रारंभिक अवस्था में फंगस नहीं आते है.

बीजो कि सडन गलन कि समस्या नहीं होती है. जड़ो के चारों तरफ एक सुरक्षा कवच बन जाता है.

फसल को हराभरा रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेकी ताकत देता है.

लहसुन:

फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है.

सभी बीज अंकुरित होते है. पौधे तनाव मुक्त रहते है. प्रारंभिक अवस्था में फंगस नहीं आते है. बीजो कि सडन गलन कि समस्या नहीं होती है.

जड़ो के चारों तरफ एक सुरक्षा कवच बन जाता है. फसल को मजबूती देता है. पोधे का विकास करनेमे मदत करता है.

फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़नेमे मदत करता है.

अरहर:

उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. फसल को मजबूती देता है. फसल को सुरक्षा प्रदान करता है.

पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है. सभी बीज अंकुरित होते है. पौधे तनाव मुक्त रहते है.

प्रारंभिक अवस्था में फंगस नहीं आते है. बीजो कि सडन गलन कि समस्या नहीं होती है. जड़ो के चारों तरफ एक सुरक्षा कवच बन जाता है.

फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है .

पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है. फल-फूलो कि dropping को कम करनेमे मदत करता है.

मुंग:

फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. फसल को मजबूती देता है.

सभी बीज अंकुरित होते है. पौधे तनाव मुक्त रहते है. प्रारंभिक अवस्था में फंगस नहीं आते है.

बीजो कि सडन गलन कि समस्या नहीं होती है. जड़ो के चारों तरफ एक सुरक्षा कवच बन जाता है.

पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है. फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है.

पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है. फल-फूलो कि dropping को कम करनेमे मदत करता है.

प्याज:

फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है.फसल को मजबूती देता है.

सभी बीज अंकुरित होते है. पौधे तनाव मुक्त रहते है. प्रारंभिक अवस्था में फंगस नहीं आते हैबीजो कि सडन गलन कि समस्या नहीं होती है.

जड़ो के चारों तरफ एक सुरक्षा कवच बन जाता है. पोधे का विकास करनेमे सहयता करता है. फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है.

पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है. फल फूलो कि dropping को कम करनेमे मदत करता है.

धान:

फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. फसल को मजबूती देता है.

सभी बीज अंकुरित होते है. पौधे तनाव मुक्त रहते है. प्रारंभिक अवस्था में फंगस नहीं आते है. बीजो कि सडन गलन कि समस्या नहीं होती है.

जड़ो के चारों तरफ एक सुरक्षा कवच बन जाता है. पोधे का विकास करनेमे सहायता करता है.

फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.

गेंहू:

फसल को सुरक्षा प्रदान करता है. उपज में वृद्धी केलिये सहायक है. फसल को मजबूती देता है.

पोधे का विकास करनेमे सहयता करता है. सभी बीज अंकुरित होते है. पौधे तनाव मुक्त रहते है. प्रारंभिक अवस्था में फंगस नहीं आते है.

बीजो कि सडन गलन कि समस्या नहीं होती है. जड़ो के चारों तरफ एक सुरक्षा कवच बन जाता है.

फसल को हरीभरी रखनेमे मदत करता है. पौधे को रोगों से लढ़ नेमे मदत करता है.

किसान भाई अब हम बात करते इसके dose के बारे मे ?

Dosage:

किसान भाई आपको लेना है.

सोयाबीन, भिंडी, मूंगफली और अन्य फसलो केलिए आपको लेना है: 2-3 ml प्रती 1 kg बीज लेकर आप उपचारित कर सकते है.

इसके अलावा आलू केलिए आपको लेना है, 200 ml प्रति 100kg बीज लेकर उपचारित कर सकते है.

किसान भाई अब हम बात करते है इसके price के बारेमे ?

Price/Market Rate:

तो यंह लगभग 200ml का पैक 650-700 रू तक आ जाता है. लोकेशन के अनुसार थोडा price उपर निचे दिख्नेनेको मिल सकता है.

अगर बात करे इसके निर्माता कंपनी के बारेमे तो यह BASF का उत्पाद है.

किसान भाई यंही टेक्निकल अन्य कंपनिया भी दे रही है. ऐसा कुछ नही है की आपको केवल xelora fungicide ही लेना है.

आपके यंहा यदि यंह नही मिल रहा है. तो आप यंही टेक्निकल वाली अन्य दवाई खरीद सकते है.

ध्यान रहे : लोकल दवाई की खरीद दारी से बचके. अपना मेहनत का पैसा लोकल सस्ती दवाई की खरीद दारी में ना लगाये. नुकसान ही होता है. रिजल्ट नही मिल पाते है.

अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवालो के बारेमे ?

क्या Xelora (Pyraclostrobin fungicide) कि Expire तारीख होती है ? हाँ

क्या हम Expire हुवा xelora (Pyraclostrobin fungicide) इस्तेमाल कर सकते है ? नहीं

क्या हम Xelora (Pyraclostrobin fungicide) का फसलो पर छिडकाव करने केलिए इस्तेमाल कर सकते है ? नही.

तो किसान भाई यंह जानकारी आपको केसी लगी हमें कमेंट में जरुर बताये. आपका सुजाव हमारे लिए जरुरी है. किसान भाई एसेही खेती बाड़ी से संभदित अन्य महत्वपूर्ण दवाईयो की latest जानकारी केलिए आप हमारा ब्लॉग subscribe कर सकते है और अन्य किसान भाई से share कर सकते है.

पोस्ट को पढने केलिये आपका बहोत बहोत धन्यवाद् ,

तबतक किसान भाई अपना और अपनी फसल का ख्याल रखिये. !! जय हिन्द जय भारत !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *